/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/kis-kisko-pyaar-karoon-2-2025-11-26-13-32-51.jpg)
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' (Kis Kisko Pyaar Karoon) 2015 में रिलीज हुई थी. फैंस अब इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब मेकर्स ने फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं जोकि कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर हैं.
Tere Ishk Mein: Dhanush- Kriti Sanon की 'तेरे इश्क में को सेंसर बोर्ड से मिला U/A 16+ सर्टिफिकेट
तीन शादियां कर फंसे कपिल शर्मा
आपको बता दें कि 'किस किसको प्यार करूं 2' के ट्रेलर की शुरुआत कपिल शर्मा को पादरी से यह कहते हुए देखा जा सकता है, "मैं एक लड़की से प्यार करता हूं जिसके लिए मैं हिंदू से मुसलमान और फिर क्रिश्चियन बना, लेकिन फिर भी वह मुझे नहीं मिली.असल में, इन धर्मों से मेरी तीन पत्नियाँ हैं." फिर कपिल सिख पगड़ी पहने कार चलाते हुए दिखाई देते हैं.अपनी लव इंटरेस्ट से शादी करने की कोशिश में, वह गलती से हर बार एक अलग औरत से शादी कर लेता है.तीन पत्नियों के बीच फंसे होने की उलझन में वह एक मुस्लिम शादी में दूसरी दुल्हन से शादी कर लेता है.सच छिपाने के लिए सभी धर्मों को मानने की होड़ में, गलतियों की कॉमेडी शुरू होती है.फिर उसका सामना सुशांत सिंह से होता है, जो एक ऐसे आदमी का पीछा करता है जिसने तीन औरतों से शादी की है.जैसे ही वीडियो खत्म होता है, वह अपनी लव इंटरेस्ट, जिसका रोल हीरा वरीना ने किया है, से सिख रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करते हुए दिखता है.
इस दिन रिलीज होगी 'किस किसको प्यार करूं 2'? (Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Release Date)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/kis-kisko-pyaar-karoon-2-2025-11-26-13-47-18.jpg)
स्टार स्टूडियो18 और वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट द्वारा अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के साथ मिलकर पेश की गई यह फिल्म हिट रोमांटिक कॉमेडी किस किस को प्यार करूं का बहुत इंतज़ार किया जा रहा सीक्वल है. फिल्म में लीड रोल में कपिल शर्मा के अलावा मनजोत सिंह, हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान असरानी, ​​अखिलेंद्र मिश्रा, विपिन शर्मा और सुशांत सिंह जैसे सीनियर एक्टर्स और जेमी लीवर, स्मिता जयकर और सुप्रिया शुक्ला मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Kapil Sharma Cafe Attack: कपिल शर्मा के कैफे में फिर हुई फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी
साल 2015 में रिलीज हुई थी 'किस किसको प्यार करूं'
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/05/13/xas9aKOzI69gLAJSXHFs.jpg)
'किस किसको प्यार करूं' अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित 2015 की भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म है .स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनीशुरुआत की. कपिल शर्मा के अलावा साई लोकुर, जेमी, अरबाज खान, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी मुख्य भूमिका में नजर आए.
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q1. क्या कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है? (Has the trailer of Kapil Sharma’s ‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’ been released??)
A. हां, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं..
Q2. सोशल मीडिया पर दिख रहा ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का ट्रेलर क्या असली है? (Are the trailers circulating online real?)
A. हां, सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा ट्रेलर असली हैं.
Q3. कपिल शर्मा सीक्वल में वापस आएंगे? (Will Kapil Sharma return in the sequel?)
A. हां, कपिल शर्मा ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में एक बार फिर लीड रोल में नजर आएंगे.
Q4. ट्रेलर में किस तरह की झलक देखने को मिल सकती है? (What can we expect in the trailer?)
A. ट्रेलर में कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग, मजेदार कन्फ्यूज़न और नए किरदारों की एंट्री देखने को मिल रही है.
Shilpa Shetty: पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचीं शिल्पा शेट्टी
Tags : Kapil Sharma Film | Kapil Sharma Film Release
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)