Advertisment

Shahid Kapoor की फिल्म ‘ओ’रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज, विशाल भारद्वाज के साथ चौथी बार दिखेगा धमाकेदार अंदाज

ताजा खबर: शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘ओ’रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और आते ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. यह फिल्म मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज...

New Update
oromeo trailar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘ओ’रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और आते ही यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. यह फिल्म मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की अगली थियेट्रिकल रिलीज है, जिसमें एक बार फिर उनका सिग्नेचर स्टाइल देखने को मिल रहा है. ट्रेलर देखकर साफ है कि ओ’रोमियो एक डार्क, वायलेंट और इमोशनल ड्रामा होने वाली है, जिसे मुंबई की गलियों की पृष्ठभूमि में सेट किया गया है.

Advertisment

Read More: Shahrukh Khan का ग्लोबल जलवा, जॉय अवॉर्ड्स में इंटरनेशनल स्टार्स के साथ वायरल हुईं तस्वीरें

गैंगस्टर अवतार में दिखे शाहिद कपूर

ट्रेलर की शुरुआत शाहिद कपूर के दमदार एंट्री से होती है, जहां वह एक खूंखार गैंगस्टर के रोल में नजर आते हैं. शाहिद का किरदार खौफनाक, गुस्सैल और रहस्यमयी दिखाया गया है. वहीं तृप्ति डिमरी फिल्म में एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जो मुश्किल में फंसी होती है और शाहिद से मदद मांगती है. लेकिन कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब शाहिद का किरदार उससे प्यार करने लगता है.

अविनाश तिवारी बने विलेन, दिशा पाटनी का ग्लैमर

ट्रेलर में अविनाश तिवारी को विलेन के रूप में पेश किया गया है, जो अजीब से मटाडोर कॉस्ट्यूम में नजर आते हैं और काफी डरावने लगते हैं. दिशा पाटनी भी फिल्म में एक खास डांस नंबर में दिखाई देती हैं, जिससे फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगता है. इसके अलावा नाना पाटेकर और फरीदा जलाल जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिनके किरदार ट्रेलर में काफी मजबूत लगते हैं.

Read More: अरुण विजय की ‘रेट्टा थाला’ की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने, इस प्लेटफॉर्म पर देखें ऑनलाइन

विक्रांत मैसी का होगा स्पेशल अपीयरेंस

हालांकि ट्रेलर में विक्रांत मैसी नजर नहीं आते, लेकिन बताया गया है कि फिल्म में उनका स्पेशल अपीयरेंस होगा. ओ’रोमियो शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की चौथी फिल्म है. इससे पहले दोनों कमीने, हैदर और रंगून जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. खास बात यह है कि इन सभी फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली थी.

अंडरवर्ल्ड की कहानी से प्रेरित है फिल्म?

खबरों की मानें तो ओ’रोमियो की कहानी हुसैन उस्तारा के किरदार से प्रेरित है, जिसका जिक्र हुसैन जैदी की किताब Mafia Queens of Mumbai में किया गया है. हालांकि मेकर्स ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन ट्रेलर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म अंडरवर्ल्ड और अपराध की दुनिया से जुड़ी होगी.

विशाल भारद्वाज का फिल्मी सफर

विशाल भारद्वाज की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म खुफिया नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और उसी साल उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज Charlie Chopra & The Mystery of Solang Valley भी बनाई थी. विशाल की आखिरी थियेट्रिकल फिल्म 2018 में आई पटाखा थी. इससे पहले वह मकबूल, ओंकारा, कमीने, हैदर और 7 खून माफ जैसी बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं.

Read More: Zakir Khan ने 2030 तक लाइव शोज़ से लिया ब्रेक, बोले – “हर शो एक सेलिब्रेशन है”

FAQ

Q1. ‘ओ’रोमियो’ का ट्रेलर कब रिलीज हुआ?

‘ओ’रोमियो’ का ट्रेलर हाल ही में जनवरी 2026 में रिलीज किया गया है.

Q2. ‘ओ’रोमियो’ के डायरेक्टर कौन हैं?

इस फिल्म को मशहूर निर्देशक विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है.

Q3. ‘ओ’रोमियो’ में शाहिद कपूर किस रोल में नजर आएंगे?

शाहिद कपूर फिल्म में एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं.

Q4. फिल्म की लीड एक्ट्रेस कौन हैं?

फिल्म में तृप्ति डिमरी लीड एक्ट्रेस की भूमिका में नजर आएंगी.

Q5. ‘ओ’रोमियो’ में विलेन कौन है?

फिल्म में अविनाश तिवारी विलेन के रोल में दिखाई देंगे.

Read More: ऑनस्क्रीन बेटे को श्वेता तिवारी ने बताया अपना ‘सच्चा सहारा’, इमोशनल पोस्ट देख फैंस हुए भावुक

O Romeo | O Romeo First look | O Romeo Teaser | O Romeo Trailer | O' Romeo Trailer Launch

Advertisment
Latest Stories