Advertisment

Smriti Mandhana: क्या स्मृति मंधाना को धोखा दे रहे थे पलाश मुच्छल?

ताजा खबर: Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद पलाश की चैट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, कुछ यूज़र्स तो उन्हें धोखेबाज़ कह रहे हैं.

New Update
Smriti Mandhana
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Smriti Mandhana: इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी कुछ घंटे पहले ही स्थगित कर दी गई.जहां परिवारों ने बताया कि स्मृति के पिता (Smriti Mandhana father Srinivas mandhana)  की तबीयत खराब होने की वजह से यह फैसला लिया गया, वहीं सोशल मीडिया पर एक नया विवाद (Smriti Mandhana and Palash Muchhal) उभर आया.शादी टलते ही पलाश मुच्छल पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप वायरल होने लगे.इस बीच अब खबरें आ रही हैं कि स्मृति मंधाना के पिता हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं.

Advertisment

Palak Muchhal Postponed Wedding: भाई पलाश से मिलने मुंबई के अस्पताल पहुंचीं पलक मुच्छल

स्मृति मंधाना के पिता हुए डिस्चार्ज  (Smriti Mandhana father back home from hospital)

Smriti Mandhanaदरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास को 25 नवंबर की सुबह सर्वहित (Smriti Mandhana father Srinivas mandhana) हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया.रविवार (23 नवंबर) को हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.इसी दौरान पलाश भी अस्वस्थ हो गए (Smriti Mandhana father Srinivas mandhana) और सांगली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पलाश मुच्छल ने दिया स्मृति मंधाना को धोखा? (Did Palash Muchhal betray Smriti Mandhana?)Palash Muchhal

Palash Muchhal

Palash Muchhal

वहीं स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने से सोशल मीडिया पर नया बवाल खड़ा हो गया है.पलाश की चैट की तस्वीरें अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं, कुछ यूज़र्स तो उन्हें धोखेबाज़ (Palash Muchhal Cheat Smriti Mandhana) भी कह रहे हैं. मैरी डी'कोस्टा नाम की एक महिला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पलाश के साथ अपनी चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए.इन चैट में, पलाश ने अपने लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप और ट्रैवल्स का ज़िक्र किया.उन्होंने मैरी को स्विमिंग, स्पा और सुबह 5 बजे मुंबई के वर्सोवा बीच पर मिलने के लिए भी इनवाइट किया.जब मैरी ने पूछा कि क्या वह स्मृति से प्यार करते हैं, तो पलाश ने सीधा जवाब देने से परहेज किया.इन चैट और आरोपों के बारे में पलाश या उनके परिवार की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

Smriti Mandhana Father: स्मृति मंधाना के पिता को आया हार्ट अटैक, पलाश मुच्छल संग शादी पोस्टपोन

स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल संग डिलीट की सारी तस्वीरें (Smriti Mandhana deleted all pictures with Palash Muchhal)

Smriti Mandhana

इस बीच, स्मृति ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं.स्मृति ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई हल्दी और मेहंदी की सारी फोटो डिलीट कर दी हैं.हालांकि, डिलीट करने के पीछे का सही कारण पता नहीं चला है.वहीं  इस कदम से अटकलों को और हवा मिली है, हालांकि न तो स्मृति और न ही पलाश ने इन अफवाहों पर कोई जवाब दिया है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं

यहीं नहीं स्मृति मंधाना द्वारा डिलीट की गई तस्वीरों के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है.  X पर एक यूजर ने लिखा, “यह ऐसी चीज नहीं है जिसे आप तब तक डिलीट करें जब तक कुछ बड़ा न हो जाए”. एक अन्य यूजर ने कहा, “वह शांति की हकदार है, इस दिल टूटने की नहीं”.

हल्दी सेरेमनी में झूमे Smriti Mandhana और Palash Muchhal, भारतीय महिला टीम ने मचाई धूम

23 नवंबर को होने वाली थी स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी

आपको बता दें कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी.स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल महाराष्ट्र के सांगली गांव में शादी करने वाले थे. वहीं शनिवार को सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी से पहले की खुशियों की झलकियां दोस्तों और परिवार वालों ने शेयर कीं.वायरल हुए एक वीडियो में, कपल बॉलीवुड हिट गाने ‘तेनु लेके’ पर डांस करते दिखे, जो शायद उनकी संगीत नाइट का था.बता दें पलाश मुच्छल 2019 से स्मृति मंधाना के साथ रिलेशनशिप में हैं.

Palaash Muchhal: शादी से पहले PM मोदी ने पलाश मुछाल-स्मृति मंधाना को भेजीं शुभकामनाएं

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल कौन हैं? (Who are Smriti Mandhana and Palash Muchhal?)

A. स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर और वाइस कैप्टन हैं. पलाश मुच्छल बॉलीवुड के कंपोज़र, सिंगर और डायरेक्टर हैं.

Q2. क्या स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी तय हुई थी? (Were Smriti Mandhana and Palash Muchhal supposed to get married?)

A. हाँ, दोनों की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी और शादी की तैयारियाँ भी चल रही थीं.

Q3. शादी क्यों पोस्टपोन की गई? (Why was the wedding postponed?)

A. शादी से कुछ घंटे पहले स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण समारोह को “अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन” कर दिया गया.

Q4. क्या शादी रुकने के पीछे कोई और विवाद भी सामने आया है? श्(Is there any controversy linked to the postponed wedding?)

A. हाँ, शादी टलने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर पलाश मुच्छल पर धोखाधड़ी से जुड़े आरोप वायरल हुए, जिससे विवाद और बढ़ गया. हालांकि परिवारों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

Q5. क्या स्मृति मंधाना के पिता अब ठीक हैं? (Is Smriti Mandhana’s father recovering?)

A. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पिता को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Tags : Smriti Mandhana and Palash Muchhal wedding | Smriti Mandhana latest | Smriti Mandhanawere 

Advertisment
Latest Stories