ताजा खबर: टीवी की दुनिया में जिस एक शो ने घर-घर में पहचान बनाई और एक नया इतिहास रचा, वह था 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'. अब इस सीरियल की वापसी होने जा रही है और इससे पहले ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मची हुई है. एकता कपूर इस शो के रिवाइवल को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो कास्ट की फीस भी इस बार आसमान छू रही है.
स्मृति ईरानी बनीं सबसे महंगी टीवी एक्ट्रेस
इस सीरियल में 'तुलसी' का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी अब एक बार फिर उसी भूमिका में वापसी कर रही हैं. इस बार उनकी फीस ने सबका ध्यान खींचा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एकता कपूर स्मृति ईरानी को एक एपिसोड के लिए 10-12 लाख रुपए की मोटी रकम दे रही हैं. इस फीस के साथ वे टीवी की सबसे महंगी अदाकारा बन चुकी हैं, यहां तक कि उन्होंने 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया है.
पहले थीं मात्र 1800 रुपए की कलाकार
गौर करने वाली बात यह है कि जब 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का पहला सीजन शुरू हुआ था, तब स्मृति ईरानी प्रति एपिसोड सिर्फ 1800 रुपए चार्ज करती थीं. समय के साथ न केवल उनकी लोकप्रियता बढ़ी बल्कि उनकी सैलेरी में भी जबरदस्त उछाल आया. अब वे केवल एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि एक केंद्रीय मंत्री भी हैं, और यह शो उनके लिए एक आइकॉनिक वापसी बन सकता है.
अमर उपाध्याय की फीस भी चर्चा में
सीरियल में स्मृति ईरानी के ऑनस्क्रीन पति 'मिहिर' का किरदार निभाने वाले अमर उपाध्याय को एक एपिसोड के लिए 1 से 1.5 लाख रुपए मिलने की खबरें हैं. हालांकि, तुलसी यानी स्मृति की फीस उनसे लगभग 8 गुना ज्यादा है. यह आंकड़ा फैंस को जरूर चौंका सकता है, लेकिन यह भी साबित करता है कि आज भी स्मृति ईरानी का जादू बरकरार है.
नई कहानी, नई उम्मीदें
इस बार 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी में कुछ नया देखने को मिलेगा. एकता कपूर ने भी अब जाकर इस रिवाइवल को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि यह शो पुराने मूल्यों के साथ आज के समाज को जोड़ने की कोशिश करेगा. स्मृति ईरानी की वापसी को लेकर फैंस में काफी उत्साह है, और प्रोमो आने के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग बना हुआ है.
फैंस को है बड़ी उम्मीद
स्मृति ईरानी की वापसी को लेकर दर्शकों की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं. एक समय पर उन्होंने हर घर में पहचान बनाई थी और अब एक नए जमाने के साथ वही जादू दोहराने जा रही हैं. शो के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और माना जा रहा है कि एकता कपूर एक बार फिर TRP चार्ट पर कब्जा करने के लिए तैयार हैं.