एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फिटनेस का बहुत महत्व है. अगर आप फिट हैं, तो आपकी पर्सनालिटी सबसे अलग दिखती है साथ ही आपके पास अवसर भी औरों के मुकाबले ज्यादा होते हैं. FIT होने पर लोग आपकी पर्सनालिटी की ओर काफी अट्रेक्ट होते हैं. आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और डेडिकेशन से खुद को पूरी तरह से बदल लिया है. ये सेलेब्स कौन है, आइए जानते हैं. राम कपूर 'बड़े अच्छे लगते हैं' शो फेम एक्टर राम कपूर का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है. राम कपूर मनोरंजन इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर हैं. पहले वो काफी गोलू-मोलू हुआ करते थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी काया पूरी तरह से पलट ली है. 51 साल के हो चुके राम ने 42 किलो वजन घटाकर 6 पैक एब्स बना लिए हैं, जिसे देखकर सभी हैरान है. विद्या बालन फिल्म "भूलभुलैया 3" में नज़र आने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी अपनी फिटनेस जर्नी से सभी को चौंका दिया है. एक्ट्रेस ने बताया था कि वे पहले अपनी इंफ्लेमेशन (सूजन) की वजह से मोटी दिखती थीं, लेकिन उन्होंने अपनी डाइट में बदलाव किया और एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट को फॉलो किया, जिससे उनका वजन घट गया है. विद्या का ये ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. शहनाज़ गिल बिग बॉस 13 से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज़ गिल ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है. शहनाज ने 6 महीने में 12 किलो वजन कम किया था. शहनाज का शॉकिंग ट्रांसफॉरमेशन देखकर फैंस भी हैरान रह गए थे. बोनी कपूर फिल्म मेकर और जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर ने भी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है. उन्होंने 25 किलो वजन कम किया है. सलोनी दैनी कॉमेडियन गंगूबाई के नाम से मशहूर सलोनी दैनी ने 22 किलो वजन कम किया है. वह पहले लगभग 80 किलो की थी. लेकिन अब उन्होंने अपना वजन कम करके खुद को फिट कर लिया है. आशीष चंचलानी मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने भी फैट to फिट का सफ़र तय किया है. आशीष ने अपना 40 किलो वजन कम किया है. पहले उनका वजन 130 किलो हुआ करता था, वहीँ अब वह स्लिम एंड हैंडसम बॉय है. भारती सिंह View this post on Instagram A post shared by Bharti Siingh (@bharti.laughterqueen) कॉमेडियन भारती सिंह ने भी अपना वज़न घटाकर सबको हक्का-बक्का कर दिया है. उन्होंने 10 महीने के अन्दर अपना 15 किलो से ज़्यादा वज़न घटा लिया था. पहले उनका वजन 91 किलो हुआ करता था, जबकि अब लगभग 76 किलो है. कपिल शर्मा फेमस कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा भी पहले मोटे हुआ करते थे. लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और अपना वजन 92 किलो से घटाकर 81 किलो किया. अब वो एकदम फिट है. भूमि पेडनेकर "दम लगा के हाईसा" की हीरोइन भूमि पेडनेकर तो सभी को याद है. लेकिन आज की भूमि पेडनेकर को देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये हीरोइन वही है. भूमि अपनी वेट लोस जर्नी में 32 किलो वजन कम किया है. By- Priyanka Yadav Read More रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा- मेरे पर कई बार हुआ हमला सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर फिर हुआ पोस्टपोन, इस समय होगा रिलीज Salman Khan Birthday: 75 रुपये से की थी सलमान ने करियर की शुरुआत Malaika Arora ने Arjun Kapoor की 'मैं सिंगल हूं' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी