/mayapuri/media/media_files/bkIw94ENVdseHGxlQnit.png)
Bhaiyya Ji
ताजा खबर: Bhaiyya Ji Teaser: 'सिर्फ एक बंदा है', 'जोरम' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे. फिलहाल एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'भैया जी' (Bhaiyya Ji) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें वह खतरनाक अंदाज में नजर आए. इस बीच आज 20 मार्च 2024 को फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया हैं जिसमें मनोज बाजपेयी का लुक खौफ पैदा कर रहा हैं.
भैया जी के डर से कापंने लगी भीड़
आपको बता दें 'भैया जी' के टीजर की शुरुआत साल 2014 में बिहार के सीतामढी जिले से होती है. जिसमें एक खंडहर के सामने सुनसान इलाके में भीड़ में कोई शख्स बेहोश जमीन पर पड़ा दिख रहा हैं. वह सभी लोग हाथों में हथियार लिए लोग बेहोश शख्स को मारने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन कोई भी उसे मारने की हिम्मत करके सामने नहीं आ रहा है. तभी एक आदमी उसकी ओर लोहे की रोड लेकर आगे बढ़ता है, लेकिन जैसे ही वह हमला करने वाला होता है, बेहोश व्यक्ति के पैरों में हरकत होती है. डर का ऐसा मंजर फैल जाता है कि जमा भीड़ इधर-उधर भागने लगती है. तभी खून से लथपथ मनोज बाजपेयी उर्फ भैया जी अपनी आंखें खोलते हैं. उनके इस खौफनाक अंदाज से चारों तरफ अफरा-तफरी मच जाती हैं.
24 मई 2024 को रिलीज होगी 'भैया जी'
'भैया जी' को मनोज बाजपेयी, भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और एसएसओ प्रोडक्शंस द्वारा ऑरेगा स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है, जिसका निर्माण विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा बाजपेयी और विक्रम खाखर द्वारा किया गया है. यह फिल्म 24 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Read More:
मडगांव एक्सप्रेस में किए गए बड़े बदलाव, फिल्म को मिला यू/ए सर्टिफिकेट
RC 16 की पूजा सेरेमनी में राम चरण- जाह्नवी कपूर समेत पहुंचे कई स्टार्स
Mirzapur 3: कालीन भैया ने शेयर किया मिर्जापुर 3 का पोस्टर
Kanguva: सूर्या और बॉबी देओल के एक्शन को देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे