/mayapuri/media/media_files/2024/10/23/Oda5zv4QxOVl9R3ORqDR.jpg)
Randeep Hooda
बॉलीवुड में स्पोर्ट्स बायोपिक ने हमेशा चर्चा बटोरी है. वहीं काफी समय से ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा की बायोपिक बनने की खबरें भी आ रही हैं. हालांकि अभी तक किसी भी फिल्म निर्माता ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने की योजना नहीं बनाई है. इसी बीच अब लेकिन नीरज चोपड़ा ने खुद अपनी बायोपिक पर अपने विचार शेयर किए हैं.
अपनी बायोपिक को लेकर बोले नीरज चोपड़ा
/mayapuri/media/post_attachments/43/256343-050-C0888603/Neeraj-Chopra-India-Gold-Medal-mens-Javelin-Throw-Tokyo-Olympics-2020.jpg)
आपको बता दें जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा की सफलता की यात्रा के बारे में बॉलीवुड बायोपिक का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा से संभावित बायोपिक के बारे में उनके विचार पूछे गए. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि किसी व्यक्ति के सेवानिवृत्त होने के बाद बायोपिक बनाई जानी चाहिए. हमने मील के पत्थर पर बनी फिल्में देखी हैं, लेकिन मेरे हिसाब से जितना और जोड़ कर बना सकें करियर में, देश के लिए कुछ कर सकें और भाला फेंक सकें अपने देश में और लोकप्रिय कर सकें उतना अच्छा होगा”.
अपनी बायोपिक में रणदीप हुड्डा को देखना चाहते हैं नीरज
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/10/Randeep-Hudda-To-Start-Neeraj-Chopra-Biopic_V_jpg--1280x720-4g.webp)
इसके अलावा नीरज चोपड़ा से पूछा गया कि क्या उनके दिमाग में कोई खास एक्टर है जो स्क्रीन पर उनकी भूमिका निभा सके. नीरज ने कहा कि उनका मानना ​​है कि रणदीप हुड्डा एक अच्छी संभावना होंगे. उन्होंने जोर देकर कहा, "मैं केवल रणदीप हुड्डा के बारे में सोच सकता हूं. वह एक बेहतरीन एक्टर हैं और वह हरियाणा से हैं. जो भी रोल प्ले करेगा, वह वहां की भाषा सही से बोले वो जरूरी है".
स्वतंत्र वीर सावरकर में नजर आए थे रणदीप हुड्डा
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/veer-savarkar-1.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें रणदीप हुड्डा आखिरी बार फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर में दिखाई दिए थे. फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ रणदीप हुडा ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है. इस फिल्म के मौके पर उन्होंने निर्देशन में कदम रखा है. सावरकर जैसा दिखने के लिए एक्टर ने 30 किलो वजन घटाया. इस फिल्म में अंकिता लोखंडे भी ने वीर सावरकर की पत्नी का किरदार निभाया है. इस बायोपिक के जरिए भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को एक अलग नजरिए से उजागर किया गया है. फिलहाल यह फिल्म वर्तमान में डिजिटल प्लेटफॉर्म जी 5 पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है.
ऑस्करअवॉर्ड में हो चुकी है फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की ऑफिशियल एंट्री
/mayapuri/media/post_attachments/hn/images/l23020240321161123.jpeg)
आपको बता दें 24 सितंबर को रणदीप हुड्डा, अंकिता लोखंडे और निर्माता संदीप सिंह ने 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का एक पोस्टर शेयर किया है. शेयर किए गए पोस्टर में रणदीप फिल्म निर्माताओं के साथ खड़े होकर क्लैपबोर्ड पकड़े हुए हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "सम्मानित और विनम्र! हमारी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को आधिकारिक तौर पर ऑस्कर के लिए भेजा गया है.
Read More:
जान से मारने की धमकियो के बीच दुबई जाएंगे Salman Khan?
POCSO एक्ट में केस दर्ज होने पर Ekta Kapoor की कंपनी ने पेश की सफाई
जब Dilip Kumar ने अस्मा से शादी करके सायरा बानो से किया ये वादा तोड़ा
नितेश तिवारी की Ramayana में रावण बनेंगे Yash, एक्टर ने की पुष्टि
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)