/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/movies-releasing-this-october-2025-10-03-21-35-34.png)
ताजा खबर: Movies Releasing This October:साल 2025 का अक्टूबर महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. इस महीने रोमांटिक कॉमेडी से लेकर एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर और हॉरर-कॉमेडी तक हर जॉनर की फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. दर्शकों को एक से बढ़कर एक फिल्मों का डोज मिलने वाला है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी बड़ी फिल्में अक्टूबर में पर्दे पर आने वाली हैं.
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari
महीने की शुरुआत हुई वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ जैसे टैलेंटेड एक्टर्स भी अहम रोल में हैं. मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय फिल्म का हिस्सा हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी है जो हल्के-फुल्के अंदाज में रिश्तों और प्यार की कहानी पेश करती है.
Kantara: Chapter 1
इसी दिन रिलीज हुई ‘कंतारा चैप्टर 1’, जो एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है. ऋषभ शेट्टी इस फिल्म के लीड किरदार में नजर आ रहे हैं. ‘कंतारा’ के पहले पार्ट ने दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता हासिल की थी और अब इसका पहला चैप्टर दर्शकों को लोककथाओं और रहस्यमयी कहानी की दुनिया में ले जाएगा.
Lord Curzon Ki Haveli
10 अक्टूबर को आएगी ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’. अंशुमन झा के डायरेक्शनल डेब्यू वाली इस फिल्म में कॉमेडी और थ्रिलर का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा. रसिका दुग्गल, अर्जुन माथुर, जोहा रहमान, परेश पाहुजा और तन्मय धनानिया जैसे कलाकार इसमें प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का यूनिक टाइटल ही दर्शकों में रोमांच पैदा कर रहा है.
Bhogi
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से 14 अक्टूबर को रिलीज होगी ‘भोगी’. यह एक्शन-ड्रामा फिल्म है जिसमें शारवानंद और अनुपमा परमेश्वरन मुख्य भूमिकाओं में हैं. संपत नंदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर को पहले ही दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल चुका है.
Go Goa Gone 2
लंबे इंतजार के बाद 15 अक्टूबर को ‘गो गोवा गॉन 2’ बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. राज निदिमोरु और कृष्णा डीके के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ड्रामा, कॉमेडी और एडवेंचर का धमाल होगा. सैफ अली खान, कुणाल खेमू, वीर दास और राधिका मदान जैसे कलाकार इसमें नजर आएंगे. साल 2013 में आई ‘गो गोवा गॉन’ ने ज़ॉम्बी कॉमेडी जॉनर को भारत में पॉपुलर बनाया था और अब इसका सीक्वल दर्शकों में उत्सुकता जगा रहा है.
Thama
21 अक्टूबर को रिलीज होगी ‘थम्मा’, जो हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मेल है. आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे सितारे शामिल हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा का विषय बन गया है.
Ek Deewane Ki Deewaniyat
उसी दिन यानी 21 अक्टूबर को आएगी रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’. मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे, सोनम बाजवा, शाद रंधावा और अमिताभ बच्चन अहम किरदार निभा रहे हैं. पहले इस फिल्म का नाम सिर्फ ‘दीवानियत’ था, जिसे बाद में बदलकर नया टाइटल दिया गया.
FAQ
Q1. फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ कब रिलीज हुई है?
Ans: यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
Q2. फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ में मुख्य किरदार कौन निभा रहे हैं?
Ans: इसमें लीड रोल ऋषभ शेट्टी निभा रहे हैं.
Q3. ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ किस तारीख को रिलीज होगी और इसकी खासियत क्या है?
Ans: यह फिल्म 10 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी. इसमें कॉमेडी और थ्रिलर का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा.
Q4. ‘भोगी’ किस भाषा की फिल्म है और इसमें कौन-कौन कलाकार हैं?
Ans: यह एक तेलुगु एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें शारवानंद और अनुपमा परमेश्वरन लीड रोल में हैं.
Q5. ‘गो गोवा गॉन 2’ कब रिलीज हो रही है और इसमें कौन से कलाकार होंगे?
Ans: यह फिल्म 15 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी. इसमें सैफ अली खान, कुणाल खेमू, वीर दास और राधिका मदान मुख्य भूमिकाओं में होंगे.
Harshvardhan Rane film Ek Deewane Ki Deewaniyat | Thama Release | Kantara Chapter 1
Read More
Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना को ऋषि कपूर की नजायज़ औलाद कहे जाने पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
Mahesh Narayanan: सलमान खान की अगली फिल्म महेश नारायणन के साथ पक्की?
68th Birthday of Radio Vividh Bharti : 68वें साल में भी जिंदा है विविध भारती का वही पुराना जादू