/mayapuri/media/media_files/2025/05/15/igwvp3WiTNuDNkKxozRO.jpg)
आज माधुरी दीक्षित का जन्मदिन हैं. राम नेने ने पत्नी माधुरी दीक्षित के जन्मदिन पर उनपर अपना प्यार लुटाते हुए एक नोट लिखा, नेने ने लिखा, 'जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं उस इंसान को जिसने हर तरह से हमारी जिंदगी को रोशन कर दिया। तुम्हारी मौजूदगी ने हर चीज को बेहतर बना दिया, सिर्फ इसलिए क्योंकि तुम तुम हो। अगर जिंदगी दोबारा मौका दे तो मैं बिना किसी हिचकिचाहट के फिर से तुम्हें ही चुनूंगा। तहे दिल से शुक्रिया उस प्यार, हंसी और रौशनी के लिए जो तुम हर दिन लेकर आते हो। मैं तुमसे हमेशा प्यार करूंगा।'
माधुरी दीक्षित, जिन्हें चाहें तो मोहिनी कह लीजिए, चंद्रमुखी बुला लीजिए या धक-धक गर्ल... उन्होंने हर किरदार में ऐसा जान फूंका कि वो किरदार अमर हो गया.आज, जब माधुरी दीक्षित 58 साल की हो चुकी हैं, तब भी 90 के दशक की कोई भी बात उनके नाम के बिना अधूरी लगती है.
3 साल की उम्र से शुरू हुआ डांस का सफर
/mayapuri/media/post_attachments/736x/cc/bd/87/ccbd87fc7d98c2bd39d671b87aacee32-479267.jpg)
माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 को मुंबई में एक मराठी परिवार में हुआ. महज 3 साल की उम्र में उन्होंने डांस की ओर रुझान दिखाया और कथक सीखना शुरू किया. मात्र 8 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी. अगले दिन स्थानीय अखबार में उनकी तारीफों के पुल बांधे गए. जल्द ही उन्हें कथक में स्कॉलरशिप मिल गई.
फिल्मों में एंट्री परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/10/Madhuri-Dixit-1-573300.jpg)
माधुरी का सपना डॉक्टर बनने का था, लेकिन किस्मत उन्हें बॉलीवुड ले आई. राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अबोध का ऑफर आया, पहले तो परिवार ने साफ मना कर दिया. लेकिन प्रोड्यूसर्स के समझाने के बाद उन्हें अनुमति मिली और 1984 में अबोध से उन्होंने डेब्यू किया,फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन माधुरी के अभिनय को सराहना मिली.
5 फ्लॉप फिल्मों के बाद दयावान से मिली पहचान
/mayapuri/media/post_attachments/736x/dc/7a/be/dc7abe6511f59989bb94aef11d581d99-972165.jpg)
शुरुआत में माधुरी की लगातार 5 फिल्में—स्वाति, हिफाजत, मानव हत्या आदि—बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं. लेकिन 1988 की दयावान ने उन्हें पहचान दिलाई. फिल्म में विनोद खन्ना के साथ उनका एक बोल्ड सीन काफी विवादित रहा. बताया जाता है कि शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना इतने बेकाबू हो गए थे कि कट बोलने के बाद भी किस करते रहे और माधुरी को चोट पहुंची.
तेजाब ने बना दिया सुपरस्टार
/mayapuri/media/post_attachments/736x/c0/f9/b3/c0f9b30a8309227706eca675a6730366-539280.jpg)
1988 की ही फिल्म तेजाब ने माधुरी को स्टारडम दिलाया. उनका गाना एक दो तीन आज भी पॉप कल्चर का हिस्सा है. सिनेमा हॉल में लोग स्क्रीन पर सिक्के फेंकते थे. इस फिल्म के बाद माधुरी बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शुमार हो गईं.
आमिर खान के मज़ाक पर उठाया हॉकी
/mayapuri/media/post_attachments/736x/39/86/e2/3986e280e8df5c8b5f2e8c19d8ee56be-307837.jpg)
फिल्म दिल की शूटिंग के दौरान आमिर खान ने मस्ती-मस्ती में माधुरी के हाथ पर थूक दिया. नाराज़ माधुरी ने मज़ाक में हॉकी उठाकर उनका पीछा किया. ये घटना बताती है कि माधुरी ना सिर्फ प्रोफेशनल थीं, बल्कि अपनी सीमाएं भी जानती थीं.
जब रंजीत से डरकर रो पड़ीं सेट पर
/mayapuri/media/post_attachments/uploads/madhuri_dixit_ranjeet_2024-4-4-10-5-2_thumbnail-443409.jpg)
फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा में माधुरी को विलेन रंजीत के साथ जबरदस्ती वाला सीन करना था. रंजीत की छवि से डरकर माधुरी सेट पर रोने लगीं. बाद में रंजीत ने खुद इस बात को स्वीकारा कि माधुरी बेहद घबरा गई थीं.
अनिल कपूर के साथ अफेयर की खबरें
/mayapuri/media/post_attachments/736x/b1/1b/fe/b11bfeb5101ac9fb1f564ad86c55654e-336436.jpg)
राम लखन, परिंदा और बेटा जैसी फिल्मों में अनिल कपूर के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. इसी दौरान दोनों के अफेयर की खबरें भी फैलीं. अनिल की पत्नी ने सेट पर बच्चों के साथ आकर स्थिति साफ की. कहा जाता है कि इसके बाद माधुरी ने अनिल के साथ काम न करने का फैसला कर लिया था, हालांकि बाद में पुकार और टोटल धमाल में साथ नज़र आए.
