/mayapuri/media/media_files/2025/04/29/7u28gtInivi74hRzvOzt.jpg)
Preity Zinta Joining BJP: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इस समय काफी चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं काफी समय से एक्ट्रेस के राजनीति में एंट्री करने को लेकर कई खबरें (Preity Zinta News) आ रही हैं. वहीं एक्ट्रेस ने अब इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं. प्रीति जिंटा ने एक्स पर एक्स मी एनिथिंग सेशन के दौरान खुलासा किया कि वह जल्द ही किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ेंगी या नहीं.
भाजपा में शामिल होने पर बोली प्रीति जिंटा
That’s the problem with people on social media, everybody has become so judgemental off late. As I said earlier, going to a temple / Maha Kumbh and being proud of who I am & my identity does not equate with me joining politics or for that reason BJP. Living outside India has made… https://t.co/34PBYMSC9F
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 28, 2025
दरअसल, प्रीति जिंटा से एक्स पर एक्स मी एनिथिंग सेशन के दौरान एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा कि क्या वह निकट भविष्य में भाजपा में शामिल होने की योजना बना रही हैं. उस यूजर का जवाब देते हुए प्रीति जिंटा ने जवाब दिया कि, "सोशल मीडिया पर लोगों के साथ यही समस्या है, आजकल हर कोई बहुत जजमेंटल हो गया है. जैसा कि मैंने पहले कहा, मंदिर/महाकुंभ में जाना और मैं जो हूं और अपनी पहचान पर गर्व करना, मेरे राजनीति में शामिल होने या उस कारण से भाजपा में शामिल होने के बराबर नहीं है. भारत से बाहर रहने से मुझे अपने देश के वास्तविक मूल्य का एहसास हुआ है और हर किसी की तरह मैं भी अब भारत और सभी भारतीय चीजों की सराहना करती हूं️".
"मुझे इस सवाल से PTSD हो गया है"- प्रीति जिंटा
That’s the problem with people on social media, everybody has become so judgemental off late. As I said earlier, going to a temple / Maha Kumbh and being proud of who I am & my identity does not equate with me joining politics or for that reason BJP. Living outside India has made… https://t.co/34PBYMSC9F
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 28, 2025
एक्ट्रेस के जवाब देने के बाद सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि उसने यह सवाल उसके हालिया ट्वीट और सार्वजनिक रूप से दिखाई देने के कारण जिज्ञासा से पूछा था. यूजर की बातों का जवाब देते हुए प्रीति जिंटा ने कहा कि "अगर मैंने अचानक से पूछा तो मुझे खेद है! मुझे इस सवाल से PTSD हो गया है. आपके स्पष्टीकरण की सराहना करती हूं. एक मां बनने और एक विदेशी देश में रहने के बाद मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि मेरे बच्चे यह न भूलें कि वे आधे भारतीय हैं. चूंकि मेरे पति नास्तिक हैं इसलिए हम अपने बच्चों को हिंदू के रूप में पाल रहे हैं. दुख की बात है कि मुझे लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और मेरी पसंद को हर समय राजनीतिक रूप देकर यह साधारण खुशी छीन ली जा रही है. मुझे लगता है कि मुझे अपने बच्चों को उनकी जड़ों और धर्म के बारे में सिखाने में गर्व महसूस करने या जो मैं हूं उसके लिए जवाब देते रहना चाहिए... चलो आगे बढ़ने का समय है... आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेज रही हूं".
साल 2016 में प्रीति जिंटा ने की थी जीन गुडइनफ से शादी
अभिनेता ने 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी. 11 नवंबर, 2021 को उन्होंने सरोगेसी के माध्यम से अपने जुड़वां बच्चों, जय और जिया का स्वागत किया.
प्रीति जिंटा का वर्कफ्रंट (Preity Zinta Workfront)
इस बीच अगर हम बात प्रीति जिंटा के वर्कफ्रंट की करें तो एक्ट्रेस सात साल के अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रही हैं. उन्हें आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म भैयाजी सुपरहिट में देखा गया था. वह अगली बार राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी लाहौर 1947 में नज़र आएंगी. फिल्म का निर्माण आमिर खान ने किया है और इसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में शबाना आज़मी और अली फजल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Tags : Preity Zinta Joining BJP | Preity Zinta Husband | Preity Zinta Kamakhya Temple | Preity Zinta husband Gene Goodenough | Preity Zinta Family | Preity Zinta Barbie photoshoot | Preity Zinta became the mother of twins
Sukesh Chandrashekhar पर बनाई जाएंगी डॉक्यू-सीरीज, Jacqueline Fernandez को किया गया अप्रोच?