/mayapuri/media/media_files/2025/02/12/PPnfUi86FjgdXzmA1dmI.jpg)
Mukesh Khanna On Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) को समय रैना (Samay Raina) के 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर अपनी हालिया टिप्पणी के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने समय रैना के यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर रणवीर इलाहाबादिया के 'अश्लील' बयानों की आलोचना की है.
मुकेश खन्ना ने रणवीर इलाहाबादिया को कही ये बात
आपको बता दें मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "यह एक गंभीर अपराध है. इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. भविष्य में लोगों को इस तरह के अभद्र और गैरजिम्मेदाराना बयान देने से रोकने के लिए अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. लोगों को पूछना चाहिए, 'क्या हुआ है मेरे देश को?"
'रणवीर इलाहाबादिया को पकड़कर पीटना चाहिए'- मुकेश खन्ना
वहीं मुकेश खन्ना ने आगे कहा, "मैंने इस मशहूर यूट्यूबर के इंटरव्यू देखे हैं. उसने पहले भी अच्छा काम किया है, लेकिन अब वह माता-पिता और सेक्स के बारे में बोल रहा है. किसी ने मुझसे पूछा कि आपको क्या लगता है कि क्या किया जाना चाहिए. मैंने कहा, 'आपको उसे पकड़कर पीटना चाहिए. उसे गधे पर बैठाकर उसका चेहरा काला करके पूरे देश में घुमाना चाहिए".
युवाओं द्वारा लापरवाही पर बोले मुकेश खन्ना
युवाओं द्वारा लापरवाही से इस तरह के बयान देने के पीछे की वजह बताते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, "समस्या यह है कि आज के युवाओं को 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' के नाम पर बहुत ज़्यादा आज़ादी दे दी गई है. हर चीज की एक सीमा होनी चाहिए, यहां तक कि अभिव्यक्ति की आज़ादी की भी. मैंने वीडियो देखा. उसने एक शर्मनाक बयान दिया, और उसके आस-पास मौजूद सभी लोग हंस पड़े. किसी ने भी उस पर आपत्ति नहीं जताई. अगर मैं शक्तिमान होता, तो मैं उसे घसीटकर आकाशगंगा में फेंक देता".
ऐसे शुरु हुआ था विवाद (Ranveer Allahbadia Controversy)
आपको बता दें रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक कंटेस्टेंट से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया. यूट्यूबर ने कंटेस्टेंट से पूछा,क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे? वहीं अब सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया को काफी ट्रोल भी किया जा रहा हैं. माता-पिता पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा और अन्य आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला दर्ज किया गया. यही नहीं असम और मुंबई में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब यह मामला संसद तक पहुंच गया है. रणवीर इल्लाहबादिया द्वारा माफी मांगे जाने के बाद शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की संसदीय समिति में उठाने का फैसला किया है.
Read More
Jaya Bachchan ने संसद में बॉलीवुड के लिए ‘दया’ की लगाई गुहार, कहा-‘आप इस इंडस्ट्री को खत्म...’
साल 2016 में Sanam Teri Kasam के रिलीज होते ही किस वजह से टूटा था Harshvardhan Rane का दिल