/mayapuri/media/media_files/2025/02/12/lzXTYBfe2prRaA6qgN4U.jpg)
Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) को समय रैना (Samay Raina) के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' (India’s Got Latent) में अपनी विवादित टिप्पणी के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं. अब रणवीर इलाहाबादिया की कथित गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा (Nikki Sharma) ने नेगेटिव एनर्जी को खारिज करने पर एक रहस्यमयी पोस्ट के साथ ब्रेकअप (Ranveer Allahbadia Nikki Sharma Breakup) की अफवाहों को हवा दे दी हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.
रणवीर और निक्की शर्मा ने किया एक दूसरे को अनफॉलो
दरअसल, बॉलीवुड शादियों की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर ने निक्की शर्मा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था. इससे यह अनुमान लगाया जाने लगा कि दोनों ने रिश्ता खत्म कर लिया है. कथित तौर पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने के उनके स्क्रीनशॉट वायरल हो गए. हालांकि रणवीर ने अभी तक अपनी निजी ज़िंदगी की अफवाहों के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है.
ऐसे शुरु हुआ विवाद (Ranveer Allahbadia Controversy)
आपको बता दें रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक कंटेस्टेंट से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया. यूट्यूबर ने कंटेस्टेंट से पूछा,क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे? वहीं अब सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया को काफी ट्रोल भी किया जा रहा हैं. माता-पिता पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा और अन्य आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला दर्ज किया गया. यही नहीं असम और मुंबई में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब यह मामला संसद तक पहुंच गया है. रणवीर इल्लाहबादिया द्वारा माफी मांगे जाने के बाद शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की संसदीय समिति में उठाने का फैसला किया है.
रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी थी माफी
I shouldn’t have said what I said on India’s got latent. I’m sorry. pic.twitter.com/BaLEx5J0kd
— Ranveer Allahbadia (@BeerBicepsGuy) February 10, 2025
वहीं अब रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में रणवीर इल्लाहबादिया ने कहा, "मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट पर जो कहा, वह मुझे नहीं कहना चाहिए था. मुझे खेद है. मेरा कमेंट न केवल अनुचित थी, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं थी. कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है. मैं यहां केवल माफी मांगने आया हूं. आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का उपयोग इस तरह करना चाहता हूं और जाहिर है, मैं इसका उपयोग इस तरह नहीं करना चाहता. मैं जो कुछ भी हुआ उसके पीछे कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देने जा रहा हूं. मैं यहां केवल माफी मांगने आया हूं. व्यक्तिगत रूप से मेरी निर्णय लेने की क्षमता में कमी आई. यह मेरी ओर से अच्छा नहीं था".