/mayapuri/media/media_files/eIlvqccn8EfO0a4DXsmy.png)
MUNJYA
ताजा खबर: MUNJYA Trailer OUT: शरवरी वाघ और मोना सिंह स्टारर फिल्म 'मुंज्या' काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं. दर्शक इस हॉरर- कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं आज 24 मई को फिल्म 'मुंज्या' का ट्रेलर मेकर्स द्वारी रिलीज कर दिया गया है जोकि आपको डरने और हंसने को मजबूर कर देगा.
हंसने पर मजबूर कर देगा फिल्म 'मुंज्या' का ट्रेलर
फिल्म 'मुंज्या' के ट्रेलर की शुरुआत एक भूत से होती है. जो एक पेड़ पर बैठा नजर आ रहा है. फिल्म हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी से भी भरपूर है. मुंज्या शादी करना चाहता है और इसके लिए वह मुन्नी की तलाश कर रहा है जिसके लिए वह इंसानों के बीच आया है. ट्रेलर में दिखाया गया हैं कि शापित पेड़ के नीचे मुंज्या की अस्थियां गड़ी हुई हैं. मुंज्या किसी मुन्नी से शादी करने वाला था लेकिन शादी से पहले ही उसकी मौत हो जाती हैं. इसके बाद वह एक जुनूनी प्रेमी बन जाता है. वहीं मुंज्या का ट्रेलर पूरा हॉरर- कॉमेडी से भरपूर हैं.
कब रिलीज होगी 'मुंज्या'?
फिल्म 'मुंज्या' में शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह और एस सत्यराज अहम भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है. इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान और अमर कौशिक हैं. इसकी कहानी योगेश चांदेकर ने लिखी है. फिल्म 'मुंज्या' 7 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
MUNJYA film
ReadMore:
Taha Shah ने Sharmin Sehgal संग मुलाकात करने पर कही ये बात
अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने 21 साल के उम्र के फासले पर तोड़ी चुप्पी
Sanjay Dutt के फिल्म छोड़ते ही 'वेलकम 3' में हुई इस एक्टर की एंट्री!
Priyanka Chopra ने बुल्गारी इवेंट में अपने लुक ने फिर जीता फैंस का दिल