/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/mona-singh-2026-01-02-12-10-27.jpg)
ताजा खबर: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार अदाकारी से अलग पहचान बना चुकीं Mona Singhआज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे और अब ओटीटी तक, मोना ने हर माध्यम में दर्शकों का दिल जीता है. उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता टीवी शो Jassi Jaissi Koi Nahin में ‘जस्मीत वालिया’ उर्फ ‘जस्सी’ के किरदार से मिली थी, जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई.
टीवी के बाद मोना सिंह ने फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. उन्होंने राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म 3 Idiots से बॉलीवुड में कदम रखा, जिसमें उन्होंने करीना कपूर खान की ऑन-स्क्रीन बहन का रोल निभाया था. इसके अलावा हाल ही में वह नेटफ्लिक्स सीरीज़The Ba***ds of Bollywoodमें नजर आईं, जहां उनकी एक्टिंग को एक बार फिर खूब सराहा गया.
Read More: सरकारी निर्देश के बाद एडिटेड वर्जन में दोबारा रिलीज़ हुई ‘Dhurandhar’, बदले गए कुछ शब्द और डायलॉग
कैसी है मोना सिंह की पर्सनल लाइफ (mona singh personal life)
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-20261100329209000-922382.webp)
प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ मोना सिंह की पर्सनल लाइफ भी अक्सर चर्चा में रहती है. मोना ने साल 27 दिसंबर 2019 को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड Shyam Gopalan (Mona Singh husband)से शादी की थी. श्याम गोपालन पेशे से एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं और उनका ताल्लुक चेन्नई, तमिलनाडु से है. उन्होंने बैंकिंग और फाइनेंस में मास्टर डिग्री हासिल की है और ग्लोबल इंश्योरेंस कंसल्टिंग कंपनी में काम कर चुके हैं.
कम ही लोग जानते हैं कि श्याम गोपालन की यह दूसरी शादी (Mona Singh marriage) है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोना से शादी से पहले श्याम की शादी सतरूपा नाम की महिला से हुई थी, हालांकि उनकी पहली शादी से जुड़ी ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं है. मोना से शादी के बाद ही श्याम लाइमलाइट में आए.
Read More: गोरी मेम की वापसी पर फुल स्टॉप, सौम्या टंडन ने साफ किया अपना स्टैंड
पहली मुलाकात की दिलचस्प कहानी (Mona Singh love story)
एक इंटरव्यू में मोना सिंह ने बताया था कि उनकी और श्याम की पहली मुलाकात साल 2015 में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में हुई थी. मोना के मुताबिक, दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली. मोना ने यह भी कहा कि उन्हें श्याम का सेंस ऑफ ह्यूमर और शांत स्वभाव बहुत पसंद है. उनके अनुसार, श्याम उन्हें जैसा हैं वैसा ही स्वीकार करते हैं और यही बात उनके रिश्ते को मजबूत बनाती है.
श्याम गोपालन और उनकी बेटी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्याम गोपालन एक बेटी के पिता हैं, जिनका नाम अनिका राजगोपालन है. हालांकि, मोना और श्याम की अभी तक कोई संतान नहीं है. मोना सिंह पहले ही यह खुलासा कर चुकी हैं कि उन्होंने 34 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज़ करवा लिए थे, ताकि भविष्य में सही समय पर मां बनने का फैसला ले सकें. फिलहाल, मोना अपने पति के साथ जिंदगी को एन्जॉय करना और दुनिया घूमना चाहती हैं.
Read More: छुट्टियों पर निकलीं मृणाल ठाकुर, सन-किस्ड फोटोज ने लूटी फैंस की नजरें
हाल ही में एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में पहुंची जहाँ टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री Mona Singh ने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. मोना ने बताया कि उन्हें आइकॉनिक शो Jassi Jaissi Koi Nahin में ‘जस्सी’ का किरदार पाने के लिए करीब 50 ऑडिशन देने पड़े थे.
रोज पुणे से बस पकड़कर आती थीं ऑडिशन देने
एक इंटरव्यू में मोना सिंह ने बताया कि उस दौर में संघर्ष आसान नहीं था. उन्होंने कहा “मैं रोज पुणे से बस पकड़कर मुंबई ऑडिशन देने आती थी. कई बार रिजेक्शन मिला, लेकिन मैंने हार नहीं मानी.”मोना के मुताबिक, हर बार ऑडिशन देने के बाद उन्हें यही लगता था कि शायद इस बार मौका मिल जाएगा, लेकिन बार-बार नकारे जाने के बावजूद उन्होंने खुद पर भरोसा बनाए रखा.
50 ऑडिशन के बाद मिला ‘जस्सी’ का किरदार
मोना ने बताया कि जस्सी जैसी कोई नहीं के लिए उन्हें अलग-अलग राउंड्स से गुजरना पड़ा. लुक टेस्ट, डायलॉग डिलीवरी और बॉडी लैंग्वेज—हर चीज पर बारीकी से ध्यान दिया गया. आखिरकार, उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें वह रोल मिला जिसने उनकी जिंदगी बदल दी.
FAQ
Q1. मोना सिंह कौन हैं?
A.Mona Singh एक मशहूर भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्हें टीवी शो जस्सी जैसी कोई नहीं से पहचान मिली. उन्होंने फिल्मों, वेब सीरीज़ और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी दमदार काम किया है.
Q2. मोना सिंह के पति का नाम क्या है?
A. मोना सिंह के पति का नाम Shyam Gopalan है.
Q3. श्याम गोपालन क्या करते हैं?
A. श्याम गोपालन पेशे से एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. उन्होंने बैंकिंग और फाइनेंस में मास्टर डिग्री हासिल की है और कॉरपोरेट सेक्टर में काम कर चुके हैं.
Q4. मोना सिंह और श्याम गोपालन की शादी कब हुई थी?
A. मोना सिंह और श्याम गोपालन ने 27 दिसंबर 2019 को शादी की थी.
Q5. क्या श्याम गोपालन की यह दूसरी शादी है?
A. हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक मोना सिंह से शादी से पहले श्याम गोपालन की एक शादी हो चुकी थी.
Read More: न्यू ईयर पर संदीप रेड्डी वांगा का सरप्राइज, प्रभास की ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
actress Mona Singh | Mona Singh Marriage | mona singh wedding
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)