Advertisment

राम कपूर ही नहीं, ये सेलेब्स भी हुए FAT to FIT

ताजा खबर: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फिटनेस का बहुत महत्व है. आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपनी डेडिकेशन से खुद को पूरी तरह से बदल लिया है.

New Update
fat-to-fit
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फिटनेस का बहुत महत्व है. अगर आप फिट हैं,  तो आपकी पर्सनालिटी सबसे अलग दिखती है साथ ही आपके पास अवसर भी औरों के मुकाबले ज्यादा होते हैं. FIT होने पर लोग आपकी पर्सनालिटी की ओर काफी अट्रेक्ट होते हैं. आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और डेडिकेशन से खुद को पूरी तरह से बदल लिया है. ये सेलेब्स कौन है, आइए जानते हैं. 

राम कपूर


'बड़े अच्छे लगते हैं'  शो फेम एक्टर राम कपूर का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है. राम कपूर मनोरंजन इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर हैं. पहले वो काफी गोलू-मोलू हुआ करते थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी काया पूरी तरह से पलट ली है. 51 साल के हो चुके राम ने 42 किलो वजन घटाकर 6 पैक एब्स बना लिए हैं, जिसे देखकर सभी हैरान है. 

विद्या बालन

Vidya Balan highlights gender bias in Bollywood, says 'They're  uncomfortable'

फिल्म ‘भूलभुलैया 3’ में नज़र आने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी अपनी फिटनेस जर्नी से सभी को चौंका दिया है. एक्ट्रेस ने बताया था कि वे पहले अपनी इंफ्लेमेशन (सूजन) की वजह से मोटी दिखती थीं, लेकिन उन्होंने अपनी डाइट में बदलाव किया और एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट को फॉलो किया, जिससे उनका वजन घट गया है. विद्या का ये ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. 

शहनाज़ गिल

बिग बॉस 13 से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज़ गिल ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है. शहनाज ने 6 महीने में 12 किलो वजन कम किया था. शहनाज का शॉकिंग ट्रांसफॉरमेशन देखकर फैंस भी हैरान रह गए थे.

बोनी कपूर

Boney Kapoor Reveals He Gets Attracted To Female Friends After Sridevi  Death Know What He Says - Entertainment News: Amar Ujala - Boney Kapoor:'मैं  महिला दोस्तों की तरफ आकर्षित हो सकता हूं,

फिल्म मेकर और जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर ने भी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है. उन्होंने 25 किलो वजन कम किया है. 

सलोनी दैनी

कॉमेडियन गंगूबाई के नाम से मशहूर सलोनी दैनी ने 22 किलो वजन कम किया है. वह पहले लगभग 80 किलो की थी. लेकिन अब उन्होंने अपना वजन कम करके खुद को फिट कर लिया है. 

आशीष चंचलानी

जीवन में हंसते हुए कैसे आशीष चंचलानी यूट्यूब सनसनी बन गए - हेलो  एंटरप्रेन्योर्स

मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने भी फैट to फिट का सफ़र तय किया है. आशीष ने अपना 40 किलो वजन कम किया है. पहले उनका वजन 130 किलो हुआ करता था, वहीँ अब वह स्लिम एंड हैंडसम बॉय है. 

भारती सिंह 

कॉमेडियन भारती सिंह ने भी अपना वज़न घटाकर  सबको हक्का-बक्का कर दिया है. उन्होंने 10 महीने के अन्दर अपना 15 किलो से ज़्यादा वज़न घटा लिया था. पहले उनका वजन 91 किलो हुआ करता था, जबकि अब लगभग 76 किलो है.

कपिल शर्मा

इंड‍ियन टीम में कौन है गजनी? कपिल का सवाल, रोह‍ित शर्मा ने छ‍िपाया चेहरा -  Rohit sharma felt shy hide his face after being called ghajini of indian  cricket team suryakumar yadav

फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा भी पहले मोटे हुआ करते थे. लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और अपना वजन 92 किलो से घटाकर 81 किलो किया. अब वो एकदम फिट है.

भूमि पेडनेकर

एब्स दिखाने के चक्कर में रोकी सांस, भूमि को देख डरे फैन्स, बोले- जरूरत क्या  है? - Actress bhumi pednekar trolled for showing abs by stopping breath  unnecessarily unnecessarily fans reacts tmovj

‘दम लगा के हाईसा’ की हीरोइन भूमि पेडनेकर तो सभी को याद है. लेकिन आज की भूमि पेडनेकर को देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये हीरोइन वही है. भूमि  अपनी वेट लोस जर्नी में 32 किलो वजन कम किया है. 

By- Priyanka Yadav

Read More

रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा- मेरे पर कई बार हुआ हमला

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर फिर हुआ पोस्टपोन, इस समय होगा रिलीज

Salman Khan Birthday: 75 रुपये से की थी सलमान ने करियर की शुरुआत

Malaika Arora ने Arjun Kapoor की 'मैं सिंगल हूं' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी

 

Advertisment
Latest Stories