Advertisment

Toxic: Yash की फिल्म 'टॉक्सिक' से सामने आया Nayanthara का लुक

ताजा खबर: Toxic: यश की फिल्म टॉक्सिक से नयनतारा का किलर लुक वायरल हो रहा है. ब्लैक आउटफिट पहने और हाथ में बंदूक पकड़े एक्ट्रेस का फायरी लुक फैंस को एक्साइटेड कर रहा हैं.

New Update
Yash
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Toxic: ‘केजीएफ’ स्टार यश (Yash) की मोस्ट अवेटेड गैंगस्टर ड्रामा ‘टॉक्सिक’(Toxic) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज़ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। पहले नादिया के किरदार में कियारा आडवाणी की झलक ने फैंस को दीवाना बनाया, फिर एलिज़ाबेथ के रूप में हुमा कुरैशी का पोस्टर चर्चा में रहा. अब नयनतारा (Nayanthara) की पहली झलक सामने आते ही सोशल मीडिया पर एक्साइटमेंट अपने चरम पर पहुंच गई है.

Advertisment

Yash Toxic: 'टॉक्सिक' से Yash का खूंखार लुक रिवील, धुरंधर 2 से करेंगी क्लैश

टॉक्सिक में गंगा के रूप में नजर आएंगी नयनतारा (Nayanthara plays Ganga in Toxic)

आपको बता दें कि यश ने अपने सोशल मीडिया पर टॉक्सिक से नयनतारा का फर्स्ट लुक पोस्ट करते हुए लिखा, “नयनतारा को गंगा के रूप में इंट्रोड्यूस कर रहे हैं  ए टॉक्सिक फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स”. पोस्टर में एक्ट्रेस हाथ में फायरआर्म लिए एक दरवाजे से अंदर जाती हुई दिख रही हैं, जबकि दो आदमी उनके लिए दरवाजा खुला रखे हुए हैं और बाकी उनके पीछे पहरा दे रहे हैं। नयनतारा ने हाई स्लिट वाली ब्लैक ड्रेस और थाई-हाई बूट्स पहने हैं, और सीधे कैमरे की तरफ देख रही हैं.

Ikkis: Dharmendra को था पंजाब छोड़ने का दर्द, इक्कीस के डायरेक्टर ने खोला राज

नयनतारा को कास्ट करने पर बोले डायरेक्टर 

yashवहीं गंगा के रोल में नयनतारा को कास्ट करने के बारे में बात करते हुए, डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने कहा, "हम सभी नयन को एक मशहूर स्टार के तौर पर जानते हैं, जिनकी स्क्रीन पर दमदार मौजूदगी है और दो दशकों का शानदार करियर है, लेकिन 'टॉक्सिक' में, ऑडियंस को एक ऐसा टैलेंट देखने को मिलेगा जो चुपचाप बाहर आने का इंतज़ार कर रहा था. मैं नयन को ऐसे दिखाना चाहती थी जैसा उसे पहले कभी नहीं दिखाया गया हो. लेकिन जैसे-जैसे शूटिंग आगे बढ़ी, मुझे समझ आने लगा कि उसकी अपनी पर्सनैलिटी कैरेक्टर की आत्मा से कितनी मिलती-जुलती थी. यह नकल नहीं थी, यह अलाइनमेंट था. वह जो गहराई, ईमानदारी, संयम और इमोशनल क्लैरिटी लाई, वह कैरेक्टर के ऊपर परफ़ॉर्मेंस नहीं थी, वे ऐसी क्वालिटीज़ थीं जो उसमें पहले से थीं. मुझे मेरी गंगा मिल गई, जिसे उसने बहुत शानदार तरीके से निभाया, और उससे भी ज़्यादा अचानक, मुझे एक प्यारी दोस्त मिल गई". 

Toxic: Yash ने पूरा किया ‘टॉक्सिक’ का मुंबई शेड्यूल, अब बेंगलुरु में होगा क्लाइमेक्स शूट

19 मार्च 2026 में रिलीज होगी 'टॉक्सिक' (Toxic will release on 19 March 2026)

केवीएन प्रोडक्शंस और यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस द्वारा निर्मित, टॉक्सिक 19 मार्च 2026 को दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है. इसके हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में डब संस्करण भी उपलब्ध होंगे. टॉक्सिकः ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स (Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups) का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है. इस फिल्म का निर्माण वेंकट के. नारायणन और यश द्वारा केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स की बैनर तले किया जा रहा है.

Mohanlal Mother: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की मां शांताकुमारी का हुआ निधन

स्टारकास्ट (Toxic Starcast)

toxic starcast

इस पीरियड गैंगस्टर ड्रामा में यश लीड रोल में हैं. यश के अलावा नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर जैसे शानदार कलाकारों की टीम है.

'धुरंधर 2' से होगा‘ टॉक्सिक’का आमना- सामना ('Toxic' will clash with 'Dhurandhar 2')

Dhurandhar

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का सीक्वल भी ईद 2026 पर रिलीज होगा.सीक्वल की घोषणा 'धुरंधर' के आखिर में की गई थी, जो 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी.आदित्य धर द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 19 मार्च 2026 को थिएटर में रिलीज होगी. इसलिए, यश की 'टॉक्सिक' और आदित्य धर की फिल्म अब एक साथ रिलीज होंगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. फिल्म ‘टॉक्सिक’ क्या है? (What is the film Toxic about?)

‘टॉक्सिक’ यश की अपकमिंग गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसे एक इंटेंस और डार्क कहानी के रूप में पेश किया जा रहा है.

Q2. ‘टॉक्सिक’ में लीड रोल कौन निभा रहे हैं? (Who is playing the lead role in Toxic?)

फिल्म में यश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Q3. ‘टॉक्सिक’ की स्टारकास्ट में कौन-कौन शामिल है? (Who are the main cast members of Toxic?)

फिल्म में कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और नयनतारा अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी.

Q4. ‘टॉक्सिक’ में कियारा आडवाणी का किरदार क्या है? (What role is Kiara Advani playing in Toxic?)

कियारा आडवाणी फिल्म में ‘नादिया’ नाम का किरदार निभा रही हैं.

Q5. हुमा कुरैशी और नयनतारा के रोल को लेकर क्या जानकारी है? (What roles do Huma Qureshi and Nayanthara play?)

हुमा कुरैशी ‘एलिज़ाबेथ’ के रोल में नजर आएंगी, जबकि नयनतारा के किरदार की डिटेल्स फिलहाल मेकर्स ने गोपनीय रखी हैं.

Tags : Toxic yash film | nayanthara movie | nayanthara movies 

Advertisment
Latest Stories