/mayapuri/media/media_files/2026/01/15/lokesh-kanaraj-2026-01-15-16-59-56.png)
ताजा खबर: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और चर्चित निर्देशक लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) की जोड़ी अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. महीनों से चल रही अटकलों के बाद आखिरकार इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा हो गई है. अल्लू अर्जुन की यह 23वीं फिल्म होगी, जिसे फिलहाल ‘AA 23’ (AA 23 movie)के नाम से जाना जा रहा है. इस फिल्म का ऐलान भोगी (14 जनवरी) के खास मौके पर प्रोडक्शन हाउस मायथ्री मूवी मेकर्स ने किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी देखते ही बन रही है.
Read More: जब बुक लॉन्च पर आहत हुए देव आनंद, अमिताभ बच्चन से जुड़ा वो भावुक किस्सा
क्या AA 23 हुई अनाउंस?
मायथ्री मूवी मेकर्स ने इस अनाउंसमेंट के साथ लिखा—“एक ऐसी साझेदारी जो भारतीय सिनेमा में हमेशा के लिए याद रखी जाएगी.”
इस पोस्ट में अल्लू अर्जुन, लोकेश कनगराज और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर का भी जिक्र किया गया. खास बात यह है कि इस फिल्म का संगीत अनिरुद्ध देंगे, जो पहले ही कई ब्लॉकबस्टर गानों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं.
अल्लू अर्जुन (allu arjun instagram) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह जताया. उन्होंने लिखा कि वे इस नए सफर को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और लोकेश कनगराज के साथ काम करना उनके लिए एक यादगार अनुभव होगा. उनके इस पोस्ट से साफ है कि यह फिल्म उनके करियर का एक अहम पड़ाव बनने वाली है.
‘पुष्पा’ के बाद आ रही है नई फिल्म? (Allu Arjun Lokesh Kanagaraj film)
साल 2020 में ‘अला वैकुंठपुरमुलू’ की सफलता के बाद अल्लू अर्जुन ने अपने करियर के करीब पांच साल सुकुमार की ‘पुष्पा’ फ्रेंचाइज़ी को दिए.
‘पुष्पा: द राइज’ (2021) ने जहां दुनिया भर में करीब 350 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं ‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगभग 1871 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. पुष्पा राज के किरदार में अल्लू अर्जुन को जो पहचान मिली, उसने उन्हें पैन-इंडिया सुपरस्टार बना दिया.अब ‘पुष्पा’ के बाद ‘AA 23’ के जरिए अल्लू अर्जुन एक बार फिर नए अंदाज में दर्शकों के सामने आने वाले हैं.
लोकेश कनगराज का दमदार सफर (Lokesh Kanagaraj next film)
डायरेक्टर लोकेश कनगराज भी इन दिनों अपने करियर के सुनहरे दौर में हैं.उन्होंने ‘कैथी’, ‘विक्रम’ और ‘लियो’ जैसी फिल्मों से अपना अलग सिनेमैटिक यूनिवर्स खड़ा किया.हाल ही में उनकी फिल्म ‘कूली’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया, हालांकि क्रिटिक्स की राय मिली-जुली रही. अब लोकेश ‘AA 23’ के जरिए एक बार फिर बड़े पैमाने पर एक्शन और इमोशन का तड़का लगाने वाले हैं.
Read More: स्माइल पर उड़ा मज़ाक, Varun Dhawan ने ट्रोल्स को ही सीखा दिया लाइफ लेसन
Atlee के साथ भी है मेगा प्रोजेक्ट
अल्लू अर्जुन सिर्फ लोकेश कनगराज के साथ ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर Atlee के साथ भी एक बड़े बजट की फिल्म में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म फिलहाल ‘AA22 x A6’ के नाम से चर्चित है और इसे सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहा है. खास बात यह है कि इस साइंस-फिक्शन फिल्म में दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में नजर आएंगी. हालांकि, इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.
फैंस को क्यों है इस जोड़ी से बड़ी उम्मीद? (AA 23 film updates)
अल्लू अर्जुन का स्टारडम और लोकेश कनगराज की स्टाइलिश डायरेक्शन—इन दोनों का कॉम्बिनेशन दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. ‘AA 23’ को लेकर जिस तरह का क्रेज अभी से देखने को मिल रहा है, उससे साफ है कि यह फिल्म आने वाले समय की सबसे बड़ी चर्चित फिल्मों में शामिल होने वाली है.
Read More: क्या खत्म हो गई Veer Pahariya और तारा की लव स्टोरी ,क्रिप्टिक पोस्ट ने बढ़ाई ब्रेकअप की अटकलें
FAQ
Q1. अल्लू अर्जुन और लोकेश कनगराज की फिल्म का नाम क्या है?
उत्तर: इस फिल्म को फिलहाल ‘AA 23’ के नाम से जाना जा रहा है, क्योंकि यह अल्लू अर्जुन के करियर की 23वीं फिल्म है.
Q2. इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा कब हुई?
उत्तर: फिल्म की घोषणा 14 जनवरी (भोगी) के दिन प्रोडक्शन हाउस मायथ्री मूवी मेकर्स ने की.
Q3. ‘AA 23’ का निर्देशन कौन कर रहे हैं?
उत्तर: इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर लोकेश कनगराज कर रहे हैं.
Q4. फिल्म का म्यूजिक कौन कंपोज करेगा?
उत्तर: फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर तैयार करेंगे.
Q5. क्या अल्लू अर्जुन ने इस प्रोजेक्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है?
उत्तर: हां, अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और इसे अपने करियर का एक खास प्रोजेक्ट बताया.
Allu Arjun Atlee
Read More: गायकी की विरासत छोड़ अभिनय का रास्ता: नील नितिन मुकेश की जर्नी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)