/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/mirzapur-the-film-2025-10-28-17-20-07.jpg)
Mirzapur: The Film: भारत की सुपरहिट सीरीज मिर्जापुर जिसने तीन सीजन के साथ दर्शकों का दिल जीता. अब फिल्म के रूप में पर्दे पर आने को तैयार है. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), अली फजल (Ali Fazal) और श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) स्टारर इस बहुप्रतीक्षित 'मिर्जापुर द फिल्म' (Mirzapur: The Film) की शूटिंग तेजी से आगे बढ़ रही है. हाल ही में मेकर्स ने बनारस शेड्यूल पूरा कर लिया है. अब टीम नवंबर की शुरुआत में मुंबई में अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू करेगी, जिससे फिल्म को लेकर फैंस में उत्साह चरम पर है.
पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर 'Mirzapur The Film' का टीजर आउट
पंकज त्रिपाठी ने 'मिर्जापुर द फिल्म' के बनारस शेड्यूल को लेकर कही ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/pankaj-tripathi-2025-10-28-17-17-12.jpg)
वहीं बनारस लौटने के बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने शेयर किया, “जब भी मैं बनारस आता हूं. मुझे अपनेपन का गहरा एहसास होता है. इस शहर की अपनी एक लय है. यह आध्यात्मिक, असली और ज़िंदादिल है. यहां मिर्जापुर: द फिल्म की शूटिंग करते हुए मुझे याद आया कि यह दुनिया हम सभी को इतनी असली क्यों लगती है. कालीन भैया का जन्म यहीं हुआ था, और जब भी मैं उनका किरदार निभाता हूं तो ऐसा लगता है जैसे मैं एक पुराने चैप्टर को नए मतलब के साथ फिर से जी रहा हूं. यहां के लोगों का प्यार और उत्सुकता हमेशा इस अनुभव को खास बना देती है”.
'बनारस का शेड्यूल एनर्जी से भरा था'- अली फजल
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/mirzapur-the-film-2025-10-28-17-17-11.jpg)
वही अली फजल ने फिल्म की शूटिंग पूरी करने होने पर कहा, “बनारस में एक अलग ही तरह का पागलपन है. वह पागलपन गुड्डू की यात्रा का भी एक बड़ा हिस्सा है. यहां वापस आकर पुरानी यादें ताज़ा हो गईं और साथ ही सब कुछ नया भी लगा. हम इन किरदारों के साथ सालों से जी रहे हैं, लेकिन हर नई कहानी एक नई चुनौती लेकर आती है. यह शेड्यूल एनर्जी, इमोशन और फैंस के बहुत सारे प्यार से भरा हुआ था, जो हमें फ़िल्म करते देखने के लिए हर कोने में मौजूद थे. यह देखना प्रेरणादायक है कि मिर्जापुर अलग-अलग पीढ़ियों के लोगों से कितनी गहराई से जुड़ा हुआ है”.
Satish Shah Death Cause: किडनी की समस्या से नहीं बल्कि हार्ट अटैक की वजह से हुआ सतीश शाह का निधन
साल 2026 में रिलीज होगी फिल्म
पुनीत कृष्णा द्वारा निर्मित और गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित, मिर्जापुर फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है. इसमें पंकज (कालीन भैया), अली फजल (गुड्डू पंडित) और दिव्येंदु (मुन्ना) की वापसी होगी, साथ ही अभिषेक बनर्जी भी होंगे, जो सीरीज में कंपाउंडर की भूमिका निभा रहे हैं. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह फिल्म भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम सदस्यों के लिए रिलीज के आठ सप्ताह बाद स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. क्राइम थ्रिलर एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन है. पहला सीजन नवंबर 2018 में और दूसरा सीजन अक्टूबर 2020 में रिलीज हुआ था. शो का तीसरा सीजन जुलाई 2024 में रिलीज हुआ था.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. "Mirzapur: The Film" क्या है?
"मिर्जापुर: द फिल्म" सुपरहिट वेब सीरीज़ मिर्जापुर पर आधारित एक फीचर फिल्म है, जिसमें दर्शकों को कालीन भैया, गुड्डू पंडित और बाकी किरदारों की कहानी का नया अध्याय देखने को मिलेगा.
Q2. फिल्म में कौन-कौन नजर आने वाले हैं?
फिल्म में पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फज़ल (गुड्डू पंडित), श्वेता त्रिपाठी (गोलू गुप्ता), राजेश तैलंग, और विजय वर्मा जैसे प्रमुख कलाकार अपने किरदारों में लौट रहे हैं.
Q3. "Mirzapur: The Film" की कहानी क्या होगी?
फिल्म की कहानी मिर्जापुर 2 की घटनाओं के बाद आगे बढ़ेगी, जहां गुड्डू और गोलू सत्ता की नई लड़ाई लड़ते नज़र आएंगे, जबकि कालीन भैया अपनी ताकत वापस पाने की कोशिश करेंगे.
Q4. इस फिल्म का निर्देशन कौन कर रहा है?
“मिर्जापुर: द फिल्म” का निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई कर रहे हैं, जिन्होंने वेब सीरीज़ के पिछले सीजन भी डायरेक्ट किए थे.
Q5. क्या "Mirzapur: The Film" थिएटर्स में रिलीज़ होगी या ओटीटी पर?
फिल्म को पहले थिएटर में रिलीज़ किए जाने की योजना है, जिसके बाद इसे Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जाएगा.
Tags : manoj bajpayee mirzapur 3 | mirzapur 3 | Mirzapur 3 Release date
Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय ने ‘रामायण’ की फीस डोनेट करने का किया खुलासा
9 years of Ae Dil Hai Mushkil: करण जौहर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' के 9 साल पूरे होने का मनाया जश्न
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)