/mayapuri/media/media_files/2025/06/24/neena-gupta-and-raghubir-yadav-film-before-panchayat-4-great-chemistry-was-seen-in-these-hit-films-2025-06-24-12-37-11.png)
ताजा खबर: अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ एक बार फिर चर्चा में है. इस सीजन में जहां कहानी में चुनावी रंग भर गया है, वहीं दर्शकों को नीना गुप्ता और रघुबीर यादव की जोड़ी हमेशा की तरह खूब पसंद आ रही है. हालाँकि, सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन से पता चलता है कि दर्शक इस बार कॉमेडी के कमजोर पड़ने की शिकायत कर रहे हैं. बावजूद इसके, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव का स्क्रीन पर साथ आना दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
पंचायत में मंजू देवी और प्रधान जी की जोड़ी
/mayapuri/media/post_attachments/aajtak/images/story/202205/panchayat-2-raghubir-yadav-neena-gupta-sixteen_nine-983087.jpg)
वेब सीरीज ‘पंचायत’ के सभी सीजन में नीना गुप्ता ने मंजू देवी का किरदार निभाया है, जो फुलेरा गांव की प्रधान हैं. वहीं रघुबीर यादव ने उनके पति का किरदार निभाया है, जिन्हें लोग प्यार से प्रधान जी बुलाते हैं. दोनों के बीच का मीठा-नोकझोंक भरा रिश्ता दर्शकों को खूब भाता है. उनकी सहज केमिस्ट्री गांव की सादगी और भारतीय परिवारिक रिश्तों की गहराई को दिखाती है.
साथ में किए ये शानदार प्रोजेक्ट
Aadharshila (1982)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/Aadharshila-827590.png?impolicy=Medium_Widthonly&w=700)
यह फिल्म दोनों के करियर के शुरुआती दौर की है. फिल्म में रघुबीर यादव और नीना गुप्ता ने साथ में काम किया था. फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारीकर ने किया था और यह एक महत्वाकांक्षी युवा निर्देशक की संघर्ष गाथा पर आधारित थी.
Suraj Ka Satwan Ghorha (1992)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/Suraj-Ka-Satvan-Ghoda-590774.png?impolicy=Medium_Widthonly&w=700)
श्याम बेनेगल की इस फिल्म में भी नीना गुप्ता और रघुबीर यादव की जोड़ी नजर आई. यह फिल्म धर्मवीर भारती के उपन्यास पर आधारित थी और इसे आज भी भारतीय सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है.
Dushmani (1995)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/Dushmani-547929.png?impolicy=Medium_Widthonly&w=412)
सनी देओल, मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ की इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में रघुबीर यादव और नीना गुप्ता की अहम भूमिकाएं थीं. इस फिल्म में उनका किरदार छोटा था, लेकिन उनकी मौजूदगी ने कहानी में गहराई दी.
Sandeep aur pinky faraar (2021)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/Sandeep-Aur-Pinky-Faraar-607580.png?impolicy=Medium_Widthonly&w=700)
अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की इस थ्रिलर फिल्म में दोनों कलाकारों ने एक बार फिर स्क्रीन शेयर की. फिल्म में उनका किरदार पारंपरिक लेकिन मजबूत था, जिसने कहानी को एक अलग मोड़ दिया.
पंचायत 4 पर लोगों की प्रतिक्रिया
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/Panchayat-4-cast-723271.png?impolicy=Medium_Widthonly&w=700)
‘पंचायत 4’ की कहानी इस बार पंचायत चुनावों पर केंद्रित है. गांव की राजनीति ने इस सीजन की कॉमेडी पर कुछ हद तक असर डाला है, जिसके कारण कुछ दर्शक निराश नजर आए. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि इस बार कहानी में हल्का वजनापन दिखा और पहले जैसी हंसी नहीं आई. लेकिन नीना गुप्ता और रघुबीर यादव की जोड़ी ने हर बार की तरह इस बार भी दिल जीता.
neena gupta in panchayat | neena gupta news | bollywood news
Read More
Sonam Kapoor Donates Her Hair: सोनम कपूर ने जरूरतमंदों के लिए काटे अपने 12 इंच बाल?
Panchayat Season 4: जानिए रिलीज डेट, समय, कास्ट और कहानी के बारे में सबकुछ
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)