Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: स्मृति ईरानी का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ हो रहा है बंद?
टेलीविज़न: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो 200 एपिसोड्स पूरे करने के बाद जनवरी में ऑफ-एयर हो सकता है. जाने पूरा सच.
ताजा खबर: टीवी की दुनिया में जिस एक शो ने घर-घर में पहचान बनाई और एक नया इतिहास रचा, वह था 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'. अब इस सीरियल की वापसी होने जा रही है और इससे पहले ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मची हुई है. एकता कपूर इस शो के रिवाइवल को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो कास्ट की फीस भी इस बार आसमान छू रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/08072025/08_07_2025-smritiiranitulsi_1_23978764-556430.jpg)
इस सीरियल में 'तुलसी' का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी अब एक बार फिर उसी भूमिका में वापसी कर रही हैं. इस बार उनकी फीस ने सबका ध्यान खींचा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एकता कपूर स्मृति ईरानी को एक एपिसोड के लिए 10-12 लाख रुपए की मोटी रकम दे रही हैं. इस फीस के साथ वे टीवी की सबसे महंगी अदाकारा बन चुकी हैं, यहां तक कि उन्होंने 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2015/08/smriti-irani-173192.jpg)
गौर करने वाली बात यह है कि जब 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का पहला सीजन शुरू हुआ था, तब स्मृति ईरानी प्रति एपिसोड सिर्फ 1800 रुपए चार्ज करती थीं. समय के साथ न केवल उनकी लोकप्रियता बढ़ी बल्कि उनकी सैलेरी में भी जबरदस्त उछाल आया. अब वे केवल एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि एक केंद्रीय मंत्री भी हैं, और यह शो उनके लिए एक आइकॉनिक वापसी बन सकता है.
/mayapuri/media/post_attachments/web2images/521/2021/07/25/untitled-59_1627202543-981454.jpg)
सीरियल में स्मृति ईरानी के ऑनस्क्रीन पति 'मिहिर' का किरदार निभाने वाले अमर उपाध्याय को एक एपिसोड के लिए 1 से 1.5 लाख रुपए मिलने की खबरें हैं. हालांकि, तुलसी यानी स्मृति की फीस उनसे लगभग 8 गुना ज्यादा है. यह आंकड़ा फैंस को जरूर चौंका सकता है, लेकिन यह भी साबित करता है कि आज भी स्मृति ईरानी का जादू बरकरार है.
/mayapuri/media/post_attachments/aajtak/images/story/202507/686ffc0a590a4-ekta-kapoor--smriti-irani-in-kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-1044374-16x9-870540.jpg?size=948:533)
इस बार 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी में कुछ नया देखने को मिलेगा. एकता कपूर ने भी अब जाकर इस रिवाइवल को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि यह शो पुराने मूल्यों के साथ आज के समाज को जोड़ने की कोशिश करेगा. स्मृति ईरानी की वापसी को लेकर फैंस में काफी उत्साह है, और प्रोमो आने के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग बना हुआ है.
स्मृति ईरानी की वापसी को लेकर दर्शकों की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं. एक समय पर उन्होंने हर घर में पहचान बनाई थी और अब एक नए जमाने के साथ वही जादू दोहराने जा रही हैं. शो के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और माना जा रहा है कि एकता कपूर एक बार फिर TRP चार्ट पर कब्जा करने के लिए तैयार हैं.
Sangeeta Bijlani: संगीता बिजलानी के फार्महाउस में घुसपैठ, कीमती सामान चोरी, बोलीं ‘ऐसा सोचा....'
टेलीविज़न: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो 200 एपिसोड्स पूरे करने के बाद जनवरी में ऑफ-एयर हो सकता है. जाने पूरा सच.
तुलसी और मिहिर के रिश्ते में हाल ही में दरार आ गई है, जिससे उनके बीच तनाव और अनबन देखने को मिल रही है। अब पार्वती और ओम की एंट्री इस स्थिति में बदलाव लाने और रिश्ते में सुधार करने की संभावनाओं को जन्म देती है।
ताजा खबर: KSBKBT Cast: 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' 2 में कौन से पुराने कलाकार नजर आ रहे हैं और कौन से नए कलाकार अपना जलवा दिखा रहे हैं.
ताजा खबर: Barkha Bisht Entry In Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में बरखा बिष्ट की एंट्री दर्शकों के लिए एक नए रोमांचक अनुभव का वादा कर रही है.
ताजा खबर: अभिनेत्री से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी ने एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करते हुए अपने मशहूर किरदार तुलसी विरानी के रूप में दर्शकों का दिल जीत लिया है
ताजा खबर: स्मृति ईरानी ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि उनके शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को देर रात के स्लॉट में क्यों स्थानांतरित किया गया था.
साल 2000 में शुरू हुए एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) ने टीवी के इतिहास में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. इस शो के किरदार 'मिहिर विरानी'...
ताजा खबर: Rupali Ganguly ने अनुपमा और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलना पर कहा कि उन्हें एकता कपूर के शो की वापसी से किसी भी तरह की परेशानी नहीं है.