/mayapuri/media/media_files/2025/12/15/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2025-12-15-16-40-04.jpg)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: पॉपुलर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है. शो में जल्द ही छह साल का टाइम जंप दिखाया जाएगा, जिसके बाद तुलसी विरानी की जिंदगी में नया मोड़ आएगा. लीप के बाद तुलसी शांतिनिकेतन और मिहिर विरानी से अलग रहते हुए नजर आएंगी. इस नए ट्रैक के साथ शो में नए चेहरों की एंट्री भी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री प्राची कोवली (Prachi Kowli) हेमंत विरानी की पत्नी के किरदार में शो का हिस्सा बनेंगी. एक इंटरव्यू में प्राची ने इस आइकॉनिक शो से जुड़ने और बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ दोबारा काम करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: तुलसी और मिहिर के बीच बढ़ेगी दूरियां
#KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi : Mihir and Tulsi get separated, show takes 6 years leap!@GossipsTv#SmritiIrani#AmarUpadhyaypic.twitter.com/Hu48Xwjrg1
— GossipsTv(GTv) (@GossipsTv) December 10, 2025
प्राची कोवली ने जाहिर की खुशी
दरअसल, प्राची कोवली ने शो को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा, "मैं क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2" में पूजा हेमंत विरानी का किरदार निभाती नजर आऊंगी, जो एक केंद्रीय और सकारात्मक किरदार है, जो हमेशा तुलसी के पक्ष में मजबूती से खड़ी रहती है. मेरी टेलीविजन यात्रा बालाजी टेलीफिल्म्स और पौराणिक कसौटी जिंदगी की के साथ शुरू हुई. एकता मैम ने मुझे पहला बड़ा मौका दिया और वहां से मेरी यात्रा स्वाभाविक रूप से आगे बढ़ी. तब से मैं हवन, सेठजी, नीली छतरीवाले, सिलसिला सहित कई शो का हिस्सा रही हूं".
एक्ट्रेस ने शुरु की फिल्म की शूटिंग
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/15/prachi-kowli-3-2025-12-15-16-35-13.jpg)
वहीं बातचीत के दौरान प्राची कोवली से पूछा गया कि क्या उन्होंने शो के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. एक्ट्रेस ने कहा, "हां, मैंने कर दी है. सभी बहुत अच्छे और मिलनसार हैं. सेट पर बहुत पॉजिटिव माहौल है, और उन्होंने मुझे पहले दिन से ही कम्फर्टेबल महसूस कराया".
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: स्मृति ईरानी का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ हो रहा है बंद?
प्राची कोवली ने शेयर किए अपने अनुभव
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/15/prachi-kowli-2025-12-15-16-35-13.jpg)
एकता कपूर के शो के सेट पर वापस आने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए प्राची कोवली ने कहा, "क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेट पर वापस आना बहुत इमोशनल और अविश्वसनीय रूप से खास लगा. पुरानी यादों का एक जबरदस्त एहसास था, लगभग घर लौटने जैसा. सेट पर कदम रखते ही मुझे याद आया कि मेरी यात्रा कहां से शुरू हुई थी, बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ काम करने का जुनून, सीख और जादू. एक बार फिर इतने आइकॉनिक शो का हिस्सा बनना अवास्तविक लगा, लेकिन साथ ही सुकून देने वाला और भरोसा दिलाने वाला भी. उत्साह, आभार और एक शांत गर्व था कि मैं एक पूरा चक्कर लगाकर वापस आई हूं, बड़ी, समझदार और उसी क्रिएटिव एनर्जी से जुड़ी हुई जिसने मेरे शुरुआती करियर को आकार दिया था. साथ ही सेट पर जाने-पहचाने चेहरे भी थे हितेन तेजवानी जैसे दोस्त, जिनके साथ मैंने पहले काम किया था".
कौन हैं प्राची कोवली ( Who is Prachi Kowli)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/15/prachi-kowli-4-2025-12-15-16-35-13.jpg)
प्राची कोवली एक टेलीविजन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बालाजी टेलीफिल्म्स के सीरियल कसौटी ज़िंदगी की से स्टार प्लस चैनल पर की, ज़ी टीवी पर एडिट II प्रोडक्शंस के तू कहे अगर, कलर्स टीवी पर एडिट II प्रोडक्शंस के हवन,[4] और ज़ी टीवी पर गरिमा प्रोडक्शंस के नीली छतरी वाले से की. प्राची कोवली कई टेलीविज़न शो में सपोर्टिंग रोल में नज़र आ चुकी हैं, जिनमें कलर्स टीवी पर मेरी भव्य लाइफ, सोनी पर कथा अनकही, कलर्स पर सिलसिला बदलते रिश्तों का, और रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित आईना शामिल हैं. उन्होंने ज़ी टीवी पर ऑफशोर प्रोडक्शंस के सेठजी में मुख्य विलेन का किरदार भी निभाया था.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. क्योंकि सास भी कभी बहू थी में क्या बड़ा बदलाव आने वाला है? (What major change is coming in Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi?)
शो में जल्द ही करीब छह साल का टाइम जंप (लीप) दिखाया जाएगा, जिससे कहानी में नया मोड़ आएगा.
Q2. लीप के बाद तुलसी विरानी कहां नजर आएंगी? (Where will Tulsi Virani be seen after the leap?)
लीप के बाद तुलसी (स्मृति ईरानी) शांतिनिकेतन और मिहिर विरानी से अलग रहती हुई दिखाई देंगी.
Q3. क्या लीप के बाद नए कलाकार शो में शामिल होंगे? (Will new actors join the show after the leap?)
हां, टाइम जंप के बाद शो में कई नए कलाकारों की एंट्री होने वाली है.
Q4. प्राची कोवली शो में कौन सा किरदार निभाएंगी? (Which role will Prachi Kowli play in the show?)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राची कोवली, हेमंत विरानी (संदीप आनंद) की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी.
Q5. प्राची कोवली ने शो से जुड़ने पर क्या कहा? (What did Prachi Kowli say about joining the show?)
एक इंटरव्यू में प्राची ने इस आइकॉनिक शो का हिस्सा बनने और बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ दोबारा काम करने को लेकर खुशी और उत्साह जाहिर किया.
Tags : Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Starcast | "Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2" Promo | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)