Advertisment

TMKOC स्टार्स के भुगतान न करने के दावों पर Nidhi Bhanushali ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरे बाहर जाने का कारण...'

ताजा खबर: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: निधि भानुशाली ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने और बकाया भुगतान न होने सहित इसके कई विवादों पर अपने विचार शेयर किए. 

New Update
Nidhi Bhanushali
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में  निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने सोनू का किरदार निभाया था। अब वह सीरियल का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फिर भी दर्शक उन्हें सोनू के नाम से ही पहचानते हैं. वहीं अब निधि भानुशाली ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने और बकाया भुगतान न होने सहित इसके कई विवादों पर अपने विचार शेयर किए. 

निधि भानुशाली ने कही ये बात

Nidhi Bhanushali

आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा अक्सर भुगतान विवादों और पर्दे के पीछे की अन्य परेशानियों  के बारे में बात करते हुए निधि भानुशाली ने कहा, "मुझे शो छोड़े हुए लगभग छह-सात साल हो गए हैं और सच कहूं तो, वह अध्याय अब बहुत दूर लगता है. उस समय, इससे बाहर निकलना आसान नहीं था, क्योंकि मैं इतने सालों से शो का हिस्सा थी, और हर तरफ से गहरी भावनाएं जुड़ी हुई थीं. मुझे एक शांत चिंता थी कि चीजें जटिल हो सकती हैं, जैसा कि इतने लंबे समय से चल रहे कार्यक्रमों में कभी-कभी होता है, लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ नहीं हुआ और जो कुछ भी हुआ, वह शायद याद रखने लायक भी नहीं है."

निधि भानुशाली ने वित्तीय मामले पर की बात

Nidhi Bhanushali

इसके साथ- साथ  निधि भानुशाली ने यह भी स्पष्ट किया कि वित्तीय मामले कभी उनके लिए चिंता का विषय नहीं रहे. निधि ने कहा, "मैंने उस पहलू पर कभी ज़्यादा ध्यान नहीं दिया. आगे बढ़ने के मेरे कारण बेहद पर्सनल और रचनात्मक थे. मुझे अब बारीकियां भी याद नहीं हैं, क्योंकि तब से जिंदगी में बहुत कुछ बदल गया है. जो मेरे साथ रहा है वह है सीख, रिश्ते और उस अनुभव की समृद्धि, और यही मैं आगे ले जाना चाहती हूं".

निधि को नहीं हैं TMKOCछोड़ने का कोई पछतावा

Nidhi Bhanushali

वहीं अपने करियर पर नजर डालते हुए निधि भानुशाली इस बात के लिए आभारी हैं कि चीजें कैसे आगे बढ़ीं, चाहे वे कितनी भी अच्छी हों या चुनौतियां. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह चाहती हैं कि TMKOC छोड़ने के बाद उनके करियर में कुछ अलग हो, तो उन्होंने बिना किसी अफसोस के कहा, "बिल्कुल नहीं, मैं अपने सफर में एक भी चीज नहीं बदलूंगी. हर दिन ईश्वर की ओर से एक उपहार जैसा लगता है और मुझे कई खूबसूरत दिन मिले हैं. कुछ सफलताओं से भरे थे, कुछ चुनौतियों से, लेकिन सभी अर्थों के साथ आए."

शो को अलविदा कह चुके हैं कई स्टार्स

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक टेलीविज़न धारावाहिक है जो 28 जुलाई, 2008 से प्रसारित हो रहा है. अब तक कई कलाकार शो छोड़ चुके हैं, जिनमें दिशा वकानी (दया जेठालाल गढ़ा), भव्य गांधी और राज अनादकट (टपू), शैलेश लोढ़ा (तारक मेहता), नेहा मेहता (अंजलि तारक मेहता), गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री और कई अन्य शामिल हैं.

Tags : Nidhi Bhanushali as sonu | taarak mehta ka ooltah chashmah news | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah new episode | asit modi taarak mehta ka ooltah chashmah latest news | taarak mehta ka ooltah chashmah latest news | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode 

Read More

Aneet Padda ने की Saiyaara निर्देशक Mohit Suri की तारीफ, एक्ट्रेस ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Velu Prabhakaran Death: साउथ के निर्देशक वेलु प्रभाकरण का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार

Aasif Khan Health Update:'पंचायत' एक्टर आसिफ खान ने हार्ट अटैक की खबरों को बताया गलत, हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज

Vijay Deverakonda Hospitalised Due To Dengue: 'Kingdom' की रिलीज से पहले हॉस्पिटल में एडमिट हुए विजय देवरकोंडा, फैंस हुए परेशान

Advertisment
Latest Stories