ताजा खबर: मोना सिंह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. मोना आमिर खान अभिनीत '3 इडियट्स', 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से की थी और इसी सीरियल से वह लोकप्रिय हुईं. वहीं अब एक्ट्रेस ने शोबिज में 20 साल पूरे कर लिए हैं जिसको लेकर उन्होंने दर्शकों का आभार व्यक्त किया हैं.
इंडस्ट्री में 20 साल पूरे करने पर मोना सिंह ने दिया बयान
मोना सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "अगला कदम हमेशा आगे की ओर होता है, बीता हुआ कल चला जाता है. आप इसे बदल नहीं सकते, आप अपने द्वारा चुने गए विकल्पों के कारण इसका जश्न मना सकते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि इस इंडस्ट्री में ये 20 साल इतने फलदायी रहे हैं. इंडस्ट्री इतना देने वाला और स्वीकार करने वाला रहा है. मुझे यह तथ्य पसंद है कि मैं अभी भी आसपास हूं और अब मैं ओटीटी और फिल्मों की खोज कर रही हूं. पिछले साल मेरी सभी रिलीज ने 2023 को और भी खास बना दिया. तीनों को पसंद किया गया और इससे भी अच्छी बात यह थी कि सभी किरदार एक-दूसरे से बहुत अलग थे. मैं इन खूबसूरत गौरवशाली दिनों के लिए बहुत आभारी हूं जो मैं देख रही हूं. यह सच है कि अच्छी चीजें उन लोगों के लिए आती हैं जो इंतजार करते हैं."
'मुंज्या' को लेकर बोली मोना सिंह
बता दें मोना सिंह फिलहाल आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित पुणे और कोंकण क्षेत्र में सेट की गई फिल्म 'मुंज्या' के साथ हॉरर-कॉमेडी शैली की खोज का आनंद ले रही हैं. फिल्म में एक्ट्रेस ने पम्मी का किरदार निभाया है, जो एक अकेली कामकाजी मां है और बिट्टू को लेकर बहुत ज़्यादा सुरक्षात्मक है. वहीं फिल्म के बारे में बात करते हुए मोना सिंह ने कहा, “मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मुझे एक एक्टर के रूप में सभी अलग-अलग स्टाइल का पता लगाने का मौका मिल रहा है. यह मेरे लिए पहली बार था और हमने कोंकण क्षेत्र के कुछ बहुत ही खूबसूरत, प्राचीन स्थानों पर शूटिंग की. स्क्रिप्ट अद्भुत और बहुत मज़ेदार है”.
Read More:
संसद पहुंचते ही रिपोर्टर से उलझीं Kangana Ranaut, वीडियो आया सामने
ऋचा चड्ढा ने किया शर्मिन सहगल का समर्थन, कहा-'ऐसे चटकारे लेकर ट्रोल..'
Richa Chadha ने अपने अभिनय की तारीफ करने के लिए भंसाली को कहा धन्यवाद
Sunil Lahri ने अयोध्यावासियों पर BJP को 'धोखा' देने का लगाया आरोप