/mayapuri/media/media_files/2025/03/06/rtokzpxHMmBZo8rOt7WR.jpg)
Shah Rukh Khan -Shoojit Sircar: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' (King) को लेकर बिजी चल रहे हैं. इस बीच शाहरुख खान को लेकर लेटेस्ट जानकारी (Shah Rukh Khan Latest News) सामने आ रही हैं एक्टर ने जाने- माने निर्देशक शूजित सरकार (Shoojit Sircar) के साथ हाथ मिलाया है. शाहरुख और शूजित की यह पहली फिल्म है. यहीं नहीं सेट से दोनों की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. चलिए जानते हैं पूरी खबर.
ऐड के लिए मिले थे शाहरुख खान और शूजित सरकार
आपको बता दें सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें शाहरुख खान शूजित सरकार के साथ नजर आ रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख शूजित सरकार की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं. वहीं अब खुद निर्देशक शूजित सरकार ने खुद इस बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वह शाहरुख खान से एक ऐड को शूट करने के लिए मिले थे.
8 घंटे तक की विज्ञापन की शूटिंग
दरअसल, बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में शूजित सरकार ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, "हमने शाहरुख खान के साथ एक विज्ञापन शूट किया. सेट पर हमने खूब मस्ती की. शाहरुख खान हमेशा की तरह शानदार और फिट दिख रहे थे. उन्होंने करीब 8 घंटे तक सेट पर काम किया. हमने एक ही बार में विज्ञापन शूट कर लिया".
इस दिन शुरु होगी फिल्म किंग की शूटिंग
/mayapuri/media/media_files/2025/02/25/yNGNpcWLb89FktV9awfy.jpg)
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग (Shah Rukh Khan Upcoming Film) को लेकर बिजी चल रहे हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया हैं.दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, "सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान ने पठान जैसी फिल्म बनाई है और किंग के साथ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म द्वारा निर्धारित मानकों को ऊपर उठाने का विचार है. इसलिए, सिद्धार्थ आनंद फिल्म को फ्लोर पर लाने से पहले कागज पर सभी चीजें सही कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जून 2025 से भारत और यूरोप में शुरू होगी. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स दर्शकों को एक बड़ा सिनेमाई अनुभव प्रदान करने और 2026 के अंत तक फिल्म को बड़े पर्दे पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं".
शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी सुहाना खान
फिल्म किंग में शाहरुख खान के साथ सुहाना खान, अभय वर्मा और अभिषेक बच्चन भी अहम भूमिका निभाएंगे. किंग में अभिषेक बच्चन विलेन की भूमिका में नजर आएंगे. फिलहाल अभी तक एक्टर को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई हैं. इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर किंग का निर्माण शाहरुख अपने बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद के प्रोडक्शन हाउस मार्फ्लिक्स के साथ कर रहे हैं. किंग का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर अनिरुद्ध द्वारा किया जा रहा है, जबकि टीम ने एक्शन सीक्वेंस को डिजाइन करने के लिए सभी जगह से कुछ बेहतरीन नामों को शामिल किया है.
Read More
Anurag Kashyap Quits ‘Toxic’ Bollywood: अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को बताया जहरीला, तंग आकर छोड़ी मुंबई
Kiara Advani exits Don 3: प्रेग्नेंसी के चलते ‘डॉन 3’ से बाहर हुईं कियारा आडवाणी