Advertisment

Mamta Kulkarni ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का किया बचाव

ताजा खबर: ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम का समर्थन करते हुए कहा कि वह आतंकवादी नहीं हैं. इस बयान के बाद ममता सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई हैं

New Update
Mamta Kulkarni
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस और अब साध्वी बन चुकीं ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) का हालिया बयान विवादों में घिर गया है. गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का समर्थन करते हुए कहा कि वह आतंकवादी नहीं हैं. इस बयान के बाद ममता सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई हैं और लोगों में उनके बयान को लेकर नाराज़गी और बहस दोनों देखने को मिल रही है.

Advertisment

Diljit Dosanjh: ऑस्ट्रेलिया में दिलजीत दोसांझ हुए नस्लभेद का शिकार

ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम का किया बचाव (Mamta Kulkarni claims Dawood Ibrahim is not a terrorist)

आपको बता दें कि यूपी के गोरखपुर में एक इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें ममता कुलकर्णी को यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि, “दाऊद इब्राहिम से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. किसी एक का नाम जरूर था (शायद विक्की गोस्वामी), लेकिन अगर आप देखेंगे तो उसने देश के अंदर कोई बम ब्लास्ट या देश विरोधी चीज नहीं की थी. मैं उसके साथ तो नहीं हूं, लेकिन वह कोई आतंकवादी नहीं है. आपको उसका फर्क भी समझ में आना चाहिए.”

Ananya Panday Birthday: करीना कपूर खान समेत कई सेलेब्स ने दी अनन्या पांडे को दी जन्मदिन की बधाई

ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े होने पर किया इनकार

Mamta Kulkarni

वहीं ममता कुलकर्णी ने वीडियो में दाऊद इब्राहिम से मिलने या उससे जुड़े होने से भी इनकार किया. उन्होंने कहा, “आप जब दाऊद का नाम लेते हो. जिसके साथ मेरा नाम जुड़ा है, उसने कभी बॉम्बे के अंदर कभी बम ब्लास्ट नहीं किया. कभी सुना आपने? जिसका नाम आप ले रहे हो, दाऊद का नाम कभी था ही नहीं. दाऊद से मैं कभी जीवन में नहीं मिली हूं".

ममता कुलकर्णी पर था ये आरोप

mamta kulkarni

बता दें ममता कुलकर्णी का नाम विवादों में रहा है. 2016 में ठाणे पुलिस ने कथित तौर पर 2000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट में ममता कुलकर्णी का नाम लिया था. उन पर तस्करी का आरोप था. बताया गया कि ममता कुलकर्णी अपने साथी विक्की गोस्वामी और अन्य सहयोगियों के साथ जनवरी 2016 में केन्या में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह की बैठक में शामिल हुई थीं. ममता कुलकर्णी ने 2013 में विक्की गोस्वामी नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी की थी. वह शराब का कारोबार करता था. वह दुबई चला गया. उसे सऊदी में जेल हुई. फिर उसने इस्लाम धर्म अपना लिया. वहीं ममता कुलकर्णी 'राम लखन', 'वक्त हमारा है', 'क्रांतिवीर', 'करण अर्जुन', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'आंदोलन' और 'बाजी' जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आईं. उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी. 

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: ममता कुलकर्णी ने हाल ही में क्या कहा है? (What did Mamta Kulkarni recently say?)

उत्तर: ममता कुलकर्णी ने हाल ही में एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बचाव किया और कहा कि वह कोई आतंकवादी नहीं हैं.

प्रश्न 2: ममता कुलकर्णी ने यह बयान कहाँ दिया? (Where did she make this statement?)

उत्तर: उन्होंने यह बयान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान दिया.

प्रश्न 3: उनके इस बयान पर कैसी प्रतिक्रिया मिली? (How did people react to her comment?)

उत्तर: ममता के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. लोगों ने उनके विचारों पर तीखी प्रतिक्रिया दी और बहस छिड़ गई.

प्रश्न 4: ममता कुलकर्णी कौन हैं? (Who is Mamta Kulkarni?)

उत्तर: ममता कुलकर्णी 90 के दशक की एक मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो अपने बोल्ड किरदारों के लिए जानी जाती थीं. बाद में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर अध्यात्म का रास्ता अपना लिया और अब साध्वी के रूप में जीवन जी रही हैं.

प्रश्न 5: क्या ममता कुलकर्णी पहले भी विवादों में रही हैं? (Has Mamta Kulkarni been in controversies before?)

उत्तर: हां, ममता कुलकर्णी का नाम पहले भी कई विवादों से जुड़ा रहा है, जिनमें कथित रूप से अंडरवर्ल्ड से संबंधों की खबरें शामिल रही हैं.

Tags : Mamta Kulkarni | mamta kulkarni films | mamta kulkarni controversy | Dawood Ibrahim

Mahima Chaudhary: 52 की उम्र में महिमा चौधरी ने संजय मिश्रा से की शादी?

Ikkis: Agastya Nanda की इक्कीस का ट्रेलर देखकर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan

Advertisment
Latest Stories