Advertisment

पंजाबी सिंगर और रैपर Raftaar ने Manraj Jawanda के साथ रचाई शादी

ताजा खबर: पंजाबी सिंगर और रैपर रफ्तार ने अपनी लेडी लव मनराज जवंदा से शादी कर ली है. रफ्तार और मनराज जवंदा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं

New Update
Raftaar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raftaar Marries Manraj Jawanda: पंजाबी सिंगर और रैपर रफ्तार ने अपनी लेडी लव मनराज जवंदा से शादी कर ली है.रफ्तार की यह दूसरी शादी है. रैपर ने साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के साथ एक्ट्रेस और फैशन स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा से शादी की.रफ्तार और मनराज जवंदा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.हालांकि इस कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई रफ्तार और मनराज जवंदा की तस्वीरें

आपको बता दें सोशल मीडिया यूजर्स ने रफ्तार और मनराज जवंदा की शादी की तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं. तस्वीरों में साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी करने वाले इस जोड़े ने शानदार पारंपरिक परिधान पहने हुए थे.एक अन्य तस्वीर में रैपर मनराज के गले में मंगलसूत्र बांधते हुए दिखाई दे रहे थे.

मनराज जवंदा कौन हैं?

कोलकाता में जन्मी और पली-बढ़ी मनराज जवंदा एक फैशन स्टाइलिस्ट और फिटनेस उत्साही हैं.उन्होंने रफ़्तार के साथ कई म्यूज़िक वीडियो पर काम किया है, जिनमें काली कार, घाना कसूता और श्रृंगार शामिल हैं.ग्रेजुएशन करने के बाद वह FAD इंटरनेशनल में स्टाइलिंग कोर्स करने के लिए मुंबई चली गईं.

साल 2016 में रफ्तार ने की थी कोमल वोहरा से शादी

Rapper Raftaar will divorce after 6 years of marriage with wife Komal |  Bollywood update | सेपरेशन: रैपर रफ्तार पत्नी कोमल से शादी के 6 साल बाद  लेंगे तलाक, 5 साल डेट

आपको बता दें कि रफ्तार की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी कोमल वोहरा से हुई थी. रफ्तार और कोमल का रिश्ता 2011 में शुरू हुआ था. 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2016 में शादी कर ली थी.वहीं शादी के 6 साल बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी.जिसके चलते दोनों ने अक्टूबर 2022 में तलाक ले लिया.

रफ्तार का वर्कफ्रंट

Exclusive: लोगों को म्यूजिक सुनाने वाले रफ्तार की म्यूजिक चॉइस है बिलकुल  अलग, कहा- आज कल सुनता हूं नींद आने वाला म्यूजिक | Rapper raftaar reveal his  favourite music ...

रफ्तार ने अपने करियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस में एक डांसर के रूप में की थी.उन्होंने यो यो हनी सिंह और इक्का जैसे साथी रैपर्स के साथ काम किया.उन्हें 12वीं फ़ेल के रीस्टार्ट, ए जेंटलमैन के बंदूक मेरी लैला और दंगल के धाकड़ जैसे गानों के लिए जाना जाता है.2024 में, उन्हें MTV हसल: हिप हॉप डोंट स्टॉप सीज़न 4 में जज के रूप में देखा गया था.

Read More

शबाना आजमी और ज्योतिका स्टारर सीरीज 'Dabba Cartel' का टीजर हुआ रिलीज

Bobby Deol की सीरीज 'Ashram 3' का धमाकेदार टीजर आउट

क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं Mahira Sharma, एक्ट्रेस की मां ने तोड़ी चुप्पी

Sonakshi Sinha ने शादी के बाद भी काम जारी रखने पर दी प्रतिक्रिया

Advertisment
Latest Stories