/mayapuri/media/media_files/2025/11/08/nawazuddin-siddiqui-2025-11-08-12-01-23.png)
ताजा खबर: बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी शानदार एक्टिंग और सच्ची बातों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने संघर्ष, असफलता और सफलता—तीनों का सफर बहुत करीब से देखा है. हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में नवाजुद्दीन ने अपने करियर के सबसे कठिन दौर के बारे में खुलकर बात की.उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें सुसाइड (आत्महत्या) करने के विचार आने लगे थे.
Read More: ‘बिग बॉस 19’ में डबल एविक्शन का झटका, ये दो कंटेस्टेंट हुए घर से बाहर
“2012 से पहले सब कुछ हाथ से फिसल जाता था”
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2024/jun/nawaz-fourteen-june-a_d-978674.jpg)
नवाजुद्दीन ने बताया कि 2012 से पहले उनका करियर बेहद कठिन दौर से गुजर रहा था.उन्होंने कहा —“मुझे कई बार मौके मिले, लेकिन वो आखिरी वक्त में मुझसे छिन जाते थे. कई फिल्में जो मुझे मिलनी थीं, वो किसी और को दे दी जाती थीं. तब लगता था कि शायद मैं किस्मत का मारा हूं. हर बार जब कुछ अच्छा होता, तो वो अचानक खत्म हो जाता.”उन्होंने आगे कहा —“ऐसे दौर में इंसान टूट जाता है. मेरे अंदर भी कई बार हार मान लेने की भावना आई. लगता था कि अब कुछ नहीं होगा. लेकिन हर बार एक छोटी-सी बात या उम्मीद मुझे फिर से उठने की ताकत देती थी. ये सिलसिला करीब 7–8 साल तक चला.”
“फ्री में भी एक्टिंग करने को तैयार था”
/mayapuri/media/post_attachments/2022/05/Nawaz1200-831678.jpg)
नवाजुद्दीन ने अपने जज़्बे के बारे में बताया —“आखिरकार मैंने सोच लिया कि अगर कुछ बड़ा नहीं भी हुआ, तो भी मैं एक्टिंग करूंगा. चाहे फ्री में करनी पड़े या सड़क पर करनी पड़े, मैं करूंगा. क्योंकि एक्टिंग ही मेरी जिंदगी है.”फिर वक्त ने करवट ली और साल 2012 में उनकी जिंदगी बदल गई.
उसी साल उनकी तीन फिल्में —‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘कहानी’ और ‘तलाश’ — रिलीज़ हुईं और उन्होंने अपनी पहचान बॉलीवुड के सबसे दमदार अभिनेताओं में बना ली.नवाज ने कहा —“जब ये फिल्में आईं, तो मुझे यकीन हुआ कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. बस सही वक्त आने में देर होती है.”
Read More: ‘द फैमिली मैन 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ — श्रीकांत तिवारी के खिलाफ अब खेल गया है वक्त!
“रेलवे ट्रैक पर खड़ा था, सोच रहा था कि क्या बस आगे बढ़ जाऊं?”
/mayapuri/media/post_attachments/cloud/2025/02/19/nawazuddin-siddiqui-951584.jpg)
नवाजुद्दीन ने बताया कि उनकी जिंदगी का सबसे कठिन दौर सफलता से लगभग 5 साल पहले आया था.“मैंने अपने कई दोस्तों को खो दिया — कोई एक्सीडेंट में, कोई मानसिक परेशानी से और एक ने सुसाइड कर लिया. हम सब स्ट्रगलर थे, एक-दूसरे के करीब रहते थे. जब अपने आसपास इतना दर्द देखा तो मैं अंदर से टूट गया.”उन्होंने बताया —“एक दिन मैं रेलवे ट्रैक के पास खड़ा था. ट्रेन आ रही थी और मैंने सोचा — क्या बस अब आगे बढ़ जाना चाहिए?
लेकिन फिर दिल ने कहा — नहीं, मुझे ऐसे नहीं जाना चाहिए.जिंदगी मुझे माफ कर देगी, जैसे एक्टिंग ने किया है.”नवाजुद्दीन ने कहा कि उसी पल उन्हें लगा कि जीवन कितना कीमती है और शायद भगवान ने उन्हें एक और मौका देने का इशारा किया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो...
/mayapuri/media/post_attachments/images/l86320240905153739-312536.jpeg)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी आखिरी बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया.अब वो अपनी अगली फिल्म ‘रात अकेली है 2’ को लेकर चर्चा में हैं.उनकी यह फिल्म एक इमोशनल थ्रिलर मानी जा रही है, जिसमें नवाज एक बार फिर अपने अभिनय का नया रंग दिखाने वाले हैं.
Read More: एल्विश यादव का इंडिगो एयरलाइंस पर गुस्सा — बोले, “यात्रियों के समय की कोई इज्जत नहीं!”
FAQ
1. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सुसाइड की बात कब की?
हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में नवाजुद्दीन ने खुलासा किया कि अपने संघर्ष के दिनों में उन्हें सुसाइड करने का ख्याल आया था.
2. नवाजुद्दीन को आत्महत्या का विचार क्यों आया?
उन्होंने बताया कि लगातार असफलताओं और मौके खोने की वजह से वो मानसिक रूप से टूट चुके थे, साथ ही अपने कई दोस्तों की मौत ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया था.
3. उन्होंने कब अपने करियर में ब्रेक पाया?
साल 2012 उनके करियर का टर्निंग पॉइंट था, जब उनकी फिल्में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘कहानी’ और ‘तलाश’ बैक-टू-बैक रिलीज हुईं और हिट रहीं.
4. नवाजुद्दीन ने अपने संघर्ष के दिनों में क्या सोचा था?
उन्होंने कहा — “अगर कुछ नहीं हुआ, तो भी मैं फ्री में एक्टिंग करूंगा, सड़कों पर भी करनी पड़ी तो करूंगा.”
उनकी यह सोच उन्हें आगे बढ़ाती रही.
5. उन्होंने सुसाइड से खुद को कैसे रोका?
नवाजुद्दीन ने बताया कि एक दिन वो रेलवे ट्रैक के पास खड़े थे, लेकिन अंदर की आवाज़ ने कहा —“मुझे ऐसे नहीं जाना चाहिए, जिंदगी मुझे माफ कर देगी, जैसे एक्टिंग ने किया है.”और वो पीछे हट गए.
Nawazuddin Siddiqui | Nawazuddin siddiqui news | nawazuddin siddiqui news today | Nawazuddin siddiqui movie | nawazuddin siddiqui strugle
Read More: तान्या मित्तल की लव स्टोरी बनी चर्चा का विषय, दोस्त नीलम गिरी ने खोल दिया बड़ा राज
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)