/mayapuri/media/media_files/2025/12/20/tanya-mittal-2025-12-20-15-17-30.jpg)
ताजा खबर: बिग बॉस 19 (bigg boss 19) के हालिया सीज़न में जिन कंटेस्टेंट्स को लेकर सबसे ज़्यादा सवाल उठे, उनमें Tanya Mittal का नाम सबसे ऊपर रहा. शो के दौरान तान्या ने अपने ग्वालियर स्थित घर (Tanya Mittal house Gwalior) को ‘स्वर्ग’ बताया था और अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल को लेकर कई बड़े-बड़े दावे किए थे. उस वक्त सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया और कई दर्शकों ने उनके बयानों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया सच मानने से इनकार कर दिया. लेकिन अब लगता है कि तान्या मित्तल ही आख़िरकार “लास्ट लाफ” लेने वाली हैं.
Read More: पत्नी Akanksha Chamola के साथ बच्चे न करने के फैसले पर ट्रोल हुए Gaurav Khanna, दिया करारा जवाब
एक खास ‘फूड लिफ्ट’ है (Tanya Mittal food lift)
शो के दौरान सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा तान्या (Tanya Mittal Bigg Boss 19) का यह दावा कि उनके घर में खाना ऊपर-नीचे पहुंचाने के लिए एक खास ‘फूड लिफ्ट’ है. उस समय कई कंटेस्टेंट्स और दर्शकों ने इसे झूठा करार दिया था. लेकिन अब तान्या ने खुद इस पर से पर्दा उठा दिया है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उनके घर की वही मशहूर फूड लिफ्ट साफ़ दिखाई दे रही है.
मेटल डोर लगा हुआ है
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202508/tanya-mittal-245624887-16x9_0-469464.jpeg?VersionId=JgXhPyty_kVH34kqcxRU3UltpaFM.3gs)
वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके घर की दीवार में एक मेटल डोर लगा हुआ है, जिसे खोलते ही अंदर वह लिफ्ट नज़र आती है, जिसके ज़रिए प्लेट्स और खाना घर के अलग-अलग हिस्सों में आसानी से भेजा जाता है. तान्या के परिवार के सदस्य भी वीडियो में इस लिफ्ट को दिखाते हुए बताते हैं कि यह कैसे काम करती है. इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर माहौल बदल गया. जो लोग पहले उन्हें ट्रोल कर रहे थे, अब वही फैंस कमेंट्स में तान्या (Tanya Mittal luxury home) का सपोर्ट करते दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने कभी झूठ नहीं बोला था.
Read More: राजकुमार हिरानी की ‘3 idiots’ बनेगी ‘4 इडियट्स’? मेकर्स कर रहे हैं चौथे बड़े सितारे की तलाश
कर्मचारी उन्हें ‘Boss’ कहकर बुलाते हैं
/mayapuri/media/post_attachments/indulgexpress/2025-10-07/s45sw2aj/Tanya-Mittal-7ITG-1756521037472-405367.jpeg?w=640&auto=format%2Ccompress)
सिर्फ फूड लिफ्ट ही नहीं, बल्कि तान्या के ‘बॉस’ कहे जाने वाले दावे की भी पुष्टि हो गई है. बिग बॉस 19 में तान्या ने कहा था कि उनके फैक्ट्री के कर्मचारी उन्हें ‘Boss’ कहकर बुलाते हैं. अब सामने आए नए वीडियो में तान्या अपनी फैक्ट्री जाती हैं और वहां काम करने वाले कर्मचारी कैमरे पर यह स्वीकार करते हैं कि वे सच में उन्हें ‘बॉस’ कहकर ही संबोधित करते हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह साफ हो गया कि तान्या के कई तथाकथित “रिच फ्लेक्स” असल में हकीकत हैं.
इन सबके बीच तान्या मित्तल (Tanya Mittal Instagram video) का एक भावुक पक्ष भी सामने आया. शो से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने परिवार से मुलाकात की, खासकर अपने पिता को गले लगाते हुए वह भावुक नज़र आईं. तान्या (Tanya Mittal viral news) ने बताया कि उन्होंने जानबूझकर शो के दौरान अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर रखा था, ताकि बिग बॉस के ड्रामे और नेगेटिविटी का असर उन पर न पड़े.
Read More: आंखों को चकाचौंध कर देने वाला विज़ुअल अनुभव, लेकिन कहानी में दोहराव
FAQ
Q1. तान्या मित्तल कौन हैं?
तान्या मित्तल एक स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर हैं, जो रियलिटी शो Bigg Boss 19 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं.
Q2. तान्या मित्तल ने अपने घर को ‘स्वर्ग’ क्यों कहा था?
शो के दौरान तान्या ने दावा किया था कि उनका ग्वालियर स्थित घर बेहद आलीशान है, जहां आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, इसी वजह से उन्होंने उसे ‘स्वर्ग’ कहा.
Q3. क्या वाकई तान्या मित्तल के घर में फूड लिफ्ट है?
जी हां. हाल ही में सामने आए वीडियो में साफ दिखा कि उनके घर में एक खास फूड लिफ्ट मौजूद है, जिससे खाना एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक भेजा जाता है.
Q4. फूड लिफ्ट को लेकर तान्या मित्तल को क्यों ट्रोल किया गया था?
बिग बॉस 19 के दौरान कई दर्शकों को उनके दावे बढ़ा-चढ़ाकर बोले हुए लगे थे, इसी वजह से उन्हें ट्रोल किया गया था.
Q5. फूड लिफ्ट का सबूत कहां सामने आया?
तान्या मित्तल ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया, साथ ही The News Pinch की रिपोर्ट में भी इसका जिक्र किया गया.
Read More: निविन पॉली की पहली वेब 'Series Pharma’ OTT पर रिलीज़: मेडिकल माफिया की सच्चाई दिखाती दमदार कहानी
Tanya Mittal acting debut | Tanya Mittal ANGRY On Media | tanya mittal business | tanya mittal education | tanya mittal family | Tanya Mittal Home | Tanya Mittal Home Video
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)