Advertisment

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: स्मृति ईरानी का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ हो रहा है बंद?

टेलीविज़न: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो 200 एपिसोड्स पूरे करने के बाद जनवरी में ऑफ-एयर हो सकता है. जाने पूरा सच.

New Update
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) अपने नए सीजन के साथ फिर से छोटे पर्दे पर धमाल मचा रहा है.शो ने शुरुआत से ही दर्शकों का ध्यान अपनी इमोशनल स्टोरीलाइन और फैमिली ड्रामा से खींचा है.हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शो 200 एपिसोड्स पूरे करने के बाद जनवरी में ऑफ-एयर (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 ending soon) हो सकता है.भले ही चैनल की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस के बीच शो के बंद होने की चर्चाएं तेज हैं.

Advertisment

KSBKBT Cast: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi की पूरी स्टार कास्ट, स्मृति ईरानी के साथ ये नए चेहरे मचा रहे हैं धूम

क्या ऑन एयर होने वाला हैं  क्योंकि सास भी कभी बहू थी? 

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

दरअसल, शो के बंद होने की अफवाहों के बाद, प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स ने बताया, "क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आने वाले दिनों में कुछ दिलचस्प प्लॉट शूट किए जा सकते हैं.शो में लीप आ सकता है और स्मृति अभी भी इसका हिस्सा हैं.प्रोडक्शन ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए बताया है कि मेकर्स का अभी शो को खत्म करने का कोई प्लान नहीं है.क्योंकि सास भी कभी बहू थी की अच्छी रेटिंग और दर्शकों के साथ गहरे इमोशनल कनेक्शन को देखते हुए इंडस्ट्री में चर्चा है कि चैनल शो को टाइम लीप के साथ आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है.

तुलसी मांगेगी नॉयना से माफी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

वहीं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत में तुलसी, नॉयना से मिहिर के साथ फ्रेंडली रिश्ता बनाए रखने के लिए कहती है. हेमंत नॉयना से कहता है कि उसे पता है कि वह नाराज है, लेकिन यह सिर्फ एक मजाक था और उसे उन्हें माफ कर देना चाहिए. तुलसी अपने बर्ताव के लिए नॉयना से माफी मांगती है और हेमंत उस पर प्रैंक करने के लिए माफी मांगता है.

Lokah: ‘लोका चैप्टर 1’ इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई स्ट्रीम

नॉयना ने की मिहिर के करीब होने की कोशिश

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

इसके साथ- साथ पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अमेरिका ट्रिप के दौरान नॉयना नशे में जानबूझकर मिहिर के करीब आने की कोशिश करती है. हालांकि, हेमंत उसका प्लान फेल कर देता है. भारत लौटने पर, नॉयना जल्दी से तुलसी को वह सब कुछ बता देती है जो अमेरिका में उसके और मिहिर के बीच हुआ था. वह चुपके से उम्मीद करती है कि सच जानने के बाद तुलसी मिहिर को छोड़ देगी. लेकिन यहां भी, हेमंत उसका प्लान खराब कर देता है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ किस चैनल पर प्रसारित हो रहा है? (On which channel is ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’ airing?)

उत्तर: यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा है और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम किया जा सकता है.

प्रश्न 2. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में मुख्य भूमिका कौन निभा रहा है? (Who plays the lead role in ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’?)

उत्तर: शो में स्मृति ईरानी फिर से अपने आइकॉनिक किरदार तुलसी विरानी के रूप में नज़र आ रही हैं.

प्रश्न 3. क्या यह नया शो पुरानी कहानी का सीक्वल है? (Is it a sequel to the original show?)

उत्तर: हां, यह शो मूल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीज़न या सीक्वल है, जिसमें विरानी परिवार की अगली पीढ़ी और नई कहानी को दिखाया गया है.

प्रश्न 4. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की कहानी किस बारे में है? (What is the story of ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2’?)

उत्तर: यह कहानी अब भी एक जॉइंट फैमिली, रिश्तों की जटिलताओं और पारिवारिक भावनाओं पर केंद्रित है, लेकिन आधुनिक समय की सोच और संघर्षों के साथ.

प्रश्न 5. क्या शो बंद (Off-Air) होने जा रहा है? (Is the show going off-air soon?)

उत्तर: रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शो लगभग 200 एपिसोड्स पूरे करने के बाद जनवरी 2026 में ऑफ-एयर हो सकता है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Tags : Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Cast Fees | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update | Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Starcast

King: किंग में Deepika Padukone संग काम पर बोले Shah Rukh Khan

Roi Roi Binale: जुबीन गर्ग की पत्नी ने शेयर किया सिंगर का आखिरी नोट

Advertisment
Latest Stories