/mayapuri/media/media_files/SA3Fpq8h7WmNPCPUtdrH.png)
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया इन दिनों फिल्म 'बैड न्यूज' को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उन्होंने तृप्ति डिमरी की मौसी का किरदार निभाया है. एक्ट्रेस ने 2003 में आई फिल्म कयामत: सिटी अंडर थ्रेट से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने एक एक्ट्रेस के तौर पर अपने संघर्ष के बारे में बात की.
अपने संघर्ष को लेकर नेहा धूपिया ने कही ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/91b3f07148d0fd7f212fe84c34566192efea7948c283b1dc7717c64a996ceb6f.jpg?quality=100)
दरअसल, नेहा धूपिया ने एक एक्ट्रेस के तौर पर अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं ऐसी जगह से आती हूं जहां मैं 22 सालों से खुद को सिनेमा के दिलचस्प हिस्से से जोड़ने के लिए संघर्ष कर रही हूं. कभी-कभी वे बॉक्स ऑफिस पर वाकई अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो कभी-कभी आपको उन्हें देखने के लिए कम दर्शक मिलते हैं. तो चाहे मिथ्या, एक चालीस की लास्ट लोकल, फंस गए रे ओबामा या ए थर्सडे जैसी फिल्में हों जो ओटीटी रिलीज हुई थीं. किसी न किसी तरह से कोई आता है और कहता है, 'अरे, यह बहुत बढ़िया था' या 'हमें इसमें आप पसंद आए', 'अरे, आप इसमें वाकई बहुत अच्छे थे तो क्यों न हम मिलकर कुछ साथ मिलकर करें'. तो किसी न किसी तरह से अपने काम को लोगों के सामने लाना बहुत जरूरी है. कभी-कभी न तो यह बढ़िया होता है और न ही दर्शकों को पसंद आता है, तो खुद ही जांच लें".
फिल्म ऑफर को लेकर नेहा धूपिया
/mayapuri/media/post_attachments/44f7c7e8600b1943d9c40a60966062e856df9dbd7b33bc13a8eac64dd797c3be.jpg)
वहीं बैड न्यूज में अपनी भूमिका के लिए कॉल प्राप्त करने वाली नेहा धूपिया ने कहा, "मुझे खुशी है कि मेरा फोन बजा, लेकिन मेरा फोन उतना नहीं बजता तो, अब जब आप मुझसे कहते हैं कि ‘आखिरी बार आपको कब कोई फिल्म ऑफर मिली थी?’ मुझे साउथ से एक फिल्म का ऑफर मिला, मुझे नहीं पता कि मैं इसे कैसे कर सकती हूं, क्योंकि मुझे इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और मैं साउथ में भी काम करना पसंद करूंगी. पिछले तीन महीनों में लगातार दो ऑफर मिले. उन्होंने मुझसे तीन महीने का समय मांगा, लेकिन मुझे याद नहीं आ रहा कि आखिरी बार मुझे हिंदी फिल्म का ऑफर कब मिला था".
Read More:
स्टार किड के तौर पर ट्रोल किए जाने पर Janhvi Kapoor ने दिया रिएक्शन
Shaukan: जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ का पहला सॉन्ग 'शौकन' आउट
SS Rajamouli: 'मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली' का ट्रेलर आउट
Bigg Boss OTT 3 में विक्टिम कार्ड खेलने को लेकर बोली चंद्रिका दीक्षित!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)