/mayapuri/media/media_files/2025/07/29/anup-jalota-birthday-2025-07-29-13-48-41.jpg)
ताजा खबर: भारतीय संगीत जगत में ‘भजन सम्राट’ के नाम से पहचाने जाने वाले अनूप जलोटा आज 29 जुलाई को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जीवन सिर्फ संगीत की दुनिया में योगदान के लिए ही नहीं, बल्कि उनकी व्यक्तिगत ज़िंदगी और विवादों के लिए भी अक्सर सुर्खियों में रहा है. आइए जानते हैं इस बहुमुखी कलाकार की ज़िंदगी से जुड़े कुछ अनसुने और रोचक पहलू.
शुरुआत नैनीताल से (Anup jalota intresting fact)
अनूप जलोटा का जन्म 29 जुलाई 1953 को उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हुआ था. उनका ताल्लुक भारत के प्रसिद्ध संगीत घराने ‘शाम चौरासिया घराना’ से है. उनके पिता पंडित पुरुषोत्तम दास जलोटा भी देश के जाने-माने भजन गायक थे. संगीत का माहौल बचपन से ही घर में था, और यहीं से अनूप जी के भीतर सुरों की गूंज जन्मी.
रेडियो से संगीत सफर की शुरुआत (Anup Jalota working in Radio )
अनूप जलोटा ने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो लखनऊ से की थी. शुरुआती दिनों में वह बतौर कोरस सिंगर काम करते थे. लेकिन उनकी अलग और मधुर आवाज़ ने जल्द ही सभी का ध्यान खींचा. फिल्म निर्माता मनोज कुमार ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें 1977 में फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ में गाने का मौका दिया. यही से उनकी लोकप्रियता की शुरुआत हुई.
भजन गायकी में महारत (Anup jalota bhajan)
अनूप जलोटा ने भजन गायकी को भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एक नई पहचान दिलाई. उन्होंने ‘ऐसी लागी लगन’, ‘मैं नहीं माखन खायो’, ‘रंग दे चुनरिया’ जैसे हजारों भजनों में अपनी आवाज़ दी है. उनकी भजनों की सीडी विदेशों में भी खूब बिकती हैं. 2012 में भारत सरकार ने उन्हें ‘पद्म श्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया.
टेलीविजन और रियलिटी शोज़ का चेहरा
अनूप जलोटा ने 2002 से 2005 तक स्टार प्लस पर प्रसारित धारावाहिक ‘धरम और हम’ को प्रस्तुत किया. इसके अलावा, साल 2018 में उन्होंने ‘बिग बॉस सीजन 12’ में भी भाग लिया, जो उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहा.
जसलीन मथारू के साथ रिश्ता – हकीकत या ड्रामा? (Anup jalota jasleen matharu)
‘बिग बॉस 12’ में जब अनूप जलोटा ने अभिनेत्री जसलीन मथारू के साथ जोड़ी बनाकर एंट्री ली, तो हर कोई चौंक गया. जसलीन उनसे 37 साल छोटी थीं, और दोनों ने दावा किया कि वे रिलेशनशिप में हैं. यह खबर टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक आग की तरह फैल गई. हालांकि शो से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने कहा कि यह सिर्फ एक स्क्रिप्टेड एक्ट था और जसलीन सिर्फ उनकी शिष्या हैं.
तीन शादियां, लेकिन अकेलापन बना रहा (Jasleen matharu marriages)
अनूप जलोटा की निजी जिंदगी भी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है. उन्होंने तीन शादियां कीं:
सोनाली सेठ – जो उनकी शिष्या थीं. दोनों ने भागकर शादी की, लेकिन यह रिश्ता जल्द ही टूट गया.
बीना भाटिया – ये शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चली.
मेधा गुजराल – निर्देशक शेखर कपूर की भतीजी. मेधा से अनूप का रिश्ता सबसे लंबा चला, लेकिन 2014 में उनका निधन हो गया.
अनूप जलोटा का एक बेटा भी है – आर्यमान जलोटा, जो विदेश में पढ़ाई कर रहा है.
बहुमुखी कलाकार – गायक, संगीतकार और अभिनेता
भजन गायकी के अलावा अनूप जलोटा ने संगीत निर्देशन और अभिनय में भी कदम रखा. उन्होंने कुछ फिल्मों में अभिनय किया और कई कार्यक्रमों में प्रस्तुतकर्ता के रूप में नजर आए. वे लगातार देश-विदेश में भजन संध्या आयोजित करते हैं और भारतीय संस्कृति को जीवित रखने में उनका योगदान सराहनीय है.
बॉलीवुड में लाए थे मनोज कुमार (Anup jalota bollywood)
मनोज कुमार ने उनकी आवाज़ सुनकर उन्हें फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ (1977) में गाने का मौका दिया था, जिससे वे रातों-रात मशहूर हो गए.
अनूप जलोटा और पद्मश्री सम्मान
भजन गायन को लोकप्रियता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले अनूप जलोटा को भारत सरकार ने साल 2012 में पद्मश्री सम्मान से नवाज़ा. यह सम्मान उन्हें भारतीय संगीत, विशेषकर भक्ति संगीत और भजन विधा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रदान किया गया था.
Anup Jalota birthday | Anup Jalota birthday celebration | Anup Jalota birthday photos | Anup Jalota birthday pics | anup jalota acting | anup jalota bhajan | anup jalota biggboss | anup jalota controversy | anup jalota bollywood debut
Read More
Sunil Shetty Controversy: सी-सेक्शन पर बयान देकर फंसे सुनील शेट्टी, बेटी Athiya ने जताई नाराज़गी