/mayapuri/media/media_files/2025/07/31/mohit-suri-made-a-big-disclosure-on-the-story-of-saiyaara-said-people-said-no-one-will-make-it-2025-07-31-18-07-12.jpeg)
Mohit Suri on Saiyaara Story: निर्देशक मोहित सूरी (Mohit Suri) की 'सैयारा' ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की 'सैयारा' (Saiyaara) सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचा रही है. फिल्म 'सैयारा' की सफलता की हर तरफ चर्चा हो रही है. इसी बीच निर्देशक मोहित सूरी ने फिल्म की कहानी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
मोहित सूरी ने 'सैयारा' की कहानी पर दिया बयान
#WATCH | Mumbai | On the success of the movie 'Saiyaara', director Mohit Suri says, "...My only motive was to make a good film and make the audience happy. We never expected the amount of love the movie has received...Yash Raj Films (YRF) supported me in making this film" pic.twitter.com/jzf9sCX1fg
— ANI (@ANI) July 30, 2025
आपको बता दें कि फिल्म निर्देशक मोहित सूरी ने फिल्म 'सैयारा' की सफलता पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद बॉलीवुड में बड़े बजट की फिल्में बन रही थीं, जो एक्शन से भरपूर होती थीं. निर्देशक ने कहा कि "उस समय लोग ऐसी ही फिल्मों को पसंद कर रहे थे. उस दौरान मैंने 3-4 नई रिलीज हुई फिल्में देखीं, जो बड़े बजट की एक्शन फिल्में थीं. मुझे लगा कि इस शोर में मेरी आवाज दब जाएगी, लेकिन फिर मैंने कहा कि मैं एक धुन गाऊंगा".
"YRF ने फिल्म बनाने में मेरा साथ दिया"- मोहित सूरी
अपनी बात को जारी रखते हुए फिल्म निर्देशक ने आगे कहा कि, "उस समय मेरा एक असिस्टेंट था जिसके साथ बैठकर मैंने 'सैय्यारा' की कहानी लिखी. उस समय कई लोगों ने मुझसे कहा कि इस कहानी पर कोई फिल्म नहीं बनाएगा. आप अपना पैसा और समय बर्बाद कर रहे हैं. इसी बीच मेरी मुलाकात यशराज फिल्म्स (YRF) की सुमन्ना से हुई, जिनके जरिए मैं निर्माता तक पहुंचा. YRF के अक्षय ने उनसे कहा कि वह इस कहानी पर फिल्म बनाना चाहते हैं. YRF ने फिल्म बनाने में मेरा साथ दिया. फिर इस तरह 'सैयारा' बनी".
मोहित सूरी ने कही ये बात
इसके साथ- साथ मोहित सूरी ने कहा कि, "उनका एकमात्र उद्देश्य एक अच्छी फिल्म बनाना और दर्शकों को खुश करना था. उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि फिल्म को लोगों का इतना प्यार मिलेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भी कोई फिल्म बनती है, तो यह सोचकर नहीं बनाई जाती कि वह एक क्लासिक फिल्म बन जाएगी. वो फिल्में बाद में क्लासिक बनती हैं".
'सैयारा' की कहानी (Saiyaara Story)
'सैयारा' की कहानी एक महत्वाकांक्षी सिंगर कृष कपूर और एक उभरती पत्रकार वाणी बत्रा के इर्द-गिर्द घूमती है.जैसे-जैसे उनका प्यार परवान चढ़ता है, उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.एक ऐसे साउंडट्रैक पर आधारित, जो पहले से ही दिल जीत रहा है. यह फिल्म रोमांस, महत्वाकांक्षा और भावनात्मक ड्रामा का मिश्रण है. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से सकारात्मक समीक्षा मिल रही है. अब देशभर में फिल्म 'सैयारा' का कुल कलेक्शन 273.50 करोड़ हो गया.
Tags : Saiyaara 2 | Saiyaara Box Office Collection | Saiyaara Release Date | SAIYAARA MOVIE REVIEW | Saiyaara Movie Cast | Saiyaara Sequel
Read More