Advertisment

Yuvika Chaudhary-Prince Narula: युविका चौधरी ने प्रेग्नेंसी के दौरान प्रिंस से अलग रहने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा "हमारे बीच...."

ताजा खबर: युविका चौधरी और प्रिंस नरूला टेलीविजन की दुनिया के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. जब पिछले साल युविका की प्रेग्नेंसी की खबर आई, तभी से सोशल मीडिया

New Update
Yuvika Chaudhary-Prince Narula:
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: युविका चौधरी और प्रिंस नरूला टेलीविजन की दुनिया के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. जब पिछले साल युविका की प्रेग्नेंसी की खबर आई, तभी से सोशल मीडिया और मीडिया में दोनों के अलग होने की अफवाहें भी तेजी से फैलने लगीं. उस समय दोनों ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन अब युविका ने Hindi Rush पॉडकास्ट पर दिल खोलकर उन कठिन दिनों के बारे में बात की है, जब वह मां बनने जा रही थीं और उनके रिश्ते पर सवाल उठाए जा रहे थे.

“मुझे अपनी प्रेग्नेंसी ज्यादा मायने रखती थी”

yuvika chaudhary

युविका ने कहा,“जब मैं प्रेग्नेंट थी, तब मुझे लगा कि इन अफवाहों पर ध्यान देना मेरी प्रेग्नेंसी को खराब कर देगा. इसलिए मैंने बहुत शांति से रिएक्ट किया और कोई तमाशा नहीं किया. अगर मैं कुछ कहती, तो शायद मामला और बढ़ जाता. मेरे लिए उस वक्त सबसे कीमती चीज मेरी प्रेग्नेंसी थी. ये पल दोबारा नहीं आते.”उन्होंने आगे बताया कि वह जानती थीं कि अफवाहें आती-जाती रहती हैं, लेकिन उस वक्त उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ज्यादा जरूरी था.

अपना दर्द खुद समझना पड़ता है”

युविका चौधरी

युविका ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने खुद को लोगों से दूर कर लिया था.“मैंने अपने चारों तरफ एक दीवार खड़ी कर ली थी, क्योंकि मुझे अपने शरीर, अपने बच्चे और अपनी मानसिक स्थिति पर ध्यान देना था. प्रेग्नेंसी में शरीर में बहुत सारे बदलाव होते हैं, जो कोई और नहीं समझ सकता. जब दर्द आपका होता है, तो उसे कोई और बांट नहीं सकता.”

“प्रिंस का साथ मेरे लिए बहुत मायने रखता था”

Exclusive: प्रिंस नरूला और युविका

युविका ने प्रिंस के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया,“प्रिंस ने जितना बन सका, मेरे लिए किया. प्रेग्नेंसी में मूड स्विंग्स होते हैं, कभी खुशी होती है, कभी गुस्सा, तो कभी बस ये लगता है कि आपका पार्टनर पास हो. इस दौर में थोड़ी बहुत गलतफहमियां होती हैं, लेकिन हम दोनों को एक-दूसरे के नज़रिए को समझना था. मैं जानती थी कि ये फेज गुजर जाएगा.”

“माँ के घर जाना कोई पाप नहीं”

Yuvika Chaudhary

युविका ने यह भी बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान घर का रेनोवेशन भी चल रहा था, इसलिए वो अपनी मां के घर शिफ्ट हो गईं.“प्रेग्नेंसी में देखभाल की जरूरत होती है और मुझे लगा कि मम्मी के पास जाकर मुझे सही केयर मिलेगी. प्रिंस भी बिज़ी थे, शूट्स और घर की जिम्मेदारियों के बीच उन्होंने यही सोचा कि मैं मम्मी के साथ रहूं. बाद में वह भी कुछ समय के लिए वहीं आ गए.”उन्होंने आलोचनाओं को नजरअंदाज करते हुए कहा,“हर औरत अपने मायके जाती है, इसमें कुछ गलत नहीं है. लेकिन जो लोग नहीं समझते, वही सवाल उठाते हैं. मुझे सफाई देने की कोई ज़रूरत नहीं थी, मेरा फोकस सिर्फ अपने बच्चे पर था.”

“प्रिंस थोड़ा इमोशनल हैं, उन्हें बातों का असर होता है”

Prince

युविका ने स्वीकार किया कि अफवाहों का असर प्रिंस पर पड़ा.“वो थोड़ा इमोशनल हैं, जब लोग कुछ कहते हैं तो उन्हें लगता है शायद कुछ गड़बड़ है. मैंने उन्हें समझाया कि यह सब बस वक्त की बात है. उस समय हम अलग-अलग जगहों पर थे, लेकिन हमने दूरी को गलतफहमी नहीं बनने दी.”प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की मुलाकात 'बिग बॉस 9' के सेट पर हुई थी. दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता प्यार में बदला और 12 अक्टूबर 2018 को दोनों ने शादी कर ली. जून 2024 में उन्होंने युविका की प्रेग्नेंसी की घोषणा की और अक्टूबर 2024 में उनकी प्यारी बेटी एकलीन (Ekleen) का जन्म हुआ.

prince narula and yuvika chaudhary | Yuvika Chaudhary Pregnant | Yuvika Chaudhary best looks | Yuvika Chaudhary Prince Narula Divorce | Yuvika Chaudhary welcome baby girl | bollywood news | Entertainment News 

Read More

Salman Khan Bodyguard: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने किया ऐड में अभिनय, रक्षा बंधन कैंपेन से जीता दिल

Krushna Abhishek-Kashmera Shah Mumbai Home: लक्ज़री लाइफस्टाइल के मालिक हैं कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह, देखें घर की झलक

Avika Gor and Milind Chandwani wedding: अविका गौर और मिलिंद चंदवानी जल्द करने वाले हैं शादी? जानिए पूरी डिटेल्स

Shahrukh Khan National Award:SRK को 'Jawan' के लिए मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, फैंस बोले 'Swades' और 'Chak De India' को क्यों किया नजरअंदाज?

Advertisment
Latest Stories