/mayapuri/media/media_files/2025/03/07/xR8ViXNQMkQxURKhIoLb.jpg)
India's Got Latent controversy: समय रैना (Samay Raina) और रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahbadia)की इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) शो की कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं मीका सिंह ने समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के साथ इंडियाज गॉट टैलेंट विवाद (India's Got Latent Controversy) पर बात करते हुए अपनी बात रखी.वही मीका सिंह (Mika Singh) ने सभी से रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को माफ करने का आग्रह किया है.
मीका सिंह ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर कही ये बात (Mika Singh on India's Got Latent Controversy)
दरअसल, मीका सिंह ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बारे में बात करते हुए कहा कि,“समय रैना के साथ मेरा कोई व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है. वह एक प्यारा लड़का है.बहुत से लोगों ने मुझे बताया है कि वह मेरा बहुत बड़ा फैन है और एक बेहतरीन संगीतकार भी है.रणवीर भी बहुत अच्छे हैं.वह एक विनम्र और संतुलित इंसान हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी गलती यह थी कि उन्हें शो में नहीं जाना चाहिए था.उनके शो बहुत अलग हैं.रणवीर का शो बहुत सभ्य और सम्मानजनक है.समय के शो के दर्शक अलग हैं.अगर वह वहां नहीं गए होते, तो यह मुद्दा नहीं उठता”.
मीका सिंह ने की लोगों से समय और रणवीर को माफ करने की अपील
वहीं मीका सिंह ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, “समय रैना के शो पर और भी कई तरह की अश्लील बातें कही गई हैं. अगर आप भारत जैसे देश में इस तरह की घटिया बातें कहेंगे, तो यह दुखदायी होगा.सिर्फ इसलिए कि समय सफल हुआ है, बहुत से लोग उसके जैसा बनना चाहते हैं, लेकिन यह गलत है.समय और रणवीर दोनों सफल हैं, लेकिन उन्हें सही उदाहरण भी पेश करना चाहिए.जब आपका इतना बड़ा प्रभाव हो, तो आपको युवाओं को नियंत्रित करने की जरूरत है. मेरे मन में उनके खिलाफ़ कुछ भी नहीं है, और उनके परिवारों को इसमें नहीं घसीटा जाना चाहिए.कलाकार को कुछ समय के लिए प्रतिबंधित कर दें.इससे कई अन्य प्रभावशाली लोगों को भी यह सबक मिला है कि वे बकवास नहीं कर सकते.वे बच्चे हैं जो सफल हुए हैं, इसलिए मैं लोगों से उन्हें माफ करने का आग्रह करता हूं.दोनों ही पढ़े-लिखे और अच्छे वक्ता हैं, बस वे सफलता को संभाल नहीं पाए”.
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद (India's Got Latent controversy)
आपकी जानकारी के लिए बता दें इंडियाज गॉट लैटेंट (India's Got Latent) का विवादित एपिसोड 14 नवंबर, 2024 को खार हैबिटेट में शूट किया गया था, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ क्लिप शेयर किए जाने के बाद यह चर्चा में आया, जिसमें रणवीर इल्लाहबादिया को अश्लील टिप्पणी करते हुए दिखाया गया था. रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक कंटेस्टेंट से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया. यूट्यूबर ने कंटेस्टेंट से पूछा,क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे? रणवीर इलाहाबादिया ने पहले ही अपने "निर्णय में चूक" के लिए माफी मांग ली है, लेकिन यह मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया को काफी ट्रोल भी किया जा रहा हैं.
रणवीर इलाहाबादिया ने कबूल की अपनी गलती (Ranveer Allahbadia Statement)
आपको बता दें रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) ने महाराष्ट्र साइबर (Maharashtra Cyber Cell) अधिकारियों को दिए अपने बयान में 'गलती' करने की बात स्वीकार की. उन्होंने कहा, "मैं समय रैना का दोस्त हूं. इसलिए मैं उस शो में गया था. विवाद पैदा करने वाली लाइन कहना मेरी गलती थी. मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था.” उन्होंने आगे कहा, “हम यूट्यूबर हैं और इसीलिए दोस्ती के कारण हम एक-दूसरे के शो में आते रहते हैं.” अपनी गलती को स्वीकार करते हुए उन्होंने अनुचित भाषा का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की और दोहराया कि शो में भाग लेने से उन्हें आर्थिक रूप से कोई फायदा नहीं हुआ.
Read More
Shah Rukh Khan News: Shoojit Sircar के साथ काम कर रहे हैं शाहरुख खान, जानें इसके पीछे का पूरा सच