Advertisment

Priyanka Chopra:प्रियंका चोपड़ा बेटी मालती के साथ भारत लौटीं, हैदराबाद में करेंगी SSMB 29 की शूटिंग?

ताजा खावर: बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने अभिनय का परचम लहराने वाली ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनकी...

New Update
Priyanka Chopra:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खावर: बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने अभिनय का परचम लहराने वाली ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनकी भारत वापसी. सोमवार सुबह प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी (priyanka chopra daughter) मालती मैरी के साथ भारत आने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम (priyanka chopra  instagram) स्टोरी पर मालती की कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

बेटी मालती के साथ भारत वापसी

Screenshot 2025-08-04 110141

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो तस्वीरें (priyanka chopra images) साझा कीं. एक तस्वीर में मालती कार की खिड़की से बाहर देखते हुए नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी फोटो में उनके नन्हें पैरों की झलक दिखाई गई है. इन तस्वीरों के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, "मां और मालती" और "हैदराबाद, हमने कर लिया!" इन पोस्ट्स से साफ हो गया कि प्रियंका और मालती अब हैदराबाद पहुंच चुके हैं.

SSMB 29 के लिए भारत आईं प्रियंका

Screenshot 2025-08-04 105805

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra upcoming film) भारत में अपनी आगामी फिल्म SSMB 29 की शूटिंग के लिए आई हैं. यह फिल्म एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) के निर्देशन में बन रही है और इसमें सुपरस्टार महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन (Mahesh Babu and Prithviraj Sukumaran) भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक एक्शन-एडवेंचर थ्रिलर होगी, जिसकी कहानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूट की जाएगी और इसका रिलीज साल 2027 में संभावित है.राजामौली के साथ प्रियंका का जुड़ना इस प्रोजेक्ट को और भी खास बना रहा है. यह पहली बार होगा जब प्रियंका चोपड़ा साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ स्क्रीन साझा करेंगी.

प्रियंका का अंतरराष्ट्रीय करियर

Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा का फिल्मी करियर अब भारत तक सीमित नहीं रहा है. वे लगातार अंतरराष्ट्रीय फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर रही हैं. हाल ही में उन्हें निर्देशक इल्या नाइशुलर की फिल्म "हेड्स ऑफ स्टेट" में देखा गया था, जो अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म में उनके साथ जॉन सीना और इदरीस एल्बा भी प्रमुख भूमिका में थे.इसके अलावा प्रियंका जल्द ही वेब सीरीज "सिटाडेल" के दूसरे सीजन में नजर आएंगी, जिसमें उनका किरदार काफी चर्चित रहा है. साथ ही वे फिल्म "द ब्लफ" में भी दिखाई देंगी, जिसकी शूटिंग की तैयारियां जोरों पर हैं.

संजय लीला भंसाली की फिल्म में भी हो सकती हैं शामिल

Priyanka Chopra

मीडिया गलियारों में यह भी चर्चा है कि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही निर्देशक संजय लीला भंसाली की महत्वाकांक्षी फिल्म "लव एंड वॉर" का हिस्सा बन सकती हैं. इस फिल्म में पहले से ही रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे दिग्गज कलाकारों के नाम सामने आ चुके हैं.

फैन्स कर रहे हैं स्वागत

Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा की भारत वापसी से उनके फैन्स बेहद उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी बेटी मालती की तस्वीरों को देखकर खुश हो रहे हैं और SSMB 29 को लेकर उत्साह जता रहे हैं. यह फिल्म न केवल तेलुगु बल्कि हिंदी और अन्य भाषाओं में भी रिलीज हो सकती है, जिससे प्रियंका के भारतीय फैन्स को एक बार फिर उनके दमदार अभिनय का मौका मिलेगा.

Priyanka Chopra News | priyanka chopra movies | Priyanka Chopra upcoming movies | Priyanka Chopra daughter Malti Marie 

Read More

Movies on Working Women: सिर्फ किरदार नहीं, प्रेरणा हैं, बॉलीवुड की ये वर्किंग वुमन पर आधारित फिल्मे

Film 120 Bahadur Cast: Farhan Akhtar की फिल्म '120 बहादुर' में Raashii Khanna की हुई एंट्री?

Yuvika Chaudhary-Prince Narula: युविका चौधरी ने प्रेग्नेंसी के दौरान प्रिंस से अलग रहने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा "हमारे बीच...."

Salman Khan Bodyguard: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने किया ऐड में अभिनय, रक्षा बंधन कैंपेन से जीता दिल

Advertisment
Latest Stories