Advertisment

India's Got Latent Row Case: महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने पेश हुए Ranveer Allahbadia और Samay Raina, कॉमेडियन से की गई पूछताछ

ताजा खबर: India's Got Latent Row Case: रणवीर इल्लाहबादिया और समय रैना दोनों साउथ मुंबई के कफ परेड इलाके में स्थित महाराष्ट्र साइबर ऑफिस में पेश हुए.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
India's Got Latent Row Case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

India's Got Latent Row Case: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद को लेकर कॉमेडियन रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahbadia) और समय रैना (Samay Raina) की मुश्किलें कम लेने का काम नहीं ले रही हैं. वहीं इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) को तलब किया था. यही नहीं रणवीर इल्लाहबादिया और समय रैना दोनों साउथ मुंबई के कफ परेड इलाके में स्थित महाराष्ट्र साइबर (Maharashtra Cyber) ऑफिस में पेश हुए.

रणवीर इल्लाहबादिया और समय रैना ने दर्ज कराया अपना बयान

Samay Raina and Ranveer Allahbadia

दरअसल, पुलिस आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र साइबर अधिकारियों ने मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 को इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के सिलसिले में समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया से दूसरे दौर की पूछताछ की.एक अधिकारी ने बताया, "महाराष्ट्र साइबर ने समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया को मंगलवार को तीसरी बार उनके बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था.दोनों अपने बयान दर्ज करने के लिए महाराष्ट्र साइबर कार्यालय में उपस्थित हुए".

पहले भी बयान दर्ज करा चुके हैं रणवीर इल्लाहबादिया और समय रैना

Samay Raina and Ranveer Allahbadia

शो के दौरान की गई अश्लील टिप्पणियों के संबंध में जांच जारी रहने के कारण समय रैना और रणवीर इल्लाहबादिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने तीन-तीन बार तलब किया है.एजेंसी ने पहले भी रणवीर इल्लाहबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा और अन्य के बयान दर्ज किए हैं।पिछले हफ्ते रणवीर इलाहाबादिया अपना बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश नहीं हुए थे.समय रैना ने पहले भी अपने दौरे के कारण सेल द्वारा भेजे गए समन का जवाब देने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था, हालांकि, तारीख आगे बढ़ाने के उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया था. समय रैना 6 अप्रैल को गुवाहाटी पुलिस के सामने भी पेश हुए और पूरा सहयोग करने का वादा किया.

रणवीर इल्लाहबादिया विवाद (Ranveer Allahbadia Controversy)

   Ranveer Allahbadia

आपकी जानकारी के लिए बता दें रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक कंटेस्टेंट से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया. इस विवाद में अपूर्व मुखीजा और आशीष चंचलानी भी थे.शो में, रणवीर ने एक प्रतियोगी से पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को अपने जीवन के बाकी दिनों में हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या इसे हमेशा के लिए बंद करने के लिए एक बार इसमें शामिल होंगे?"  विवाद तब और बढ़ गया जब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने हस्तक्षेप किया और रणवीर को लिखित माफ़ी मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा.बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया, लेकिन उनकी टिप्पणी को "अश्लील" कहा और उन पर "गंदे दिमाग" का आरोप लगाया, जिसने समाज को शर्मसार कर दिया.

Tags : India's Got Latent Full episode | samay raina youtube post | Comedian Samay Raina to record statement | Comedian Samay Raina | Ranveer Allahbadia Troll | Ranveer Allahbadia Net Worth Incom | ranveer allahbadia news hindi | Ranveer Allahbadia Parents | Ranveer Allahbadia podcast | supreme court ranveer allahbadia

Read More

Jewel Thief trailer Out: Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat की फिल्म 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर आउट

Salman Khan Death Threat: Salman Khan को धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, मानसिक रूप से बीमार हैं आरोपी

Akshay Kumar ने Kesari 2 से पहले शंकरन नायर को बधाई देने के लिए PM Modi को कहा धन्यवाद, बोले- ‘यह बहुत महत्वपूर्ण है...’

The Bhootnii New Release Date: Sanjay Dutt की 'द भूतनी' हुई पोस्टपोन, Ajay Devgn की Raid 2 से क्लैश करेगी फिल्म

Advertisment
Latest Stories