Advertisment

Neha Kakkar Video: कॉन्सर्ट में 3 घंटे लेट पहुंचीं नेहा कक्कड़, गुस्से में फैंस बोले- "ड्रामा न करो, दफा हो जाओ"

ताजा खबर: Neha Kakkar cried on stage in Melbourne: मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान नेहा कक्कड़ तीन घंटे देरी से पहुंची जिसके बाद उन्होंने रोते हुए अपने फैस से माफी भी मांगी. 

New Update
neha kakkar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Neha Kakkar cried on stage in Melbourne: बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ (Playback singer Neha Kakkar) इस समय सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो काफी वायरल( Neha Kakkar Video) हो रहा हैं जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही हैं. मेलबर्न कॉन्सर्ट (Melbourne Concert) के दौरान नेहा कक्कड़ तीन घंटे देरी से पहुंची जिसके बाद उन्होंने रोते हुए अपने फैस से माफी भी मांगी. 

नेहा कक्कड़ ने फैंस से रोकर मांगी माफी

आपकी जानकारी के लिए बता दें नेहा कक्कड़  इस समय ऑस्टेलिया दौरे पर हैं. वहीं मेलबर्न कॉन्सर्ट के दौरान नेहा कक्कड़ अपने फैंस से माफी मांगते हुए देखा जा सकता है. आंसू रोकते हुए उन्होंने कहा, "दोस्तों, आप वाकई बहुत प्यारे हैं! आपने धैर्य रखा है. इतनी देर से आप लोग इंतजार कर रहे हो. मुझे इससे नफरत है, मैंने ज़िंदगी में कभी किसी को इंतजार नहीं करवाया है. आप इतनी देर से इंतजार कर रहे हो, मुझे बहुत खेद है! यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी. आज आप लोग मेरे लिए इतना समय निकाल कर आए हो. मैं सुनिश्चित करूंगी कि मैं आप सभी को नचाऊं".

फैंस ने जाहिर किया गुस्सा

Playback singer Neha Kakkar

वहीं नेहा कक्कड़ के आश्वासन ने दर्शकों को शांत नहीं किया. वायरल वीडियो में एक फैन को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, “वापस जाओ! अपने होटल में आराम करो”. एक अन्य कंसर्टगोअर ने टिप्पणी की, “यह भारत नहीं है, आप ऑस्ट्रेलिया में हैं.” तीसरे व्यक्ति ने तीखी टिप्पणी की, “बहुत बढ़िया अभिनय! यह इंडियन आइडल नहीं है. बच्चों के साथ नहीं गा रही हो”. दर्शकों ने उन पर कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंचने के बाद केवल एक घंटे के लिए प्रदर्शन करने का भी आरोप लगाया. एक दर्शक ने कमेंट करते हुए लिखा, “7:30 बजे के शो के लिए रात 10 बजे मंच पर आए. फिर रोने का नाटक किया. फिर एक घंटे से भी कम समय में खत्म हो गया. इतना घटिया कॉन्सर्ट, सिद्धांतहीनता की पराकाष्ठा”.

भारतीय प्लेबैक सिंगर है नेहा कक्कड़ 

neha kakkar

नेहा कक्कड़ भारतीय प्लेबैक सिंगर है. इन्होने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने (Neha Kakkar Song) गए हैं. साल  2006 में नेहाकक्कड़ ने भारतीय टेलीविज़न शो "इंडियन आइडल सीजन 2" में हिस्सा लिया था. उनके हिट गानों में कुछ हैं - "सन्नी सन्नी", "मनाली ट्रेंस", "आओ राजा", "धतिंग नाच", "लन्दन ठुमकदा" और "जादू की झप्पी","दिलबर". नेहा के भाई टोनी कक्कड़ बॉलीवुड संगीतकार हैं.

Tags : Bollywood singer neha kakkar | neha kakkar concert | neha kakkar news | neha kakkar songs list | neha kakkar songs 

Read More

Who was Shihan Hussaini? तमिल एक्टर Shihan Hussaini का ब्लड कैंसर से हुआ निधन, मरने से पहले किया था ये नेक काम

Kunal Kamra-Eknath Shinde Row: कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टूडियो में हुई तोड़फोड़, महाराष्ट्र डिप्टी CM शिंदे को कहा था गद्दार

Sikandar Movie Trailer Views: सिकंदर’ के ट्रेलर को 17 घंटे के अंदर मिले इतने व्यूज, ईद पर सलमान खान का एक्शन मचाएगा धमाल

Kesari Chapter 2 Teaser Out: कुछ लड़ाइयां हथियारों पर नहीं लड़ी जाती, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चेप्टर 2 का टीजर आउट

Advertisment
Latest Stories