/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/tanya-mittal-2025-11-07-18-03-43.png)
रियलिटी शोज़: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन नया ट्विस्ट और विवाद देखने को मिल रहा है. शो में इस बार का सबसे बड़ा हाईलाइट बन चुकी हैं तान्या मित्तल, जो अपनी बातों और बर्ताव के कारण लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी घरवालों से झगड़े को लेकर, तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर, तान्या सोशल मीडिया पर चर्चा का मुख्य चेहरा बन चुकी हैं.लेकिन इस बार मामला खुद तान्या के नहीं, बल्कि उनकी दोस्त नीलम गिरी के बयान से जुड़ा है, जिसने पूरे घर का माहौल बदल दिया है.
Read More: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान का निधन, सितारों ने दी श्रद्धांजलि
नीलम गिरी ने किया तान्या के प्यार का खुलासा
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/09/Neelam-Giri-Tanya-Mittal-2025-09-a3718a26b279f04b137a12cc64f36e8e-398660.jpg)
शो में हाल ही में दिखाए गए एक एपिसोड में नीलम गिरी और कुनिका सदानंद आपस में बात कर रही थीं. बातचीत के दौरान कुनिका ने नीलम से मस्ती में पूछा — “गुंटुआ कौन है?”इस पर नीलम ने धीरे से कुनिका के कान में कहा — “तान्या को एक शादीशुदा आदमी से प्यार है.”नीलम की ये बात सुनते ही कुनिका का चेहरा हैरान रह जाता है. वो दोबारा पूछती हैं, “क्या सच में शादीशुदा?” जिस पर नीलम हंसते हुए सिर हिलाती हैं.
Read More: ‘जटाधारा’ — भूत, रहस्य और अधूरी कहानी का संगम
तान्या का नाम जुड़ा शादीशुदा शख्स से
/mayapuri/media/post_attachments/images/0/0e/Tanya_Mittal-767202.jpg)
जैसे ही ये क्लिप सोशल मीडिया पर आई, फैंस के बीच हड़कंप मच गया. लोगों ने तान्या के तथाकथित बॉयफ्रेंड के बारे में कयास लगाने शुरू कर दिए.
कई यूज़र्स का कहना है कि शायद तान्या ने अपने बॉयफ्रेंड का निकनेम ‘गुंटुआ’ रखा है.कुछ लोगों ने पुराने एपिसोड्स को याद करते हुए कहा कि पहले भी तान्या का नाम बलराज सिंह से जोड़ा जा चुका है. उस वक्त भी दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हुई थी.
बलराज सिंह ने लगाए थे आरोप
![]()
हालांकि तान्या मित्तल ने अब तक किसी भी रिश्ते की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने अपने कथित अफेयर पर कभी कुछ नहीं कहा.वहीं दूसरी ओर बलराज सिंह ने पहले ही इंटरव्यू में तान्या को “फेक” कहकर निशाना साधा था.बलराज ने कहा था कि तान्या कैमरे के सामने अपनी झूठी छवि दिखाने की कोशिश करती हैं और रियलिटी से बहुत दूर हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि तान्या के कई दावे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट हैं.
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
/mayapuri/media/post_attachments/indulgexpress/2025-10-07/s45sw2aj/Tanya-Mittal-7ITG-1756521037472-703160.jpeg?w=640&auto=format%2Ccompress)
जैसे ही ‘बिग बॉस 19’ का यह एपिसोड ऑनएयर हुआ, सोशल मीडिया पर #TanyaMittal और #NeelamGiri ट्रेंड करने लगे.फैंस ने नीलम के इस खुलासे को “शॉकिंग” बताया.कई लोगों ने लिखा — “तान्या ने घर के बाहर ही नहीं, अब घर के अंदर भी प्यार का ड्रामा शुरू कर दिया है.”वहीं कुछ यूज़र्स ने कहा कि यह सिर्फ टीआरपी बढ़ाने का तरीका है और तान्या अपने चर्चे बनाए रखने के लिए कुछ भी कर सकती हैं.
Read More: मालती चाहर का कपिल शर्मा शो वाला पुराना वीडियो वायरल, फैंस बोले – “भाई ही प्रमोटर है!”
तान्या मित्तल – ‘बिग बॉस 19’ की ड्रामा क्वीन
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/tanya-mittal-father-ravi-pharma-real-estate-developer-bigg-boss-529224.jpg)
तान्या मित्तल को इस सीजन की सबसे बोल्ड और विवादित कंटेस्टेंट माना जा रहा है. कभी अपने झगड़ों से तो कभी रिश्तों की बातों से, वो हर हफ्ते हेडलाइंस में बनी रहती हैं.नीलम गिरी के इस खुलासे के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि तान्या इस विषय पर क्या सफाई देती हैं —क्या वो इस आरोप को मानेंगी या इसे “फेक न्यूज़” कहकर टाल देंगी?
FAQ
1. तान्या मित्तल कौन हैं?
तान्या मित्तल ‘बिग बॉस 19’ की एक चर्चित कंटेस्टेंट हैं. वो अपने बोल्ड रवैये, तीखे बयानों और विवादित व्यवहार के कारण लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.
2. तान्या मित्तल का नाम किस विवाद में आया है?
शो में उनकी दोस्त नीलम गिरी ने खुलासा किया कि तान्या को एक शादीशुदा शख्स से प्यार है. इस बात के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तान्या का नाम तेजी से ट्रेंड करने लगा.
3. नीलम गिरी ने क्या कहा था?
‘बिग बॉस 19’ के एक एपिसोड में नीलम गिरी और कुनिका सदानंद के बीच बातचीत के दौरान, नीलम ने धीरे से कहा कि “तान्या को एक शादीशुदा आदमी से प्यार है.”इस बयान ने पूरे घर और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.
4. क्या तान्या मित्तल ने इस पर कोई सफाई दी है?
अभी तक तान्या मित्तल ने इस खुलासे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उन्होंने न तो इनकार किया है और न ही किसी का नाम लिया है.
5. ‘गुंटुआ’ कौन है?
नीलम गिरी और कुनिका की बातचीत में ‘गुंटुआ’ नाम का ज़िक्र हुआ था. अब फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि यह शायद तान्या के उसी कथित बॉयफ्रेंड का निकनेम है.
Bigg Boss 19 Tanya Mittal | tanya mittal family | Tanya Mittal lifestyle | 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 BIG TWIST | bigg boss 19 big udate
Read More: 3 साल बाद लौटेगी ‘Delhi Crime’: मेकर्स बोले – “अच्छी चीज़ें समय..."
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)