संजय दत्त से दिल लगा, फिर बना दूरी
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-201841099562635786000-102038.jpg)
1991 की साजन के दौरान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए. यह जोड़ी दर्शकों को भी पसंद आई. लेकिन जब 1993 में संजय दत्त टाडा केस में गिरफ्तार हुए, माधुरी ने तुरंत दूरी बना ली. कहा जाता है कि संजय दत्त को इस रिश्ते के टूटने का बेहद दुख हुआ था.
‘नो प्रेग्नेंसी क्लॉज’ विवाद
/mayapuri/media/post_attachments/lh-img/smart/img/2025/04/02/original/Khalnayak_1743588900073-601611.jpg)
खलनायक फिल्म की शूटिंग के दौरान सुभाष घई ने माधुरी से 'नो प्रेग्नेंसी क्लॉज' साइन करवाया था, ताकि शूटिंग बीच में न रुके। यह बॉलीवुड में पहली बार हुआ था जब किसी हीरोइन से ऐसा क्लॉज साइन करवाया गया.
क्रिकेटर अजय जडेजा से अफेयर की चर्चा
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2018/02/13/madhuri-dixit-and-ajay-jadeja_1518498846-707521.jpeg?q=80&w=480&dpr=2.6)
माधुरी का नाम क्रिकेटर अजय जडेजा से भी जुड़ा. दोनों एक ऐड शूट में मिले थे और धीरे-धीरे करीब आए. लेकिन 1999 में अजय का नाम मैच फिक्सिंग में आने के बाद उनके परिवार ने यह रिश्ता खारिज कर दिया.
देवदास के वक्त प्रेग्नेंट थीं माधुरी
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2016/05/madhuri-956470.jpg)
साल 2002 की फिल्म देवदास के दौरान माधुरी प्रेग्नेंट थीं. उन्होंने हमपे ये किसने हरा रंग डाला जैसे कठिन डांस नंबर को उस अवस्था में शूट किया. इस फिल्म के प्रीमियर पर वे डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ नजर आईं—जो बाद में उनके पति बने.
सुरेश वाडकर ने ठुकराया शादी का प्रस्ताव
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2021/05/15/_1621049201-607712.jpeg?q=80&w=480&dpr=2.6)
जब माधुरी कम उम्र की थीं, उनके पिता उनकी शादी कराना चाहते थे. उन्होंने सुरेश वाडकर का रिश्ता तय किया. लेकिन सुरेश ने यह कहकर मना कर दिया कि "लड़की बहुत दुबली है." मज़े की बात ये है कि सुरेश वाडकर माधुरी से 11 साल बड़े थे.
डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी
/mayapuri/media/post_attachments/img-scale/670/article-202051495022118141000-790890.png)
1999 में माधुरी ने अमेरिका बेस्ड कार्डियक सर्जन डॉ. श्रीराम नेने से शादी कर ली. दिलचस्प बात यह है कि नेने को यह भी नहीं पता था कि माधुरी एक सुपरस्टार हैं. शादी के बाद माधुरी कुछ समय के लिए फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहीं, लेकिन 2007 में आजा नचले से वापसी की.
वर्क फ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Madhuri-Dixit-Purple-Color-60-Gram-Georgette-Sequins-Work-Saree-3-700281.jpeg)
काम की बात करें तो माधुरी दीक्षित को आखिरी बार अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी "भूल भुलैया 3" में देखा गया था, जिसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी थे.वह पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म "माजा मा" में भी नजर आईं. इसके अलावा, वह सामाजिक और मानवीय कार्यों में भी सक्रिय रूप से शामिल रही हैं, जिसमें बच्चों की शिक्षा और महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देना शामिल है. वह अगली बार आगामी वेब शो, "मिसेज देशपांडे" में दिखाई देंगी. मनोवैज्ञानिक थ्रिलर सीरीज़ में माधुरी एक सीरियल किलर की भूमिका में होंगी
फिल्म्स
/mayapuri/media/media_files/2025/05/15/madhuri-dixit-films-1-729712.png)
/mayapuri/media/media_files/2025/05/15/madhuri-dixit-films-563687.png)
गाने
madhuri dixit age | Madhuri Dixit and Dr Sriram Nene | Madhuri Dixit Bday | Madhuri Dixit Dance,Madhuri Dixit, Madhuri Dixit Birthday, Happy Birthday Madhuri Dixit, Madhuri Dixit heroine Material nahi hain Kissa, Madhuri Dixit unknown Facts, Madhuri Dixit 5 Flops After Debut, Madhuri Dixit Interesting facts
Read More
Family film:परिवार के साथ देखने लायक बॉलीवुड फिल्में, जो रिश्तों की गहराई को छू जाती हैं
Salman Khan की पार्टी में पानी जैसा बहता है वोडका, डायरेक्टर ने किया खुलासा
Urfi Javed की टूटी उम्मीदें, Cannes में नहीं मिल पाया मौका, पोस्ट में छलका दर्द
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)