Advertisment

Zakir Khan ने 2030 तक लाइव शोज़ से लिया ब्रेक, बोले – “हर शो एक सेलिब्रेशन है”

ताजा खबर: स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक ज़ाकिर खान (Zakir Khan) ने अपने फैंस को चौंकाने वाली खबर दी है. ज़ाकिर ने लाइव शोज़ और...

New Update
Zakir Khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक ज़ाकिर खान (Zakir Khan) ने अपने फैंस को चौंकाने वाली खबर दी है. ज़ाकिर ने लाइव शोज़ और टूर से लंबा ब्रेक लेने का ऐलान किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 2030 तक लाइव परफॉर्मेंस से दूरी बनाए रखेंगे. इस फैसले के पीछे ज़ाकिर ने अपनी हेल्थ और पर्सनल कारणों को बताया है.

Advertisment

Read More: ऑनस्क्रीन बेटे को श्वेता तिवारी ने बताया अपना ‘सच्चा सहारा’, इमोशनल पोस्ट देख फैंस हुए भावुक

क्या शो से लेंगे ब्रेक? (Zakir Khan break)

हैदराबाद में हुए एक लाइव शो के दौरान ज़ाकिर खान (Zakir Khan live shows) ने इस बात का संकेत दिया कि वह आने वाले समय में स्टेज पर कम नजर आएंगे. इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भी फैंस को इस फैसले की जानकारी दी. दुबई पहुंचने के बाद ज़ाकिर ने एक और अपडेट शेयर किया, जिसमें उन्होंने साफ किया कि यह फैसला फाइनल है.

इंस्टाग्राम पर किया इमोशनल पोस्ट (zakir khan instagram)

ज़ाकिर खान (Zakir Khan health) ने अपने पोस्ट में लिखा,“हर शो 20 जून तक एक सेलिब्रेशन है. इस बार मैं कई शहरों में नहीं आ पाऊंगा, इसलिए अगर संभव हो तो थोड़ा एक्स्ट्रा एफर्ट करके शोज़ देखने जरूर आएं. आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद.”उनका यह मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस जहां इस खबर से थोड़े उदास हैं, वहीं ज़ाकिर की सेहत को लेकर चिंता भी जता रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

Read More: ‘तेरे दिल में’ से छाया एल्विश–जन्नत का रोमांस, फैंस बोले– परफेक्ट जोड़ी

हेल्थ और पर्सनल कारण बने वजह (Zakir Khan personal life)

हालांकि ज़ाकिर खान ने अपनी बीमारी या हेल्थ इश्यू को लेकर ज्यादा डिटेल शेयर नहीं की है, लेकिन उनकी टीम के मुताबिक यह ब्रेक पूरी तरह सोच-समझकर लिया गया फैसला है ताकि वह अपनी सेहत पर ध्यान दे सकें और मानसिक रूप से भी खुद को रिफ्रेश कर सकें.

मैडिसन स्क्वायर गार्डन में रचा था इतिहास (Zakir Khan latest update)

गौरतलब है कि पिछले साल ज़ाकिर खान ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की थी. वह पहले भारतीय कॉमेडियन बने थे जिन्होंने न्यूयॉर्क के मशहूर मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी में स्टैंड-अप शो किया. करीब 6,000 लोगों के सामने हिंदी कॉमेडी करना उनके करियर का सबसे बड़ा माइलस्टोन माना गया.

फैंस और सेलेब्स ने किया सपोर्ट

उस खास पल को याद करते हुए ज़ाकिर ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि यह उनके लिए बेहद भावुक और गर्व से भरा दिन था. उन्होंने अपने दोस्तों और पूरी टीम को इस सफलता का श्रेय दिया था. इस शो में शेफ विकास खन्ना और हॉलीवुड एक्टर कैल पेन भी मौजूद थे, जिन्होंने ज़ाकिर को चीयर किया.

कैसे मिली ज़ाकिर को पहचान? (zakir khan career)

ज़ाकिर खान को भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी उनके रिलेटेबल ह्यूमर और ‘सख्त लौंडा’ इमेज के लिए काफी पसंद किया जाता है. उन्होंने 2012 में कॉमेडी सेंट्रल के शो India’s Best Stand-Up Comedian जीतकर पहचान बनाई थी. इसके बाद हक से सिंगल, कक्षा ग्यारहवीं, तथास्तु जैसे स्पेशल्स ने उन्हें हर घर में मशहूर कर दिया.

Read More:  संगीत विरासत के वारिस डब्बू मलिक, जिन्होंने अपनी पहचान खुद बनाई

क्या होगी ज़ाकिर की वापसी?

अब भले ही ज़ाकिर खान स्टेज से कुछ सालों के लिए दूर रहेंगे, लेकिन उनके फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द पूरी तरह स्वस्थ होकर पहले से ज्यादा एनर्जी के साथ वापसी करेंगे. ज़ाकिर का यह ब्रेक उनके करियर का एक छोटा सा पड़ाव है, न कि अंत

FAQ

Q1. ज़ाकिर खान ने लाइव शोज़ से ब्रेक क्यों लिया है?

ज़ाकिर खान ने हेल्थ और पर्सनल कारणों की वजह से लाइव शोज़ और टूर से लंबा ब्रेक लेने का फैसला किया है.

Q2. ज़ाकिर खान कब तक लाइव परफॉर्मेंस नहीं करेंगे?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज़ाकिर खान 2030 तक लाइव शोज़ से दूरी बनाए रखेंगे.

Q3. ज़ाकिर खान ने इस फैसले की जानकारी कैसे दी?

उन्होंने सबसे पहले हैदराबाद शो में संकेत दिया और फिर इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को इस फैसले की जानकारी दी.

Q4. ज़ाकिर खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में क्या लिखा?

ज़ाकिर ने लिखा कि 20 जून तक हर शो उनके लिए एक सेलिब्रेशन है और इस बार वह कई शहरों में नहीं जा पाएंगे.

Q5. क्या ज़ाकिर खान ने अपनी बीमारी के बारे में बताया है?

नहीं, ज़ाकिर खान ने अपनी हेल्थ प्रॉब्लम्स को लेकर कोई खास डिटेल शेयर नहीं की है.

Read More: अहान पांडे से तुलना पर Ahan Shetty का बयान, बोले– सोशल मीडिया फैलाता है डिवाइड

: Zakir Khan Best Comedy | Zakir Khan history | Zakir Khan & More

Advertisment
Latest Stories