/mayapuri/media/media_files/2025/07/29/aashiqui-3-2025-07-29-15-03-42.jpg)
ताजा खबर: जब भी बॉलीवुड में कोई फिल्म हिट होती है, तो दर्शकों के मन में एक डर पैदा हो जाता है – क्या अब इसी तर्ज पर ढेरों फिल्में बनेंगी जो मूल फिल्म की कहानी और अंदाज को बिना किसी नवीनता के दोहराएंगी? यह डर निराधार नहीं है. इंडस्ट्री में पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है जब एक सफल फिल्म के बाद उसी जैसी कई फिल्में बनीं, जिनमें मौलिकता की कमी होती है. अब निर्देशक मोहित सूरी की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ की जबरदस्त सफलता के बाद यही सवाल फिर से उठने लगे हैं.
‘सैयारा’ की सफलता के बाद अनुराग बसु की फिल्म चर्चा में (Saiyaara Vs Aashiqui 3)
इन दिनों जो प्रोजेक्ट सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, वह है अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही कार्तिक आर्यन और श्रीलीला अभिनीत फिल्म. यह फिल्म 'आशिकी' फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त मानी जा रही है. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में भी हीरो एक रॉकस्टार है, जैसा कि ‘सैयारा’ और मोहित की ‘आशिकी 2’ में भी दिखाया गया था. ऐसे में दोनों फिल्मों की तुलना होना स्वाभाविक है.
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्ढा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, एक युवा जोड़े की कहानी है, जिसमें लड़की को अल्ज़ाइमर जैसी बीमारी हो जाती है. वहीं कार्तिक की फिल्म में भी संगीत प्रेम और रिश्तों का इमोशनल पक्ष दिखाया जा रहा है. इससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि अनुराग बसु अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट दोबारा लिख रहे हैं ताकि कथानक में समानताएं न रहें.
अनुराग बसु ने खारिज की स्क्रिप्ट बदलाव की खबरें (Anurag basu)
हालांकि अनुराग बसु ने इन अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “मोहित और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं. मैं उनकी फिल्म की सफलता से खुश हूं. दोनों फिल्मों में सिर्फ इतना ही कॉमन है कि हीरो एक रॉकस्टार है, और कहानी उसकी जर्नी पर आधारित है.” उन्होंने यह भी बताया कि मोहित ने उन्हें पहले ही ‘सैयारा’ की कहानी सुनाई थी, जिसमें लड़की को अल्ज़ाइमर होता है. अनुराग ने स्पष्ट किया, “मेरी फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग है. उसमें न तो लड़की को अल्ज़ाइमर है और न कोई दूसरी बीमारी. हम स्क्रिप्ट में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं और न ही दोबारा शूटिंग कर रहे हैं.”
आशिकी 3 विवाद और कोर्ट का फैसला (Aashiqui 3 Controversy)
दिलचस्प बात यह है कि मोहित सूरी ने शुरुआत में ‘सैयारा’ को ‘आशिकी 3’ के रूप में पेश किया था, लेकिन प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका. इसके बाद टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और विशेष फिल्म्स के मुकेश भट्ट ने अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन को लेकर 'आशिकी 3' के रूप में एक नई फिल्म शुरू की. लेकिन भूषण और मुकेश के बीच हुए विवाद के चलते फिल्म के टाइटल को लेकर कानूनी विवाद खड़ा हो गया.यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंचा, जहां कोर्ट ने मुकेश भट्ट के पक्ष में फैसला सुनाया और फिल्म को ‘आशिकी 3’ नाम देने पर रोक लगा दी गई.
Anurag Basu's film | Aashiqui 3 | Aashiqui 3 Cast | kartik aaryan film
Read More
Anup Jalota Birthday: तीन शादियों से लेकर बिग बॉस तक की कहानी
Sunil Shetty Controversy: सी-सेक्शन पर बयान देकर फंसे सुनील शेट्टी, बेटी Athiya ने जताई नाराज़गी