/mayapuri/media/media_files/2026/01/22/panchayat-season-5-2026-01-22-11-01-14.jpeg)
ताजा खबर: अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज पंचायत (Panchayat Season 5) के फैंस लंबे समय से इसके पांचवें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साल 2020 में रिलीज हुई इस सीरीज ने देखते ही देखते दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. पंचायत की सादगी, देसी अंदाज और दमदार किरदारों ने इसे भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में शामिल कर दिया है. अब तक इसके चार सीजन रिलीज हो चुके हैं और सभी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
ओटीटी पर कब आएगी पंचायत 5?
Hi 5 👋 Phulera wapas aane ki taiyyaari shuru kar lijiye 😌#PanchayatOnPrime, New Season, Coming Soon@TheViralFever@StephenPoppins#ChandanKumar@Akshatspyro@uncle_sherry@vijaykoshy@Farjigulzar#RaghubirYadav@Neenagupta001@malikfeb@chandanroy77@Sanvikka#DurgeshKumar… pic.twitter.com/59R6Xvj3R1
— prime video IN (@PrimeVideoIN) July 7, 2025
पंचायत सीजन 4 की रिलीज के कुछ समय बाद ही मेकर्स ने पंचायत सीजन 5 का आधिकारिक ऐलान कर दिया था. साथ ही इसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी किया गया था, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई थी. अब ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पंचायत 5 को जुलाई 2026 में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.इससे पहले ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि पंचायत सीजन 5 जून 2026 के आखिरी हफ्ते में रिलीज हो सकता है, लेकिन लेटेस्ट अपडेट के अनुसार मेकर्स जुलाई महीने में इसे लॉन्च करने की तैयारी में हैं. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में इसकी फाइनल रिलीज डेट का ऐलान कर दिया जाएगा.
शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन पर क्या है अपडेट? (Panchayat Season 5 OTT)
मेकर्स पहले ही यह कंफर्म कर चुके हैं कि पंचायत 5 की शूटिंग का आधे से ज्यादा हिस्सा सीजन 4 के साथ ही पूरा कर लिया गया था. फिलहाल सीरीज का पोस्ट-प्रोडक्शन काम चल रहा है, जिसमें एडिटिंग और बैकग्राउंड म्यूजिक पर फोकस किया जा रहा है. इसी वजह से फैंस को उम्मीद है कि इस बार उन्हें ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.पंचायत के मेकर्स हर सीजन को क्वालिटी कंटेंट के साथ पेश करते हैं, इसलिए किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचते हुए वे पूरी तैयारी के बाद ही सीरीज को रिलीज करना चाहते हैं.
क्या होगी पंचायत 5 की कहानी? (panchayat season 5)
अगर कहानी की बात करें तो पंचायत सीजन 4 का अंत काफी दिलचस्प मोड़ पर हुआ था. सीजन 4 में बनराकस की पत्नी क्रांति देवी ने फुलेरा गांव के प्रधान का चुनाव जीत लिया था. इसके बाद गांव में उप-प्रधान को लेकर नई राजनीति शुरू हो गई थी.अब पंचायत सीजन 5 की कहानी इसी मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमने वाली है. फुलेरा का नया उप-प्रधान कौन बनेगा – बिनोद या माधव? इसी सवाल के साथ नए सीजन में एक बार फिर राजनीति, कॉमेडी और इमोशन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा.
Read More: Shahrukh Khan का ग्लोबल जलवा, जॉय अवॉर्ड्स में इंटरनेशनल स्टार्स के साथ वायरल हुईं तस्वीरें
पंचायत की लोकप्रियता का कारण (Panchayat web series)
पंचायत की सबसे बड़ी खासियत इसकी सादगी और रियलिस्टिक कहानी है. गांव की जिंदगी, सरकारी सिस्टम, छोटे-छोटे मुद्दों और आम लोगों की परेशानियों को इस सीरीज में बेहद मजेदार तरीके से दिखाया गया है. जितेंद्र कुमार (सचिव जी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुबीर यादव (प्रधान जी), फैसल मलिक (प्रह्लाद चा) और चंदन रॉय (विकास) जैसे किरदार दर्शकों के दिलों में बस चुके हैं.हर सीजन में कहानी के साथ-साथ किरदारों की गहराई भी बढ़ती गई है, जिससे दर्शक खुद को इनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं.
फैंस को क्यों है पंचायत 5 का बेसब्री से इंतजार? (Panchayat 5 Release Date)
पंचायत सिर्फ एक कॉमेडी सीरीज नहीं है, बल्कि यह इमोशन और सोशल मैसेज का भी बेहतरीन मिश्रण है. यही वजह है कि इसके हर नए सीजन का इंतजार दर्शक किसी फिल्म से भी ज्यादा करते हैं. पंचायत सीजन 5 से भी फैंस को यही उम्मीद है कि यह सीजन पहले से ज्यादा मजेदार, इमोशनल और यादगार होगा.
Read More: अरुण विजय की ‘रेट्टा थाला’ की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने, इस प्लेटफॉर्म पर देखें ऑनलाइन
FAQ
Q1. पंचायत सीजन 5 कब रिलीज होगा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंचायत सीजन 5 जुलाई 2026 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकता है.
Q2. पंचायत 5 किस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगा?
पंचायत सीजन 5 अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम किया जाएगा.
Q3. क्या पंचायत 5 की आधिकारिक रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है?
नहीं, अभी तक मेकर्स की तरफ से पंचायत 5 की रिलीज डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Q4. पंचायत 5 की शूटिंग पूरी हो चुकी है क्या?
मेकर्स के अनुसार पंचायत 5 की शूटिंग का आधे से ज्यादा काम पहले ही पूरा हो चुका है और फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है.
Q5. पंचायत 5 की कहानी किस पर आधारित होगी?
पंचायत 5 की कहानी फुलेरा गांव में नए उप-प्रधान के चुनाव को लेकर होने वाली राजनीति पर आधारित होगी.
Read More: Zakir Khan ने 2030 तक लाइव शोज़ से लिया ब्रेक, बोले – “हर शो एक सेलिब्रेशन है”
Panchayat 5 announcement
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)