Advertisment

जब स्टारडम की दहलीज़ पर थे SRK, उसी दिन किस्मत ने छीन ली उनकी पहली को-स्टार

ताजा खबर: बॉलीवुड की सबसे चंचल और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक दिव्या भारती (Divya Bharti Death) 5 अप्रैल 1993 को महज 19 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चली गईं.

New Update
When SRK was on the threshold of stardom, fate took away his first co-star on the same day
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड की सबसे चंचल और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक दिव्या भारती (Divya Bharti Death date) 5 अप्रैल 1993 को महज 19 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चली गईं. उनकी अचानक मौत ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. दिव्या की मासूमियत और स्क्रीन प्रेजेंस को आज भी उनके फैंस और को-एक्टर्स याद करते हैं.

दिव्या ने शाहरुख खान से कही थी ये बात

shahrukh khan divya bharti

अपनी डेब्यू फिल्म 'दीवाना' में दिव्या के साथ नजर आए शाहरुख खान (SRK) अक्सर उन्हें प्यार से याद करते हैं. एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने दिव्या को 'अद्भुत' अभिनेत्री बताया था और माना था कि वह उनसे बिल्कुल अलग थीं. शाहरुख जहां खुद को गंभीर और सोचने वाला एक्टर मानते थे, वहीं दिव्या एक मस्तमौला और जिंदादिल किस्म की थीं.एक इंटरव्यू में किंग खान ने दिव्या से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, "हम सी रॉक होटल के बाहर थे. दिव्या ने मेरी तरफ (shahrukh khan divya bharti movies) देखा और कहा, 'तुम सिर्फ एक एक्टर नहीं हो, तुम एक  इंस्टीट्यूशन हो हो' यह बात मेरे दिल को छू गई. उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि वह कितनी खास थीं.''

मौत की खबर से सदमे में शाहरुख

shahrukh khan divya bharti

दिव्या की मौत की खबर से शाहरुख (Shah Rukh Khan On Divya Bharti Death ) गहरे सदमे में चले गए. उस वक्त वह दिल्ली में थे और हर जगह उनके गाने 'ऐसी दीवानगी' की चर्चा हो रही थी. एक्टर ने कहा, ''जब मैं सुबह उठा तो खबर मिली कि दिव्या नहीं रहीं. वह खिड़की से गिर गई थीं. यह मेरे लिए बहुत बड़ा सदमा था, क्योंकि मुझे लगा कि हमें साथ में और फिल्में करनी चाहिए.'' किंग खान के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री एक्ट्रेस के जाने से सदमे में थी.

दिव्या भारती का फिल्मी सफर

Divya Bharti

दिव्या ने महज 16 साल की उम्र में तमिल फिल्म 'नीला पेन' ( divya bharti movies) से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म 'बोब्बिली राजा' में काम किया, जो सुपरहिट रही. उन्होंने चिरंजीवी के साथ 'राउडी अल्लुडु' और मोहन बाबू के साथ 'असेंबली राउडी' जैसी फिल्में कीं.उन्होंने 'विश्वात्मा' से बॉलीवुड में एंट्री की, फिर 'दीवाना', 'बलवान', 'शोला और शबनम' और 'दिल ही तो है' जैसी हिट फिल्में कीं. 1992 में उनकी 12 फिल्में रिलीज हुईं, जो किसी भी अभिनेत्री के लिए एक रिकॉर्ड है. छोटी सी उम्र में शोहरत की बुलंदियों को छूने वाली दिव्या आज भी लाखों दिलों में जिंदा हैं.

divya bharti photo

Read More

'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' में वापसी करेंगी Smriti Irani? जानिए अब कहां हैं बाकी स्टार्स

Jaya Bachchan Video: पहले झटका बुजुर्ग महिला का हाथ, फिर सुनाई खरी-खोटी, जया बच्चन पर भड़के फैंस

Sonam Kapoor ने हाउस ऑफ मसाबा की ऑफ-व्हाइट साड़ी में बिखेरा जलवा, दिलाई ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की याद

Race 4 को लेकर निर्माता Ramesh Taurani का आधिकारिक बयान सिर्फ 'Saif Ali Khan और Siddharth Malhotra....'

Advertisment
Latest Stories