/mayapuri/media/media_files/2025/04/29/lfWBkZPLWKuxGnDPvuoG.jpg)
Shaji N Karun Death: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही हैं. दिग्गज मलयालम फिल्म निर्देशक और सिनेमैटोग्राफर शाजी एन. करुण का निधन (Shaji N Karun Death) हो गया है. वह 73 वर्ष के थे. उनका निधन तिरुवनंतपुरम स्थित उनके घर 'पिरवी' में हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक शाजी एन. करुण कुछ समय से अस्वस्थ थे और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे.
शाजी एन. करुण का चल रहा था कैंसर का इलाज
आपको बता दें कि फिल्म निर्देशक शाजी एन. करुण का लंबे समय से कैंसर का इलाज चल रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक 28 अप्रैल कीसुबह से ही उनकी तबीयत बिगड़ रही थी जिसके बाद उन्होंने अपना (Filmmaker Shaji N Karun Death) दम तोड़ दिया. फिलहाल शाजी एन. करुण वर्तमान में केएसएफडीसी के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे.
शाजी एन. करुण का करियर
40 से अधिक फिल्मों के लिए सिनेमैटोग्राफी कर चुके शाजी एन. करुण ने मलयालम को पिरवी, स्वप्नम, स्वम, वानप्रस्थम, निषाद, कुट्टिसरंक और एकेजी जैसी कलात्मक रूप से मूल्यवान फिल्मों का उपहार दिया है. शाजी एन. करुण ने सर्वश्रेष्ठ छायाकार के लिए राज्य और राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. अपनी पहली फिल्म पिरावी के लिए कान फिल्म महोत्सव में गोल्डन कैमरा स्पेशल मेंशन जीतने के बाद वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित निर्देशक बन गए. पिरवी सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली मलयालम फिल्म है. फिल्म 'स्वाम' कान फिल्म महोत्सव के मुख्य प्रतियोगिता खंड में प्रदर्शित होने वाली पहली मलयालम फिल्म है.
कई अवॉर्ड्स से नवाजे जा चुके हैं शाजी एन. करुण
उन्होंने केरल राज्य चलचित्र अकादमी और केरल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके) के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला है. शाजी एन. करुण को 2011 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें मलयालम फिल्म उद्योग में आजीवन योगदान के लिए जे.सी. डैनियल पुरस्कार भी मिला. वह अरविंदन की फिल्मों जैसे कंचनसीता, थम्ब, कुम्माट्टी, एस्थप्पन, पोक्कुवेइल, चिदंबरम और इराथु के सिनेमैटोग्राफर हैं और उन्होंने बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और तीन राज्य पुरस्कार जीते हैं.
Tags : Malayalam filmmaker Shaji N Karun dies | Shaji N Karun death Reason | Shri Amit Khare in the presence of Shri Shaji N Karun | Shaji N Karun awards
Read More:
Sukesh Chandrashekhar पर बनाई जाएंगी डॉक्यू-सीरीज, Jacqueline Fernandez को किया गया अप्रोच?