Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update

ताजा खबर: भारतीय टेलीविज़न की सबसे आइकॉनिक सीरीज़ 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर वापसी कर रही है, और इस बार 25 साल के लंबे इंतज़ार के बाद. स्टार प्लस पर प्रसारित होने जा रहे इस शो के नए सीज़न की शूटिंग जोरों पर है, और फैंस एक बार फिर तुलसी विरानी और उनके परिवार को देखने के लिए उत्साहित हैं.

स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की वापसी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

इस शो की सबसे खास बात यह है कि इसके ओरिजिनल कलाकार – स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय – भी एक बार फिर अपने चर्चित किरदारों में लौट रहे हैं. स्मृति तुलसी विरानी के रूप में और अमर उपाध्याय मिहिर विरानी के रूप में नज़र आएंगे. यह वापसी न सिर्फ दर्शकों के लिए एक नॉस्टैल्जिक अनुभव होगी, बल्कि नई पीढ़ी के दर्शकों को भी इस फैमिली ड्रामा से जोड़ने का एक नया मौका देगी.

शो की कहानी

नई कहानी 25 साल बाद शांति निकेतन परिवार की ज़िंदगी में आए बदलावों पर आधारित होगी. पुराने रिश्ते, नई पीढ़ी की उलझनें, और पारिवारिक संघर्ष – यह सब फिर से देखने को मिलेगा लेकिन इस बार और भी अधिक गहराई और भावनाओं के साथ.

नए कलाकारों की एंट्री

शो में पुराने चेहरों के साथ-साथ नए कलाकारों की भी एंट्री हो रही है, जो शो को एक नई दिशा देंगे. हाल ही में स्टार प्लस ने एक प्रोमो जारी किया, जिसमें नए कलाकारों की झलक दिखाई गई.

1. Rohit Suchanti – अंगद का किरदार

Rohit Suchanti

हितेन तेजवानी ने रोहित सुचांती को इंट्रोड्यूस किया, जो इस नए सीज़न में ‘अंगद’ की भूमिका निभाएंगे. उनका किरदार घर के नए पीढ़ी के सदस्य के रूप में काफी अहम बताया जा रहा है.

2. Shagun Sharma – तुलसी और मिहिर की बेटी

Shagun Sharma

शक्ति आनंद ने शगुन शर्मा का परिचय करवाया, जो तुलसी और मिहिर की बेटी के किरदार में नजर आएंगी. शगुन का किरदार भावनात्मक और मजबूत महिला के रूप में पेश किया जाएगा.

3. Aman Gandhi – तुलसी और मिहिर के बेटे के रूप में

aman gandhi

कमलिका गुहा ठाकुरता ने अमन गांधी को इंट्रोड्यूस किया, जो इस शो में तुलसी और मिहिर के बेटे की भूमिका में होंगे.

ओरीजिनल स्टारकास्ट भी मौजूद

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 cast

इसके अलावा शो में कई पुराने चेहरों की वापसी भी हो रही है, जिनमें शक्ति आनंद, रितु चौधरी, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, कमलिका गुहा ठाकुरता और केतकी दवे शामिल हैं. इन सभी किरदारों की शो में महत्वपूर्ण भूमिका होगी.मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना और पुलकित सम्राट जैसे चर्चित चेहरे भी इस शो में कैमियो रोल में दिखाई देंगे. इनके किरदार भी कहानी को नया मोड़ देने वाले होंगे.

प्रसारण की तारीख और समय

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीज़न 29 जून से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा. एकता कपूर द्वारा निर्मित यह शो एक बार फिर टेलीविज़न पर पारिवारिक ड्रामा की परिभाषा तय करने जा रहा है.

Read More

Sushmita Sen Boyfriend: सुष्मिता सेन को पसंद है 22 कैरेट का हीरा, Rohman Shawl बोले 'एक दिन .......'

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Video: रणबीर और आलिया की लंदन वेकेशन की झलक ने जीता फैंस का दिल, वायरल हुआ 'ट्विर्ल गर्ल' वीडियो

Drishyam 3 Update :‘दृश्यम 3’ को लेकर बढ़ा विवाद, मलयालम डायरेक्टर जीतू जोसेफ ने Ajay Devgn की टीम को दी कानूनी चेतावनी

Farah Khan Cook: फराह खान और उनके कुक दिलीप की जोड़ी बनी इंटरनेट सेंसेशन, दिलीप की कहानी ने जीते लोगों के दिल

Advertisment