/mayapuri/media/media_files/2025/07/14/mohit-suri-and-deepika-padukone1-2025-07-14-16-48-48.jpeg)
Mohit Suri on Deepika Padukone and Sandeep Reddy Vanga 8 hour shift controversy: फिल्म निर्माता मोहित सूरी (Mohit Suri) अपनी नई रोमांटिक ड्रामा ‘सैय्यारा’(Saiyaara) के साथ सिनेमाघरों में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म में अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं अब एक इंटरव्यू में मोहित सूरी ने संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म 'स्पिरिट' (Spirit) विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं.
मोहित सूरी ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट की बहस पर की बात
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' (Spirit)को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने कथित तौर पर इसलिए छोड़ दिया क्योंकि एक नई मां होने के नाते उनकी 8 घंटे की शिफ्ट की मांग को अस्वीकार कर दिया गया था। वहीं अब अपनी हालिया बातचीत में फिल्म निर्माता मोहित सूरी ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में इस घटनाक्रम से उपजे काम के घंटों को लेकर चल रही बहस पर अपने विचार शेयर किए.निर्देशक ने कहा, "खैर, हर किसी का अपना-अपना विचार होता है.मुझे लगता है कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस बजट पर काम कर रहे हैं.मुझे नहीं लगता कि कोई भी निर्देशक किसी से जरूरत से ज्यादा काम करवाना चाहेगा.कोई भी इतना क्रूर नहीं होता कि किसी को बेवजह प्रताड़ित करे".
मोहित सूरी ने कही ये बात
अपनी बात को जारी रखते हुए मोहित सूरी ने आगे कहा, "आपके पास किसी चीज का हिस्सा बनने या न बनने का ऑप्शन होता है.लेकिन मुझे लगता है कि यह अनुचित है जब कोई व्यक्ति आकर साइन करने के बाद अपनी शर्तें थोपना शुरू कर देता है.आपको पता होता है कि प्रोजेक्ट में क्या-क्या है क्या-क्या बाधाएं हैं, क्या-क्या वास्तविकताएं हैं".
दीपिका पादुकोण ने रखी थी ये मांग
बता दें इससे पहले खबरें आई थी कि संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पादुकोण को स्पिरिट से भी हटा दिया था. रिपोर्ट्स के अनुासर दीपिका की कई मांगें थीं, जिनमें आठ घंटे की शिफ्ट, हाई सैलरी और फिल्म के मुनाफे में हिस्सा शामिल था. डायरेक्टर वांगा को ये बातें पसंद नहीं आईं. बाद में दीपिका पादुकोण की जगह तृप्ति डिमरी को ले लिया गया.
18 जुलाई को रिलीज होगी मोहित सूरी की फिल्म ‘सैय्यारा’ (Saiyaara Release18 July 2025)
बता दें मोहित सूरी की फिल्म ‘सैय्यारा' (Saiyaara) में अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यशराज फिल्म्स, जो पिछले 50 सालों से यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में भारत को कुछ बेहतरीन रोमांटिक फिल्में दे चुका है.‘सैय्यारा वाईआरएफ और मोहित सूरी की पहली सहभागिता है. फैंस इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं क्योंकि वाईआरएफ और मोहित दोनों ही बेहतरीन प्रेम कहानियां बनाने के लिए मशहूर हैं. फिल्मों का निर्देशन किया है. इस बीच, अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैय्यारा’18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी.
Tags : Saiyaara Release Date | Saiyaara Song Humsafar Out | Saiyaara Trailer Out | ahaan panday wish Mohit Suri | sandeep reddy vanga news | Sandeep Reddy Vanga Movies | deepika padukone new movie | deepika padukone new house | Deepika Padukone New Film | deepika padukone news today | deepika padukone news
Read More
B Saroja Devi Death: तमिल एक्ट्रेस बी सरोजा देवी का हुआ निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Kota Srinivasa Rao Death: तेलुगु दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास का हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
Deepika Padukone की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर Ram Gopal Varma ने दी प्रतिक्रिया