/mayapuri/media/media_files/2025/07/19/newcomers-in-bollywood-2025-07-19-18-52-20.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड में नए चेहरों की एंट्री कोई नई बात नहीं है, लेकिन कुछ सितारे अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना लेते हैं. ऐसी ही एक ताज़ा मिसाल हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा, जिन्होंने मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सबको चौंका दिया, और इन दोनों न्यूकमर्स को रातों-रात स्टार बना दिया.‘सैयारा’ के सुपरहिट होने के बाद से अहान और अनीत को जनरेशन Z की नई सेंसेशन कहा जा रहा है. हालांकि, इससे पहले भी बॉलीवुड में कई जोड़ियां रही हैं जो अपनी पहली ही फिल्म से मशहूर हो गई थीं. आइए एक नजर डालते हैं उन हिट डेब्यू जोड़ियों पर जिन्होंने अपने समय में बॉलिवुड में तहलका मचा दिया.
1. Bobby – Rishi Kapoor and Dimple Kapadia
/mayapuri/media/post_attachments/vi/MkHdXQXPs3c/hq720-919297.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLDEU1PQ91iwmzZpf6fyqN39irxzzw)
राज कपूर की निर्देशित इस फिल्म ने ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया को रातों-रात स्टार बना दिया था. 'बॉबी' न केवल एक सुपरहिट फिल्म थी, बल्कि युवाओं के बीच एक नई प्रेम कहानी की मिसाल भी बनी.
2. Love Story (1981) – Kumar Gaurav and Vijayta Pandit
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYmZhMzY1YTgtODg4YS00ZDc4LTg4YjQtZjQ4ZmRiOTBjN2U2XkEyXkFqcGc@._V1_-298558.jpg)
राजेंद्र कुमार ने अपने बेटे कुमार गौरव को ‘लव स्टोरी’ से लॉन्च किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और कुमार गौरव तथा विजयता पंडित की जोड़ी भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई.
3. Qayamat Se Qayamat Tak (1988) – Aamir Khan and Juhi Chawla
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMjY2NTViY2ItYzg1Ni00ZjQ3LTliZjUtZTZhODExY2M0MzZhXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-895782.jpg)
इस क्लासिक रोमांटिक ट्रैजेडी ने आमिर और जूही को युवाओं के दिलों की धड़कन बना दिया. फिल्म की म्यूजिक और कहानी आज भी याद की जाती है.
4. Maine Pyar Kiya (1989) – Salman Khan and Bhagyashree
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMTkyNjk5MTA5MV5BMl5BanBnXkFtZTgwNjIxNTkwMzE@._V1_-624280.jpg)
इस फिल्म से सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी इतनी मशहूर हुई कि दोनों हर घर में पहचाने जाने लगे. सलमान के करियर की यह फिल्म टर्निंग पॉइंट साबित हुई.
5. Aashiqui (1990) – Rahul Roy and Annu Agarwal
/mayapuri/media/post_attachments/cinemaexpress/import/2021/2/7/original/test_pic1587733600814-627984.jpg?w=1200&h=675&auto=format%2Ccompress&fit=max&enlarge=true)
महेश भट्ट की यह म्यूजिकल लव स्टोरी आज भी अपने गानों के लिए याद की जाती है. राहुल रॉय और अन्नू अग्रवाल एक झटके में सुपरस्टार बन गए थे.
6. Kaho Naa Pyaar Hai (2000) – Hrithik Roshan and Ameesha Patel
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202501/hrithik-roshan--amisha-patel-063027424-16x9_0-138228.jpg?VersionId=vV_Ilr9kmX8qzPDXEa7C54xxD_ljex6P&size=690:388)
ऋतिक रोशन की यह डेब्यू फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और उन्होंने एक ही फिल्म से लाखों दिल जीत लिए. अमीषा पटेल भी इस फिल्म से रातों-रात फेमस हो गई थीं.
7. Aashiqui 2 (2013) – Aditya Roy Kapur and Shraddha Kapoor
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BN2M2MjQwZmQtMWQ5ZS00NmYwLWEwZmMtZmM1ZWM3MGMzOGU3XkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-210631.jpg)
'तुम ही हो' जैसे गानों और गहरी प्रेम कहानी के दम पर 'आशिकी 2' भी बड़ी हिट रही. इस फिल्म ने आदित्य और श्रद्धा को इंडस्ट्री में पक्की जगह दिला दी.
bollywood news
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)