Tanya Mittal acting debut
ताजा खबर: ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19 Tanya Mittal) भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) आज भी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. गौरव खन्ना जहाँ बिग बॉस के विनर बने, वहीं तान्या मित्तल ने अपनी पॉपुलैरिटी के दम पर शो में रहते हुए और शो के बाद भी खूब सुर्खियाँ बटोरीं. अब तान्या ने अपने करियर का पहला बड़ा कदम बढ़ाते हुए एक ब्रांड शूट किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
Read More: ‘Single Papa’ में कुणाल खेमू चमके—कॉमेडी और इमोशन का परफेक्ट मेल
तान्या का पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट हुआ वायरल (Tanya Mittal viral ad)
शो खत्म होने के बाद से ही तान्या मित्तल (Tanya Mittal first advertisement) के फैंस उनकी अगली मूव का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में जब उनका पहला ऐड वीडियो सामने आया, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वीडियो एक ब्रांड प्रमोशन है जिसमें तान्या ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने खूबसूरत साड़ी और ज्वेलरी पहनी है और अपनी डायलॉग डिलीवरी के साथ एक्टिंग का पहला नमूना पेश किया है.ऐड सामने आते ही तान्या सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं. लेकिन इसके साथ ही उनके अभिनय को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया भी देखने को मिली.
Read More: Dhurandhar विवाद के बीच महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने की फिल्म की तारीफ — जानें पूरा मामला
फैंस का मिला-जुला रिएक्शन (Tanya Mittal acting debut)
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/12/13/article/image/Tanya-(10)-1765615537832-454277.webp)
जहां एक तरफ कई यूजर्स ने तान्या (Tanya Mittal ad video reaction) की खूबसूरती, कॉन्फिडेंस और स्क्रीन प्रेज़ेंस की तारीफ की, वहीं कुछ लोगों को उनकी एक्टिंग ‘ओवर’ लगी.कुछ फैंस की प्रतिक्रियाएँ —एक यूजर ने कमेंट किया:“तान्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यह उनका पहला ऐड शूट है और उन्होंने अपनी हावभाव और डायलॉग डिलीवरी से कमाल कर दिया है. शाबाश क्वीन!”वहीं एक अन्य ने लिखा:“पहला और आखिरी शूट… ओवरएक्टिंग की दुकान.”एक और यूजर का कहना था:“बाकी सब ठीक है, लेकिन इस ऐड में थोड़ी ओवरएक्टिंग लग रही है.”हालांकि, तान्या के सपोर्टर्स लगातार उन्हें मोटिवेट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनके अंदर पोटेंशियल है और समय के साथ वह और बेहतर होंगी.
तान्या की पॉपुलैरिटी क्यों है इतनी जबरदस्त?
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/12/11/article/image/Tanya-Mittal-accusations-1765436541211-832289.webp)
बिग बॉस 19 में तान्या (Tanya Mittal new project) ने खुद को एक स्ट्रॉन्ग, बिंदास और ग्लैमरस कंटेस्टेंट के तौर पर पेश किया. उनकी राय स्पष्ट होती थी, और उनका स्टाइल व फैशन सेंस हमेशा लाइमलाइट में रहता था. यही वजह है कि शो खत्म होने के बावजूद भी तान्या सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं.शो में वह 3rd रनर-अप रहीं, लेकिन फैंस का समर्थन और प्यार उन्हें किसी विनर से कम नहीं बना रहा.
Read More: 12 साल तक पिता ने बात नहीं की… बाल कटवाने पर भड़क गए थे बिशन सिंह बेदी: Angad Bedi का खुलासा
फिनाले के बाद तान्या का पहला बयान
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2025/dec/tandne-1765537207336_d-883937.png)
ग्रैंड फिनाले के बाद तान्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा—“आपके असीम प्यार, अटूट समर्थन और मेरी कहानी के हर अध्याय में साथ चलने के लिए धन्यवाद. आप मेरी हमेशा की ताकत हैं.”इस पोस्ट के बाद फैंस उनकी और भी ज्यादा तारीफ करने लगे और उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर एक्साइटेड हैं.
तान्या का आगे का सफर
/mayapuri/media/post_attachments/cloud/2025/11/21/3357-tanya-mittal-1-108660.webp)
पहला ऐड वीडियो चाहे विवादों में आया हो या वाहवाही में—एक बात तो तय है कि तान्या ने मनोरंजन जगत में कदम रख दिया है और वह आने वाले समय में कई नए प्रोजेक्ट्स में नजर आ सकती हैं. उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी और ब्रांड्स का ध्यान यह साबित करता है कि वह लंबे समय तक सुर्खियों में रहने वाली हैं.
FAQ
Q1. तान्या मित्तल का पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट क्या है?
A. तान्या मित्तल का पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट एक ब्रांड का विज्ञापन है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Q2. यह वीडियो क्यों वायरल हुआ?
A. वीडियो इसलिए वायरल हुआ क्योंकि यह तान्या का पहला ऐड शूट है और बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद भी वह लगातार चर्चा में हैं. फैंस उनकी एक्टिंग को लेकर काफी उत्साहित थे.
Q3. फैंस का तान्या के ऐड वीडियो पर क्या रिएक्शन रहा?
A. फैंस के रिएक्शन मिले-जुले हैं. कुछ लोगों ने उनकी सुंदरता, एक्सप्रेशन और कॉन्फिडेंस की तारीफ की, जबकि कुछ को उनकी एक्टिंग ओवर लगी.
Q4. क्या तान्या को ओवरएक्टिंग के लिए ट्रोल किया गया?
A. हाँ, कुछ यूजर्स ने उन्हें “ओवरएक्टिंग की दुकान” कहकर ट्रोल किया, लेकिन कई लोगों ने उनका बचाव भी किया और कहा कि वह पहली बार कैमरे के सामने थीं.
Q5. तान्या बिग बॉस 19 में कौन-सी पोजिशन पर रहीं?
A. तान्या मित्तल 3rd रनर-अप रहीं, लेकिन शो के बाद भी वह सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली कंटेस्टेंट में से एक हैं.
Read More: बिग बॉस 19 से बाहर आते ही Amaal Mallik–सचेत-परंपरा के बीच फिर बढ़ा विवाद
/mayapuri/media/media_files/2025/12/15/bigg-boss-19-tanya-mittal-2025-12-15-18-27-59.jpg)