नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने की सगाई, नागार्जुन ने शेयर की फोटोज ताजा खबर: नागा चैतन्य ने आज 8 अगस्त 2024 को एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से सगाई कर ली हैं. नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर इस बात का एलान करते हुए कपल की तस्वीरें भी शेयर की. By Asna Zaidi 08 Aug 2024 | एडिट 08 Aug 2024 15:17 IST in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Engaged: साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य ने आज 8 अगस्त 2024 को एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से सगाई कर ली हैं. वहीं नागा चैतन्य के पिता और एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी ने सोशल मीडिया पर इस बात का एलान करते हुए कपल की तस्वीरें भी शेयर की. बता दें कि नागा चैतन्य ने 2021 में साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु से तलाक ले लिया था, जिसके बाद उन्होंने शोभिता को डेट करना शुरू कर दिया था. नागा चैतन्य ने शोभिता संग की सगाई आपको बता दें बता दें नागार्जुन अक्किनेनी ने सोशल मीडिया पर नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की सगाई की तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में कपल पारंपरिक परिधानों में सजे हुए दिखाई दे रहा हैं. नागा चैतन्य जहां ऑफ-व्हाइट कुर्ता-पायजामा में नजर आए, वहीं धुलिपाला गुलाबी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं. नागार्जुन अक्किनेनी ने कपल को दिया आर्शीवाद "We are delighted to announce the engagement of our son, Naga Chaitanya, to Sobhita Dhulipala, which took place this morning at 9:42 a.m.!!We are overjoyed to welcome her into our family.Congratulations to the happy couple! Wishing them a lifetime of love and happiness. 💐… pic.twitter.com/buiBGa52lD — Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) August 8, 2024 वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पिता नागार्जुन ने लिखा, "हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की सगाई शोभिता धुलिपाला से करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे हुई. हम उसे अपने परिवार में स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं. खुश जोड़े को बधाई! उन्हें जीवन भर प्यार और खुशी की कामना करता हूं. भगवान भला करे!" 8.8.8 अनंत प्रेम की शुरुआत नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला". इसके साथ- साथ नागार्जुन के पोस्ट के बाद फैंस भी कपल को बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अक्किनेनी परिवार को बधाई. वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स सामंथा की रोती हुई फोटो भी शेयर कर रहे हैं. साल 2017 में नागा चैतन्य ने की थी सामंथा रुथ प्रभु से शादी नागा चैतन्य को उनकी फिल्म 'ये माया चेसावे' के सेट पर सामंथा रुथ प्रभु से प्यार हो गया और दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली. हालांकि, जल्द ही उनके बीच समस्याएं सामने आने लगीं. नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी चौथी शादी की सालगिरह पर तलाक की घोषणा की थी. ये खबर सुनकर कपल के फैंस भी हैरान रह गए. वहीं सामंथा रुथ प्रभु से तलाक लेने के बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धूलिपाला को डेट करना शुरु कर दिया था. दोनों की डेटिंग की खबरें तब सामने आईं जब शोभिता अपनी फिल्म मेजर के प्रमोशन के लिए नागा के होमटाउन हैदराबाद गई थीं. बताया जाता है कि इस दौरान फिल्म प्रमोशन के बहाने शोभिता ने नागा और कुछ दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया. Read More: शाहरुख खान और सुहाना की फिल्म किंग में नजर आएंगे मुंज्या फेम अभय वर्मा मृणाल ठाकुर ने विराट कोहली संग 'पागल प्यार' वाले बयान पर तोड़ी चुप्पी जब चड्डी-बनियान पहनकर पहुंचे थे अरशद वारसी, जया बच्चन ने लगाई थी फटकार परवीन बॉबी की बायोपिक में दिवंगत एक्ट्रेस का किरदार निभाएंगी तृप्ति? #Sobhita Dhulipala #Naga Chaitanya #sobhita dhulipala hot pics हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article