/mayapuri/media/media_files/2025/01/31/DtOrA6QpW4vizjMOYPe0.jpg)
अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' में नजर आएंगे. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जोकि 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. वही आज मेकर्स ने फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के नए पोस्टर शेयर किए है जिसको देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.
अर्जुन कपूर ने पोस्टर शेयर कर लिखी ये बात
आपको बता दें मेकर्स ने फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के तीन पोस्टर शेयर किए हैं. पोस्टर में अर्जुन कपूर बीच में खड़े हैं जबकि भूमि और रकुल उनकी बाहें पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. पोस्टर में उन्हें एक चंचल संघर्ष करते हुए दिखाया गया है, जो कथानक के केंद्र में एक प्रेम त्रिकोण का संकेत देता है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा, "खेंचो और खेंचो!!! शराफत की यही सजा तो होती है. कलेश हो या क्लैश, फसता तो मुझ जैसा आम आदमी है #मेरे हसबैंड की बीवी सिनेमाघरों में 21 फरवरी, 2025".
भूमि पेडनेकर ने शेयर किया पोस्टर
वहीं भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह ने भी पोस्टर साझा किए लेकिन एक शर्त के साथ. भूमि ने पोस्टर से रकुल की फोटो काट दी है और उनका नाम भी लिख दिया है. भूमि पेडनेकर ने पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "कलेश!!! कौन सा कलेश? जो मेराहै...वो मेरा. रहेगा...कोई चांद मारने आया...तो कटेगा.#MereHusbandKiBiwi 21 फरवरी को सिनेमाघरों में".
रकुल प्रीत सिंह ने शेयर किया पोस्टर
यही नहीं रकुल प्रीत सिंह ने भी पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस पोस्टर को शेयर करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, "जीवन में कलेश न चाहिए हो... तो बिन बुलाए मेहमान और बिना मतलब का सामान... बाहर फेंक देना चाहिए".
फिल्म को लेकर उत्साहित हैं मुदस्सर अजीज
फिल्म को लेकर उत्साहित मुदस्सर अजीज ने एक प्रेस नोट में कहा, "एक फिल्म निर्माता के तौर पर, मैंने हमेशा ऐसी कहानियां बताने में विश्वास किया है जो मनोरंजन करें और सभी उम्र के दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला दें. मेरा मानना है कि ऐसी फिल्में टिकती हैं और बार-बार देखने लायक होती हैं. मेरे हसबैंड की बीवी एक ऐसी फिल्म है जो रोमांटिक रिश्तों की विचित्रताओं और जटिलताओं का जश्न मनाती है. मैं हमेशा से ही मनोरंजक फिल्मों का पक्षधर रहा हूं- ऐसी फिल्में जो दोस्तों और परिवारों को साथ लाती हैं, उन्हें हंसाती हैं और उन्हें बात करने के लिए कुछ देती हैं. इस फिल्म के साथ हमने बिल्कुल यही लक्ष्य रखा है." उन्होंने आगे कहा, "यह हल्की-फुल्की, भरोसेमंद और ऐसे पलों से भरपूर है जो थिएटर से बाहर निकलने के बाद भी लंबे समय तक आपके साथ रहेंगे." मैं इसे बिल्कुल इसी तरह से कास्ट करना चाहता था और जब दर्शक अपने किरदारों से मिलेंगे, तो उन्हें पता चल जाएगा कि ऐसा क्यों है!"
अर्जुन कपूर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर को आखिरी बार 'सिंघम अगेन' में देखा गया था. सिंघम अगेन में पौराणिक महाकाव्य रामायण के समानांतर कहानी दिखाई गई. रकुल प्रीत सिंह अगली बार 'दे दे प्यार दे 2' में नजर आएंगी. पहले भाग के विपरीत, जिसे अकिव अली ने निर्देशित किया था, सीक्वल का निर्देशन अंशुल शर्मा करेंगे. भूमि पेडनेकर दलदल के साथ अपनी वेब सीरीज़ की शुरुआत करेंगी जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाती नज़र आएंगी. सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसे अगले साल प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा.
Read More
पंजाबी सिंगर और रैपर Raftaar ने Manraj Jawanda के साथ रचाई शादी
शबाना आजमी और ज्योतिका स्टारर सीरीज 'Dabba Cartel' का टीजर हुआ रिलीज
Bobby Deol की सीरीज 'Ashram 3' का धमाकेदार टीजर आउट
क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं Mahira Sharma, एक्ट्रेस की मां ने तोड़ी चुप्पी