/mayapuri/media/media_files/2025/12/20/1000077839-2025-12-20-16-16-15.jpg)
ताजा खबर: भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स की दुनिया में एक नया विवाद जन्म ले चुका है. स्टैंड-अप कॉमेडियन और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी Munawar Faruqui ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. माना जा रहा है कि उनका यह बयान यूट्यूबर Elvish Yadav से जुड़े एक हालिया वीडियो की ओर इशारा करता है, जिसमें एक बीमार बच्चे के इलाज के लिए मदद मांगी गई थी.
Read More: फूड लिफ्ट और बॉस निकनेम, Tanya Mittal से जुड़ी अफवाहों पर नया अपडेट
वीडियो साझा किया था (Munawar Faruqui NGO scam)
दरअसल, शुक्रवार 19 दिसंबर को एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें एक परिवार अपने बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाता नजर आया. परिवार ने बताया कि उनका बच्चा स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (SMA) नाम की गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसके इलाज के लिए अमेरिका से आने वाला इंजेक्शन जरूरी है, जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है. एल्विश ने अपने फॉलोअर्स से इस परिवार की मदद करने की अपील की थी.
तंज एल्विश यादव पर ही है (Elvish Yadav NGO controversy)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/20/munnawar-2025-12-20-15-29-19.png)
इस वीडियो के कुछ ही समय बाद मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui Instagram story) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया. हालांकि मुनव्वर ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके शब्दों और टाइमिंग ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि यह तंज एल्विश यादव पर ही है. मुनव्वर ने कहा कि कुछ NGOs और एजेंसियां सेलेब्रिटीज़ और इंफ्लुएंसर्स को पैसे देकर भावनात्मक कंटेंट बनवाती हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा डोनेशन इकट्ठा किया जा सके.मुनव्वर ने अपने वीडियो में साफ शब्दों में कहा, “हमारे चार्जेस बहुत हाई हैं और वो देने को तैयार थे. पहले तो हम इस तरह का प्रमोशन करते ही नहीं. मैं शॉक्ड था कि यार, ये कौन-सा धंधा चल रहा है?” उन्होंने आगे सवाल उठाया कि इलाज के बाद बचा हुआ पैसा आखिर जाता कहां है. मुनव्वर ने यह भी जोड़ा कि मामला असली भी हो सकता है या नहीं भी, लेकिन इस तरह की भावनात्मक कहानियों के जरिए लोगों से पैसा निकलवाना सही नहीं है.
Read More: पत्नी Akanksha Chamola के साथ बच्चे न करने के फैसले पर ट्रोल हुए Gaurav Khanna, दिया करारा जवाब
अपीलों से गरीब लोगों से भी जबरदस्ती चैरिटी निकलवाई जा सकती है (Munawar Faruqui takes dig at Elvish Yadav)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2024/02/munawar-faruqui-elvish-yadav-bigg-boss-2024-02-75ddaf8f49a8aea1a5bda1fd0bab0264-16x9-695241.jpg)
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मुनव्वर ने कहा, “अगर इतना बड़ा क्राउडफंड इकट्ठा कर रहे हो, तो उसके पीछे कोई न कोई बिजनेस मोटिव भी होगा. Sick है भाई! सब पागल हो चुके हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की अपीलों से गरीब लोगों से भी जबरदस्ती चैरिटी निकलवाई जा सकती है, जो बिल्कुल गलत है.मुनव्वर ने साफ किया कि वह यह बात सिर्फ इसलिए सामने रख रहे हैं ताकि लोगों को पता चले कि सोशल मीडिया पर किस तरह की चीजें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि यह सही तरीका नहीं है और लोगों को ऐसे भावनात्मक जाल में फंसने से बचना चाहिए.
/mayapuri/media/post_attachments/images/elvish-yadav-takes-a-dig-at-munawar-faruqui-1706976177-811043.jpg)
हालांकि, मुनव्वर फारुकी ने अपने बयान में एल्विश यादव (Elvish Yadav SMA donation appeal) का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया है और न ही एल्विश की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर है कि यह पूरा मामला एल्विश के वायरल वीडियो से जुड़ा हुआ है. अब देखना यह होगा कि क्या इस विवाद पर आगे कोई सफाई आती है या यह बहस यहीं थम जाती है.
Read More: राजकुमार हिरानी की ‘3 idiots’ बनेगी ‘4 इडियट्स’? मेकर्स कर रहे हैं चौथे बड़े सितारे की तलाश
FAQ
Q1. मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में क्या बयान दिया है?
कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर Munawar Faruqui ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कुछ NGOs और इन्फ्लुएंसर्स पर गंभीर सवाल उठाए हैं, जो भावनात्मक वीडियो के जरिए डोनेशन जुटाते हैं.
Q2. क्या मुनव्वर फारूकी ने एल्विश यादव का नाम सीधे तौर पर लिया?
नहीं, मुनव्वर ने Elvish Yadav का नाम सीधे नहीं लिया, लेकिन समय और संदर्भ के कारण लोग उनके बयान को एल्विश से जोड़कर देख रहे हैं.
Q3. पूरा विवाद कैसे शुरू हुआ?
यह विवाद तब शुरू हुआ जब एल्विश यादव ने एक परिवार की मदद के लिए वीडियो शेयर किया, जिसमें SMA (Spinal Muscular Atrophy) से पीड़ित बच्चे के इलाज के लिए करीब 9 करोड़ रुपये की जरूरत बताई गई.
Q4. मुनव्वर फारूकी ने NGOs को लेकर क्या दावा किया?
मुनव्वर का कहना है कि कुछ NGOs एजेंसियों के जरिए सेलेब्रिटीज़ और इन्फ्लुएंसर्स को पैसे देकर इमोशनल कंटेंट बनवाते हैं, ताकि ज्यादा डोनेशन इकट्ठा किया जा सके.
Q5. मुनव्वर ने ‘ये कौन सा धंधा है?’ क्यों कहा?
उन्होंने सवाल उठाया कि अगर इलाज के लिए इतना बड़ा क्राउडफंड किया जा रहा है, तो इलाज के बाद बची रकम का क्या होता है और क्या इसके पीछे कोई बिज़नेस मोटिव है.
Read More: आंखों को चकाचौंध कर देने वाला विज़ुअल अनुभव, लेकिन कहानी में दोहराव
bigg boss contestants elvish yadav | munawar faruqui controversy | munawar faruqui elvish yadav | munawar faruqui elvish yadav case
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)