/mayapuri/media/media_files/2025/12/13/dhurandhar-2025-12-13-10-45-19.jpg)
Dhurandhar: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की हालिया फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों से भरपूर रिस्पॉन्स पा रही है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही हैं. हालांकि, फिल्म की सफलता के बीच कुछ दर्शकों ने इसे प्रोपेगैंडा (Dhurandhar Criticism) को बढ़ावा देने वाला बताया है. अब, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने इस आलोचना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Dhurandhar 2: Ranveer Singh की ‘धुरंधर 2’ में R Madhavan खेलेंगे बड़ा गेम
मुकेश छाबड़ा ने 'धुरंधर' की आलोचना पर दी प्रतिक्रिया (Mukesh Chhabra reacts to criticism of Dhurandhar)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/13/mukesh-chhabra-2025-12-13-10-41-01.jpg)
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश छाबड़ा से कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा आदित्य धर डायरेक्टेड फिल्म को “एक प्रोपेगैंडा फिल्म” कहने के बारे में पूछा गया. इस सवाल का जवाब देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, “मुझे बस काम करना पसंद है, मुझे सिनेमा पसंद है. मैं इतनी सारी राय के साथ काम नहीं करता. जब मुझे कोई फिल्म पसंद आती है. मुझे दुनिया बनानी होती है (कास्टिंग), तो मैं वह करूंगा. मैं हर तरह की फिल्में करूंगा. मैं चिल्लर पार्टी जैसी बच्चों की फिल्म करूंगा, और मैं गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्म पर भी काम करूंगा”.
मुकेश खन्ना ने कही ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/13/mukesh-chhabra-r-2025-12-13-10-41-01.jpg)
अपनी बात को जारी रखते हुए मुकेश खन्ना ने आगे कहा, “मुझे बस एक्टर्स को कास्ट करना और दुनिया बनाना पसंद है. मैं सिनेमा को सिनेमा की तरह देखता हूं. मैं बस अपने मन की सुनता हूं. जो कोई भी यह कह रहा है (यह एक प्रोपेगैंडा फिल्म है), कई दूसरे लोग भी उन्हें जवाब दे रहे हैं. तो, ऐसा होता रहेगा. मुझे सिर्फ एक्टर्स, फिल्म और जिस डायरेक्टर के साथ मैं काम कर रहा हूं, उसकी चिंता है. मैं किसी और चीज के बारे में नहीं सोचना चाहता”.
Dhurandhar: ‘धुरंधर’ को प्रोपेगेंडा फिल्म बताने पर R Madhavan ने दी प्रतिक्रिया
आर माधवन ने 'धुरंधर' की आलोचनाओं पर कही ये बात (R Madhavan On Dhurandhar Criticism)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/10/r-madhavan-2025-12-10-11-33-53.jpg)
इससे पहले आर माधवन ने कहा, "मुझे शुरू से पता था कि इस फ़िल्म के बाद समाज में बड़ा असर पड़ेगा. कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो फ़िल्म को खराब रेटिंग देंगे. चाहे वह रंग दे बसंती हो या 3 इडियट्स, इन फिल्मों को भी आलोचना झेलनी पड़ी थी. विवादित रिएक्शन के बावजूद, दोनों फिल्मों ने बहुत अच्छा काम किया. रिलीज से पहले फिल्मों की आलोचना करना सही नहीं है".
धुरंधर ने किया इतना कलेक्शन (Dhurandhar Collection)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/dhurandhar-2025-12-05-15-21-25.jpg)
धुरंधर की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, सारा अर्जुन, राकेश बेदी और मानव गोहिल हैं.फिल्म की कहानी, स्पाई थ्रिलर और प्लॉट दर्शकों को स्क्रीन से बांधे हुए है.इसका रनटाइम 3 घंटे 34 मिनट है और इसे A सर्टिफिकेट मिला है. 250 करोड़ रुपये के बजट में धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही हैं. Sacnilk.com के अनुसार, 'धुरंधर' ने अब तक 239.5 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया हैं.
Dhurandhar Box Office Collection: Ranveer Singh की 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर चलाया जादू?
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. मुकेश छाबड़ा ने ‘धुरंधर’ की आलोचना पर क्या प्रतिक्रिया दी? (How did Mukesh Chhabra react to the criticism of Dhurandhar?)
मुकेश छाबड़ा ने कहा कि ‘धुरंधर’ पूरी तरह एक फिक्शनल फिल्म है और इसका मकसद किसी तरह का प्रोपेगैंडा फैलाना नहीं, बल्कि दर्शकों का मनोरंजन करना है.
Q2. फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर किस तरह की आलोचना हो रही है? (What kind of criticism is Dhurandhar facing?)
फिल्म पर एक वर्ग ने आरोप लगाया है कि यह किसी खास विचारधारा या प्रोपेगैंडा को बढ़ावा देती है.
Q3. क्या मुकेश छाबड़ा ने इन आरोपों से सहमति जताई? (Did Mukesh Chhabra agree with these allegations?)
नहीं, उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की आलोचनाएं गलत हैं और फिल्म को उसके कंटेंट और कहानी के नजरिए से देखा जाना चाहिए.
Q4. मुकेश छाबड़ा के मुताबिक दर्शकों को फिल्म कैसे देखनी चाहिए? (According to Mukesh Chhabra, how should audiences view the film?)
उनके अनुसार दर्शकों को ‘धुरंधर’ को एक सिनेमैटिक अनुभव और मनोरंजन के रूप में देखना चाहिए, न कि किसी एजेंडे से जोड़कर.
Q5. बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का प्रदर्शन कैसा रहा है? (How has Dhurandhar performed at the box office?)
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की है और लगातार अच्छा कलेक्शन कर रही है.
Tags : Dhurandhar fan reaction | Dhurandhar Movie Review | Dhurandhar Movie | Dhurandhar Box Office Collection
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)