Advertisment

R Madhavan on Kesari Chapter 2: आखिर क्यों लोगों से नफरत करवाना चाहते हैं R Madhavan, एक्टर ने बताई इसके पीछे की वजह!

ताजा खबर: Kesari Chapter 2: 'केसरी चैप्टर 2' में आर माधवन विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं एक्टर ने फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की.

New Update
R Madhavan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

R Madhavan on Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. फिल्म में आर माधवन विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं एक्टर ने फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट को जाहिर करते हुए खुलासा किया कि वह दर्शकों द्वारा उनके किरदार से नफरत किए जाने का इंतजार कर रहे हैं. 

इस वजह से नफरत करवाना चाहते हैं आर माधवन

R Madhavan

दरअसल, केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट (Kesari Chapter 2 trailer launch) में आर माधवन ने शेयर किया कि वह विलेन की भूमिका के लिए इसलिए आकर्षित हुए क्योंकि स्क्रिप्ट ने उन्हें हकीकत में उत्साहित किया. एक्टर ने कहा कि इस किरदार के साथ उनका लक्ष्य दर्शकों को केसरी चैप्टर 2 देखने के बाद उनसे "नफरत" करवाना है.

केसरी चैप्टर 2 की कहानी को लेकर बोले आर माधवन

R Madhavan

इसके साथ- साथ आर माधवन ने फिल्म केसरी चैप्टर 2 की कहानी के बारे में भी बात की. आर. माधवन ने शेयर किया कि उनका मानना ​​है कि उन्होंने जो किरदार निभाया है. वह उनके लिए सबसे उपयुक्त है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कहानी में घटनाओं के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को उनका स्वामित्व लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्होंने भूमिका को नकारात्मक या सकारात्मक के रूप में नहीं देखा, बल्कि इसे इतनी दृढ़ता से निभाने पर ध्यान केंद्रित किया कि दर्शक उनके किरदार से नफरत करने लगें. उन्होंने कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य कथा को सबसे प्रभावशाली तरीके से जीवंत करना था.

18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2 Release on 18 April 2025) 

Akshay Kumar

केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़े कोर्टरूम ड्रामा पर केंद्रित है. फिल्म में आर माधवन ब्रिटिश साम्राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील नेविल मैककिनले की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं, जबकि अक्षय कुमार शंकरन नायर की भूमिका निभाते हैं, जो भारतीय वकील हैं जो दुखद घटना में अंग्रेजों की संलिप्तता को चुनौती देते हैं. अनन्या पांडे भी फिल्म में एक कानूनी पेशेवर की भूमिका निभाती हैं. यह फिल्म करण सिंह त्यागी के निर्देशन में पहली फिल्म है और यह रघु और पुष्पा पलात द्वारा लिखित पुस्तक द केस दैट शुक द एम्पायर से प्रेरित है .फिल्म केसरी चैप्टर 2  18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Tags : r madhavan films | r madhavan instagram | r madhavan latest news | r madhavan series | r madhavan news | Kesari: Chapter 2 Trailer | Kesari Chapter 2 Release Date | kesari 2 | kesari 2 movie | kesari 2 teaser | kesari 2 full movie

Read More

RJ Mahvash ने Yuzvendra Chahal के साथ डेटिंग अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोली- ‘मैं बहुत ज्यादा…’

Manoj Kumar last Rites: कल होगा Manoj Kumar का अंतिम संस्कार, दिवगंत एक्टर के बेटे ने पिता के निधन की दी पूरी जानकारी

Akshay Kumar Reject Mrigdeep Singh Lamba Film: अक्षय कुमार ने इस वजह से ठुकराई मृगदीप सिंह लांबा की कॉमेडी फिल्म, जानें वजह

Manoj Kumar Death: नहीं रहे दिग्गज एक्टर Manoj Kumar, Akshay Kumar समेत हस्तियों ने दी दिग्गज कलाकार को श्रद्धांजलि

Advertisment
Latest Stories